Parliament Budget Session: लोकसभा से अप्रवासन विधेयक पारित, राज्यसभा ने चर्चा के बाद वित्त विधेयक 2025 लौटाया
Parliament Budget Session 2025 Updates: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है। संसद सत्र के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला है। गुरुवार को लोकसभा से अप्रवासन विधेयक 2025 पारित कर दिया गया है। वहीं राज्यसभा ने चर्चा के बाद वित्त विधेयक 2025 को लोकसभा को लौटा दिया है।
लाइव अपडेट
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित।#RajyaSabha की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित.#BudgetSession2025 pic.twitter.com/S1mN3CuOKF
— SansadTV (@sansad_tv) March 27, 2025
लोकसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण प्रसाद टेनेटी ने गुरुवार को सदस्यों से सदन के अंदर फोटो या वीडियो न लेने को कहा। बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए सदस्यों से अपेक्षित प्रक्रिया के नियमों के अनुरूप आचरण करने को कहा। एक्स पर एक पोस्ट में, भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सुझाव दिया कि अध्यक्ष की टिप्पणी कुछ दिनों पहले कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी की तरफ से अपनी बहन और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के गालों को प्यार से सहलाने के कारण हुई थी।
गुरुवार को, जब शून्यकाल की चर्चा चल रही थी और कांग्रेस सांसद शिवाजी कलगे लोकसभा में महाराष्ट्र से संबंधित एक मुद्दा उठा रहे थे, तब टेनेटी ने सदस्यों से सदन के अंदर फोटो या वीडियो न लेने को कहा। कलगे को बीच में रोकते हुए टेनेटी ने एक सदस्य से सदन के अंदर फोटो या वीडियो न लेने का अनुरोध किया। टेनेटी ने किसी भी सदस्य का नाम लिए बिना कहा, 'कृपया कक्ष के अंदर फोटो या वीडियो न लें।'
राजस्थान के दो भाजपा सांसदों ने लोकसभा में सपा सांसद की मेवाड़ के पूर्व शासक राणा सांगा पर कथित टिप्पणी पर विवाद उठाया और ऐसे बयानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में अपनी टिप्पणी पर विवाद खड़ा कर दिया कि राजपूत राजा राणा सांगा 16वीं शताब्दी में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को आमंत्रित करने के लिए देशद्रोही थे। राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे।
राजसमंद लोकसभा सदस्य महिमा कुमारी मेवाड़ और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने निचले सदन में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया। महिमा कुमारी ने कहा कि राज्यसभा सदस्य ने शक्तिशाली योद्धा राणा सांगा के बारे में बहुत ही घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने युद्ध में इब्राहिम लोदी को दो बार और बाबर को एक बार हराया था। उन्होंने कहा कि राणा सांगा युद्ध में लड़ते हुए शहीद हुए और उनके शरीर पर अस्सी घाव थे। उन्होंने कहा, 'जिसके मन में जो आता है, वह कह देता है। ऐतिहासिक शख्सियतों का नाम लेकर बिना जानकारी के कुछ नहीं कहना चाहिए और ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।' महिमा कुमारी ने कहा, 'कुछ लोग मुझसे कह रहे हैं कि इस मामले में लोगों ने कानून अपने हाथ में ले लिया है। अगर पहले कार्रवाई की गई होती तो ऐसी स्थिति नहीं आती।'
राज्यसभा ने वित्त विधेयक लोकसभा को लौटाया
राज्यसभा ने वित्त विधेयक लोकसभा को लौटाया; संसद ने वित्त वर्ष 2026 के बजट की कवायद पूरी की।#RajyaSabha में चर्चा के बाद वित्त विधेयक 2025 लोक सभा को लौटा दिया गया. #BudgetSession2025@nsitharaman @FinMinIndia pic.twitter.com/jt4HFjca8w
— SansadTV (@sansad_tv) March 27, 2025
अमित शाह का कांग्रेस और टीएमसी पर हमला
लोकसभा में आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'बांग्लादेशी घुसपैठिए हों या रोहिंग्या, पहले वे असम के रास्ते भारत में प्रवेश करते थे जब कांग्रेस सत्ता में थी। अब वे पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते हैं जहां टीएमसी सत्ता में है। उन्हें आधार कार्ड, नागरिकता कौन जारी करता है?... पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों के पास 24 परगना जिले के आधार कार्ड हैं। आप (टीएमसी) आधार कार्ड जारी करते हैं और वे वोटर कार्ड लेकर दिल्ली आते हैं... 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और हम इसे खत्म कर देंगे'।#WATCH | Delhi | Replying in the Lok Sabha on the Immigration and Foreigners Bill, 2025, Union Home Minister Amit Shah says, "Whether Bangladeshi infiltrators or Rohingyas, earlier they used to enter India through Assam when Congress was in power. Now they enter India through… pic.twitter.com/pGAfxod7Et
— ANI (@ANI) March 27, 2025
राहुल गांधी पर अमित शाह का तंज
लोकसभा में आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'जब से राहुल गांधी इंडी गठबंधन के नेता बने हैं, तब से वे सरकार के अधिकृत डेटा की जगह एनजीओ की तरफ से जारी किए गए डेटा को ही देखते हैं। कभी-कभी, वे एनजीओ की तरफ से लिखे गए भाषण भी पढ़ते हैं'।#WATCH | Delhi | Replying in the Lok Sabha on the Immigration and Foreigners Bill, 2025, Union Home Minister Amit Shah says, "...Since Rahul Gandhi has become a leader of the INDI alliance, he looks for the data issued by NGOs apart from the government. Sometimes, he reads… pic.twitter.com/c483U2YDKo
— ANI (@ANI) March 27, 2025
राज्यसभा में वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा
राज्यसभा में वित्त मंंत्री निर्मला सीतारमण वित्त विधेयक 2025 पर जवाब दे रहीं हैं।#RajyaSabha में वित्त विधेयक 2025 पर हुई चर्चा का जवाब दे रही हैं वित्त मंत्री @nsitharamanoffc @FinMinIndia
— SansadTV (@sansad_tv) March 27, 2025
Watch Live: https://t.co/sY66qwAsLd pic.twitter.com/OFSYvT0FNw
कल तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हुई। आज सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, इस दौरान इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पारित किया गया।#LokSabha की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित.#BudgetSession2025 pic.twitter.com/QjWJyBI3zQ
— SansadTV (@sansad_tv) March 27, 2025
लोकसभा से अप्रवासन और विदेशियों विषयक विधेयक पास
लोक सभा में अप्रवासन और विदेशियों विषयक विधेयक 2025 ध्वनिमत से पास कर दिया गया।लोक सभा में आप्रवासन और विदेशियों विषयक विधेयक 2025 ध्वनिमत से पास कर दिया गया.@HMOIndia @AmitShah pic.twitter.com/3kFNElKi99
— SansadTV (@sansad_tv) March 27, 2025
'अपना धर्म और परिवार बचाने के लिए आने वाले शरणार्थी'
लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह, जो अपना धर्म बचाने के लिए, परिवार को बचाने के लिए यहां आए हैं वो शरणार्थी हैं, घुसपैठिए नहीं हैं।#BudgetSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) March 27, 2025
इमिग्रेशन कोई आइसोलेटेड मुद्दा नहीं है. देश की सीमा में कौन आता है, कब आता है, कितनी अवधि तक आता है और किस उद्देश्य से आता है, यह जानने का अधिकार देश की सुरक्षा के लिए बहुत जरुरी हैः गृह मंत्री @AmitShah
@HMOIndia pic.twitter.com/SgVUieDs9O
जो अपना धर्म बचाने के लिए, परिवार को बचाने के लिए यहां आए हैं वो शरणार्थी हैं, घुसपैठिए नहीं हैंः गृह मंत्री @AmitShah #BudgetSession2025 pic.twitter.com/HYPfExQQRF
— SansadTV (@sansad_tv) March 27, 2025