बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में दो शूटरों की मुठभेड़ में मौत के बाद चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। अब बरेली पुलिस की पड़ताल से पता लगा है कि चारों शूटर दस सितंबर को ही शहर में आ गए थे। इनमें मुख्य शूटर रविंद्र पुराने रोडवेज के पास तो बाकी तीनों बरेली जंक्शन के पास होटल में रुके थे। चारों ने पहले रेकी की थी। इसके बाद फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को होटलों में लगाई फर्जी आईडी से आठ बदमाशों के होने का प्रमाण मिला, फिर पता लगा कि चार ही लोग अलग नाम व पहचान के साथ ठहरे थे।
यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला: लाल जूतों ने ट्रेस कराया हेकड़ रविंद्र...हर समय खुला रखा चेहरा, यहां की चूक
2 of 7
आरोपी रविंद्र
- फोटो : वीडियो ग्रैब
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने अपनी टीम लगाकर घटना के दो दिन बाद ही संबंधित होटल की सीसीटीवी फुटेज निकलवा ली। इसके अलावा रास्तों के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास आ गई। करीब ढाई हजार सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस ने चिन्हित कर लिया कि बदमाश कौन थे और कहां से आए थे।
3 of 7
होटल में जाता आरोपी रविंद्र
- फोटो : वीडियो ग्रैब
कई फुटेज में बेखौफ टहल रहे चार बदमाश बिल्कुल साफ नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनकी मौजूदा लोकेशन ट्रेस करने का काम एसटीएफ ने किया। इसके बाद यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में शूटर रविंद्र और अरुण को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बागपत जिले के दोनों बदमाश अभी फरार हैं, पुलिस उनको ट्रेस कर रही है।
4 of 7
दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
- फोटो : अमर उजाला
दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
गाजियाबाद में मुठभेड़ में दो बदमाशों के मारे जाने के बाद चौपुला के पास स्थित बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा व्यवस्था बुधवार की रात पुलिस की ओर से और कड़ी कर दी गई। घर और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील नजर आया। कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर लोहे का गेट लग गया है।
5 of 7
सीसीटीवी फुटेज में दिखे थे हमलावर
- फोटो : वीडियो ग्रैब
11 सितंबर को इन शूटरों ने की थी फायरिंग
एसएसपी ने बताया कि पहले दिन 11 सितंबर की सुबह सुपर स्पलेंडर बाइक से आए बागपत के लोहड्डा गांव निवासी नकुल ने फायरिंग की, जबकि बाइक को बागपत के ही वाजिदपुर निवासी विजय तोमर चला रहा था। एसएसपी ने दो दिन बाद ही इन्हें ट्रेस कर इनके नाम विवेचना में खोल दिए थे। पुलिस टीम ने नकुल व विजय को भी ट्रेस कर लिया है, जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।