Ahmedabad Plane Crash Live: विमान AI171 का मिला ब्लैक बॉक्स; विजय रूपाणी के परिजनों से मिले गौतम अदाणी
Ahmedabad Plane Crash Live News Updates in Hindi: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसा हुआ है। मेघाणीनगर में एयरपोर्ट के पास 242 यात्रियों वाली एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश हुई है। अहमदाबाद में क्रैश हुई एअर इंडिया फ्लाइट को लेकर अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में पढ़िए पल-पल की अपडेट्स
यह भी पढ़ें - सीट 11A: '10 सेकंड के लिए ऐसा लगा, जैसे प्लेन फंस गया है, फिर रफ्तार बढ़ी और...' इकलौते बचे यात्री की आपबीती
यह भी पढ़ें - Ahmedabad Plane Crash: हॉस्टल के डाइनिंग एरिया से टकराया एयर इंडिया का विमान, कई मेडिकल छात्रों की मौत की खबर
लाइव अपडेट
गुजरात के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का दौरा किया। जहां एअर इंडिया के विमान हादसे के बाद घायलों को भर्ती कराया गया है।
VIDEO | Air India plane crash: Gujarat Minister Jagdish Vishwakarma (@MLAJagdish) visits Civil Hospital in Ahmedabad.#Ahmedabadplanecrash
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/0yHWGZCXxH
अदाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अदाणी गुजरात के पूर्व मुख्यंमत्री विजय रूपाणी के आवास पर पहुंचे, जिनकी कल अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
#WATCH गांधीनगर: अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी गुजरात के पूर्व मुख्यंमत्री विजय रूपाणी के आवास पर पहुंचे, जिनकी कल अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। pic.twitter.com/GJTIxpRJhG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
#WATCH गांधीनगर: अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी गुजरात के पूर्व मुख्यंमत्री विजय रूपाणी के आवास से रवाना हुए, जिनकी कल अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। https://t.co/InNm2bdrMk pic.twitter.com/YQoDugD7cz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के मित्र बोनिफेसियो मुर्ज़ेलो ने कहा, 'मैं क्लाइव को बहुत अच्छी तरह से जानता था, और मैं उसके परिवार को भी जानता था क्योंकि उसके पिता और मैं साथ काम करते थे। परिवार बहुत ही सभ्य है, और यह बहुत दुखद खबर है। (क्लाइव) का स्वभाव बहुत अच्छा था, वह बहुत शांत था।'
VIDEO | Here's what Bonifacio Murzello, friend of First Officer Clive Kundar, said on Ahmedabad plane crash:
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2025
"I knew Clive very well, and I knew his family because his father and I used to work together. The family is very decent, and this is a very sad news. (Clive) had a very… pic.twitter.com/Upe61kmH1N
विमानन नियामक डीजीसीए ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की सुरक्षा जांच बढ़ाने का आदेश दिया है।
एयर इंडिया और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर कहा है कि- हम विमान दुर्घटना पर अपनी बातचीत में पारदर्शी रहेंगे।
अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए लंदन जाने वाले बोइंग 787-8 विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया। बता दें कि, एएआईबी विमान हादसे की जांच कर रहा है।
Black box of London-bound Boeing 787-8 aircraft that crashed shortly after takeoff from Ahmedabad airport recovered: AAIB
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2025
#WATCH | #AirIndiaFlightCrash | The wreckage of the ill-fated London-bound Air India flight on the rooftop of the doctors' hostel in Ahmedabad. Efforts are underway to move the wreckage.
— ANI (@ANI) June 13, 2025
Of the 242 people onboard the plane, 241 people, including the crew members, died in the… pic.twitter.com/f8D2pIpqIC
लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान के दुर्घटना स्थल पर विमान का टूटा हुआ पिछला हिस्सा और विमान का एम्पेनेज व बी.जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल की जली हुई इमारत दिखाई दे रही है।
#WATCH | #AirIndiaPlaneCrash | Visuals from the London-bound Air India flight's crash site show the broken tail end, the empennage, of the aircraft and the charred building of BJ Medical College's doctors' hostel. pic.twitter.com/qekYh6jc4e
— ANI (@ANI) June 13, 2025
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया। बता दें कि, एक दिन पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट से 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर को लेकर उड़ान भरने के कुछ मिनट ही बाद एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 क्रैश हो गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 में 241 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दुर्घटनास्थल पर 24 अन्य लोग भी हादसे के शिकार हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने शुक्रवार को अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया। टीम के साथ अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भी थे। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि AI171 विमान के दुर्घटना में केवल एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। AAIB भारतीय हवाई क्षेत्र में परिचालन करने वाले विमानों से जुड़ी सुरक्षा घटनाओं को दुर्घटनाओं और गंभीर घटनाओं में वर्गीकृत करने के लिए जिम्मेदार है।
Prime Minister Narendra Modi met the family of former Gujarat CM Vijay Rupani and offered his condolences. The former CM died in the #AirIndiaFlightCrash that occurred in Ahmedabad yesterday.
— ANI (@ANI) June 13, 2025
(Pic: PM Narendra Modi/X) pic.twitter.com/7xZBE17Mxl
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति संवेदना व्यक्त की। अपने संदेश में शी ने दुख जताया। उन्होंने चीनी सरकार और लोगों की ओर से जानमाल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की। घायलों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा। चीनी राष्ट्रपति शी ने ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय को भी शोक संदेश भेजकर विमान दुर्घटना में मारे गए ब्रिटिश लोगों के प्रति दुख और शोक व्यक्त किया।