Live
MSME For Bharat Live: संपन्न हुआ एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव, उद्यमियों की समस्याओं पर हुई चर्चा
{"_id":"68c9018d32916750c90ec134","slug":"msme-for-bharat-live-updates-manthan-organized-in-panipat-haryana-transport-minister-anil-vij-news-in-hindi-2025-09-16","type":"live","status":"publish","title_hn":"MSME For Bharat Live: संपन्न हुआ एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव, उद्यमियों की समस्याओं पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:42 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
MSME For Bharat Live News in Hindi: अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत-क्षेत्रीय कॉन्क्लेव आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के सभागार में संपन्न हो गया। कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में हरियाणा के ऊर्जा, श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने शिरकत की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत कार्यक्रम में शिरकत की और उद्यमियों की समस्याओं को सुना।

पानीपत में एमएसएमई कॉन्क्लेव
- फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
01:40 PM, 16-Sep-2025

कॉन्क्लेव में पहुंचे उद्यमी
- फोटो : अमर उजाला
एक उद्यमी ने ऑनलाइन-ऑफलाइन बिजनेस पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि सामान बेचने में लॉजिस्टिक्स सपोर्ट सबसे जरूरी है। यह सुनिश्चित करता है कि सामान किस तरह उपभोक्ता तक पहुंचे। इसमें ऑनलाइन ट्रैकिंग और सुरक्षित पेमेंट महत्वपूर्ण हैं। लॉजिस्टिक्स सपोर्ट बिजनेस का मूल मंत्र है।
01:05 PM, 16-Sep-2025
जीएसटी में दी गई छूट से एमएसएमई को होगा फायदा
श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में दी गई छूट से उद्योगों की वृद्धि होगी। जीएसटी छूट से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे नए कारखाने खुलेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसका सबसे अधिक लाभ एमएसएमई को होगा, जिससे वैश्विक कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
12:53 PM, 16-Sep-2025
पीएम मोदी ने देखा विकसित भारत का सपना
मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारत तेजी से विकसित भारत की ओर अग्रसर है। पहले किसी प्रधानमंत्री ने इस दिशा में नहीं सोचा। हम अभी विकासशील देशों की श्रेणी में हैं। विकसित भारत बनने में एमएसएमई का बड़ा योगदान होगा। देश में करीब चार करोड़ एमएसएमई रजिस्टर्ड हैं।
12:48 PM, 16-Sep-2025
मंत्री अनिल विज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत की शिरकत
एमएसएमई फॉर भारत मंथन का पानीपत में आयोजन शुरू हो गया है जिसमें मंत्री अनिल विज वीडियो कॉफ्रेंसिंग में शिरकत की। वह कैबिनेट बैठक के चलते कॉन्क्लेव में व्यक्तिगत तौर पर शामिल नहीं हो सके।
11:35 AM, 16-Sep-2025
MSME For Bharat Live: संपन्न हुआ एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव, उद्यमियों की समस्याओं पर हुई चर्चा
औद्योगिक नगरी पानीपत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की चुनौतियों, संभावनाओं के लिए अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत-क्षेत्रीय कॉन्क्लेव आज आर्य पीजी कॉलेज के सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। इसमें उद्योग जगत की हस्तियां, अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में सेक्टर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बातचीत होगी और समाधान तलाशेंगे।अमर उजाला द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए एमएसएमई फॉर भारत की शुरुआत की है। पहले चरण में अमर उजाला भारत के लिए एमएसएमई भारत के विकास इंजनों को सशक्त बनाने के लिए 26 शहरों में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव किए जाएंगे। इस क्रम में रोहतक, बहादुरगढ़ और पंचकूला में भी एमएसएमई मंथन कॉन्क्लेव होंगे। कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में मुख्यातिथि ऊर्जा, श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज होंगे। उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज बतौर विशिष्ट अतिथि होंगे।