{"_id":"68c934ff6ad2cae730079d2a","slug":"post-office-job-fraud-70-thousand-rupees-fraud-janjgir-police-arrested-absconding-accused-after-10-years-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"पोस्ट ऑफिस में नौकरी का झांसा: 70 हजार रुपए की ठगी, जांजगीर पुलिस ने 10 साल बाद फरार आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पोस्ट ऑफिस में नौकरी का झांसा: 70 हजार रुपए की ठगी, जांजगीर पुलिस ने 10 साल बाद फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर-चांपा
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 16 Sep 2025 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर चांपा जिले में पोस्ट ऑफिस में बाबू की पद पर नौकरी लगने के नाम पर कांति विश्वास से 70 हजार रुपए की ठगी कर 10 साल से फरार आरोपी धनिश डेनियल 50 वर्ष को उसके निवास अकलतरा से जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जांजगीर चांपा जिले में पोस्ट ऑफिस में बाबू की पद पर नौकरी लगने के नाम पर कांति विश्वास से 70 हजार रुपए की ठगी कर 10 साल से फरार आरोपी धनिश डेनियल 50 वर्ष को उसके निवास अकलतरा से जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में एक आरोपी दीपक ताण्डी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

Trending Videos
थाना प्रभारी मणिकांत पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता कांति विश्वास ने 28 फरवरी 2016 को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 20 अप्रैल 2015 को पोस्ट ऑफिस में बाबू के पद पर नौकरी लगने का झांसा देकर आरोपी दीपक ताण्डी,धनिश डेनियल ने मंत्रालय में अच्छी पकड़ा होने की बात कही और 70 हजार रुपए नौकरी लगने के नाम पर ले लिए,उसके कुछ महा बाद जब नौकरी नहीं लगी तो मेरे द्वारा पैसा वापस मांगने पर गोल मोल जवाब देना और ठगी होने की एहसास होने पर ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिए गया था। जिसमें आरोपी दीपक ताण्डी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वही दूसरा आरोपी धनिश डेनियल जोकि घटना दिनांक से लगातार 10 साल से फरार चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी धनिश डेनियल जोकि अपने निवास अकलतरा में होने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी धनिश डेनियल को पकड़ा गया। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नौकरी लगने की नाम पर ठगी की बात स्वीकार की उसके कब्जे से 1 हजार रुपए बरामद कर जब्त किया गया। जिसे धारा 420,34 ipc के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।