सब्सक्राइब करें

Live

MSME For Bharat Live: एमडीयू के कुलपति बोले- एमएसएमई से गांव में बढ़ेगा रोजगार, अमर उजाला की सराहनीय पहल

अमर उजाला डेस्क रिपोर्ट Published by: शाहिल शर्मा Updated Thu, 18 Sep 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

MSME For Bharat Live News in Hindi: फास्टनर उद्योग में वैश्विक मानचित्र पर पहचान बना चुके रोहतक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की चुनौतियों और संभावनाओं पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के राधाकृष्णन सभागार में मंथन चल रहा है। हमारे साथ जानें पल-पल का अपडेट...

MSME For Bharat, MSME For Bharat Live, MSME, MSME News, Msme for bharat manthan, Mod and Supplies Rajesh Nagar
प्रो. राजबीर सिंह, एमडीयू के कुलपति - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन

लाइव अपडेट

01:18 PM, 18-Sep-2025

एमएसएमई से ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगा रोजगार 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन पर गहन चिंतन व्यक्त किया। उन्होंने कहा आज भी भारत की 65 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में बसी हुई है। ऐसे में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) से ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगा।  यह बयान न केवल भारत की जनसांख्यिकीय वास्तविकता को रेखांकित करता है, बल्कि ग्रामीण विकास के लिए उद्यमिता को एक प्रमुख उपकरण के रूप में स्थापित करता है। उन्होंने अमर उजाला का एमएसएमई मंथन कार्यक्रम के लिए धन्यावाद किया। 

12:24 PM, 18-Sep-2025
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर हरियाणा सरकार कर रही काम 

हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित अग्रवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। अग्रवाल ने अपने संबोधन में हरियाणा सरकार के 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पहल पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार पिछले पांच वर्षों से इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्यरत है, जिसमें उद्योगों को करोड़ों रुपये के प्रोत्साहन (इंसेंटिव) वितरित किए गए हैं। इन प्रयासों के तहत एक मजबूत इको-सिस्टम का निर्माण किया गया है, जो स्टार्टअप्स, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम), बड़े उद्योगों और निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।

12:00 PM, 18-Sep-2025

एमएसएमई से देश का विकास पीएम मोदी की सोच

एमएसएमई डायरेक्ट कपिल मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) देश की आर्थिक प्रगति का आधार बन सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि एमएसएमई क्षेत्र न केवल रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, बल्कि यह नवाचार, उद्यमिता और समावेशी विकास को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान देता है। मित्तल ने बताया कि सरकार की नीतियां और योजनाएं, जैसे कि आत्मनिर्भर भारत अभियान, एमएसएमई को सशक्त बनाने और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।

11:46 AM, 18-Sep-2025
हम विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर

मुख्य अतिथि राजेश नागर ने कहा आज भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। विश्व में भारत का नाम हो रहा है। भारत में हाईवे, एयरपोर्ट और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है। हम जल्द ही विकासशील से विकसित राष्ट्र की सपने की ओर अग्रसर हो रहे हैं।   राज्यमंत्री राजेश नागर ने निमंत्रण के लिए अमर उजाला समूह का धन्यवाद किया। 

11:30 AM, 18-Sep-2025
दीप प्रज्ज्वलन कर शुरू हुआ कार्यक्रम 

अमर उजाला की ओर से एमएसएमई फॉर भारत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। खाद्य एवं आपूर्ती राज्य मंत्री राजेश नागर ने दीप प्रज्ज्वलन किया। यहां एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राणबीर ढाका, पूर्व अध्यक्ष अजय बंसल व उद्यमी मौजूद रहे।

11:14 AM, 18-Sep-2025
थोड़ी देर में पहुंचेंगे मुख्य अतिथि 

एमएसएमई फॉर भारत मंथन कार्यक्रम में थोड़ी ही देर में हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर पहुंचने वाले हैं। कार्यक्रम में उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विशेषज्ञों की मौजूदगी में उद्यमियों को नई दिशा देने पर चर्चा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
10:55 AM, 18-Sep-2025

MSME For Bharat Live: एमडीयू के कुलपति बोले- एमएसएमई से गांव में बढ़ेगा रोजगार, अमर उजाला की सराहनीय पहल

अमर उजाला ने एमएसएमई क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और उन्हें प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से ‘एमएसएमई फॉर भारत’ पहल की शुरुआत की है। पहले चरण में देशभर के 26 शहरों में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रोहतक का यह कॉन्क्लेव आयोजित हो रहा है।

कॉन्क्लेव में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित अग्रवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। इनके साथ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, एमएसएमई मुख्यालय के डिप्टी डायरेक्टर कपिल मित्तल और उनकी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम, एचएसएसआईडीसी के महाप्रबंधक अशोक यादव भी विशिष्ट अतिथि रूप में मंच साझा करेंगे।

इसके अतिरिक्त, रोहतक आईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन एस.के. खटोड़, आईएमटी उद्योग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगेंद्र नांदल व उपाध्यक्ष जसमेर लाठर, एमएसएमई सेंटर के सीनियर मैनेजर नरेश कुमार जैन, एमडीयू इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर की डायरेक्टर प्रो. सोनिया, कान्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट प्रवीण गर्ग, हिसार से उद्यमी सुमित्रा, एफडीडीआई मुख्यालय के बिजनेस डेवलपमेंट एंड स्किलिंग प्रोजेक्ट प्रमुख प्रशांत कुमार सक्सेना, ग्रेटर हिसार चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक सदस्य नितिन गोयल और सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र गोयल, ट्रेश्योर कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज और सीजीएसटी विशेषज्ञ अशोक कुमार मित्तल समेत अन्य उद्योगपति व विशेषज्ञ भी एमएसएमई के भविष्य को लेकर अपनी राय रखेंगे। वहीं, एमडीयू में अर्थशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ. राजेश कुमार, उद्यमी महेश महावर व कपिल कौशिक विशेष रूप से समन्वय करेंगे।

कॉन्क्लेव में रोहतक के अलावा बहादुरगढ़, हिसार, सोनीपत और रेवाड़ी से भी उद्यमियों की भागीदारी होगी। कार्यक्रम चार सत्रों में विभाजित किया गया है। उद्घाटन सत्र के बाद दो सत्र पैनल डिस्कशन के होंगे। पहले पैनल का विषय ‘कल के एमएसएमई’ और दूसरे पैनल का विषय ‘स्थानीय चुनौतियां और अवसर’ रहेगा। अंतिम सत्र में विशेषज्ञ विचार साझा करेंगे और भविष्य की राह दिखाएंगे।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed