सब्सक्राइब करें

UP: बरेली में 10 सितंबर को ही आ गए थे चार शूटर, होटलों में ठहरे; एनकाउंटर के बाद चौंकाने वाला खुलासा

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 18 Sep 2025 01:51 PM IST
सार

अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को फायरिंग करने वाले शूटर दो दिन पहले ही शहर में आ गए थे। इनके साथ दो और बदमाश थे, जिन्होंने 11 सितंबर को फायरिंग की थी। ये चारों शहर के दो होटलों में रुके थे। एसएसपी ने वारदात के दो दिन बाद भी चारों शूटरों की कुंडली निकलवा ली थी। 

विज्ञापन
Disha Patani house Firing four shooters had arrived in Bareilly on 10 September
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने के आरोपी - फोटो : अमर उजाला

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में दो शूटरों की मुठभेड़ में मौत के बाद चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। अब बरेली पुलिस की पड़ताल से पता लगा है कि चारों शूटर दस सितंबर को ही शहर में आ गए थे। इनमें मुख्य शूटर रविंद्र पुराने रोडवेज के पास तो बाकी तीनों बरेली जंक्शन के पास होटल में रुके थे। चारों ने पहले रेकी की थी। इसके बाद फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को होटलों में लगाई फर्जी आईडी से आठ बदमाशों के होने का प्रमाण मिला, फिर पता लगा कि चार ही लोग अलग नाम व पहचान के साथ ठहरे थे। 

loader


यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला: लाल जूतों ने ट्रेस कराया हेकड़ रविंद्र...हर समय खुला रखा चेहरा, यहां की चूक

Disha Patani house Firing four shooters had arrived in Bareilly on 10 September
आरोपी रविंद्र - फोटो : वीडियो ग्रैब

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने अपनी टीम लगाकर घटना के दो दिन बाद ही संबंधित होटल की सीसीटीवी फुटेज निकलवा ली। इसके अलावा रास्तों के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास आ गई। करीब ढाई हजार सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस ने चिन्हित कर लिया कि बदमाश कौन थे और कहां से आए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Disha Patani house Firing four shooters had arrived in Bareilly on 10 September
होटल में जाता आरोपी रविंद्र - फोटो : वीडियो ग्रैब

कई फुटेज में बेखौफ टहल रहे चार बदमाश बिल्कुल साफ नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनकी मौजूदा लोकेशन ट्रेस करने का काम एसटीएफ ने किया। इसके बाद यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में शूटर रविंद्र और अरुण को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बागपत जिले के दोनों बदमाश अभी फरार हैं, पुलिस उनको ट्रेस कर रही है।

Disha Patani house Firing four shooters had arrived in Bareilly on 10 September
दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई - फोटो : अमर उजाला
दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई 
गाजियाबाद में मुठभेड़ में दो बदमाशों के मारे जाने के बाद चौपुला के पास स्थित बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा व्यवस्था बुधवार की रात पुलिस की ओर से और कड़ी कर दी गई। घर और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील नजर आया। कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर लोहे का गेट लग गया है। 
विज्ञापन
Disha Patani house Firing four shooters had arrived in Bareilly on 10 September
सीसीटीवी फुटेज में दिखे थे हमलावर - फोटो : वीडियो ग्रैब

11 सितंबर को इन शूटरों ने की थी फायरिंग 
एसएसपी ने बताया कि पहले दिन 11 सितंबर की सुबह सुपर स्पलेंडर बाइक से आए बागपत के लोहड्डा गांव निवासी नकुल ने फायरिंग की, जबकि बाइक को बागपत के ही वाजिदपुर निवासी विजय तोमर चला रहा था। एसएसपी ने दो दिन बाद ही इन्हें ट्रेस कर इनके नाम विवेचना में खोल दिए थे। पुलिस टीम ने नकुल व विजय को भी ट्रेस कर लिया है, जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed