PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी ने गांधीनगर में मेट्रो के फेज-2 के बचे हिस्से का किया उद्घाटन, पल-पल की अपडेट
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया। इस शौर्य यात्रा का आयोजन उन असंख्य वीरों को सम्मान देने के लिए किया गया है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। इस यात्रा में 108 घोड़ों की प्रतीकात्मक सवारी शामिल है, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक मानी जाती है। जानिए कार्यक्रम से जुड़े तमाम अपडेट्स...
लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने किया गांधीनगर में मेट्रो सेवा के चरण-2 के बचे हुए हिस्से का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो के चरण-2 के बचे हुए हिस्से का उद्घाटन किया। इससे अहमदाबाद और गांधीनगर शहरों के बीच एक अहम परिवहन लिंक पूरा हो गया। बाकी का हिस्सा गांधीनगर के सेक्टर 10ए को महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर से जोड़ता है।
गुजरात सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, पीएम मोदी ने रविवार शाम को गांधीनगर के महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। इससे राज्य की राजधानी में इन दोनों स्टेशनों के बीच सेवा का उद्घाटन हुआ। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने सितंबर 2024 में दोनों शहरों को जोड़ने वाली मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया था।
गुजरात का निवेश सिर्फ राज्य नहीं, पूरे देश और विदेश की अर्थव्यवस्था में योगदान देता है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे लंबे समय से निवेश को लेकर यह संदेश दे रहे हैं, जो भी निवेश आप करेंगे, वह गुजरात और पूरे देश के विकास में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि अगर आप निवेश करने में देरी करेंगे, तो मुझे दोष मत देना। पीएम मोदी ने एक उदाहरण भी साझा किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में रवांडा के हाइ कमिश्नर ने बताया कि उन्होंने रवांडा में 200 गायें भेंट कीं। ये सभी हमारी गिर गायें थीं। ये गायें रवांडा की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए दी गईं। नियम के अनुसार, पहली बछिया वापस भारत को दी जाती है, और फिर बाकी गायें अन्य परिवारों को दी जाती हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि यह 200 गायों की पहल अब हजारों परिवारों तक पहुंच चुकी है और इससे रवांडा की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बहुत ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ में हर निवेश इसी तरह का सकारात्मक असर पैदा करता है, स्थानीय विकास के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी लाभ पहुंचता है।
गुजरात अब सिर्फ निवेश नहीं, वैश्विक विकास का मंच बन गया- पीएम मोदी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन को लेकर भी अहम बातें कही। उन्होंने कहा कि वे इस सम्मेलन से शुरू से जुड़े रहे हैं। शुरू में उनका उद्देश्य था कि दुनिया को गुजरात की संभावनाओं से परिचित कराया जाए, लोग यहां आएं, निवेश करें और इससे पूरे भारत को लाभ पहुंचे। साथ ही, वैश्विक निवेशकों को भी फायदा हो। उन्होंने कहा कि आज यह सम्मेलन सिर्फ निवेश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह वैश्विक विकास, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और साझेदारी का एक मजबूत मंच बन गया है। साल दर साल, इसमें वैश्विक साझेदारों की संख्या लगातार बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि अब इस मंच पर कॉरपोरेट समूह, सहकारी संस्थाएं, लघु-मध्यम उद्योग (MSME), स्टार्टअप्स, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संगठन, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान सभी मिलकर विचार-विमर्श करते हैं और गुजरात के विकास में हाथ मिलाकर काम करते हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले दो दशकों में वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन ने लगातार कुछ नया और खास किया है, जो इसे एक अंतरराष्ट्रीय और समावेशी मंच बनाता है।
GST से लेकर टैक्स कानून तक बड़े सुधार- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में देश में नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू किए गए हैं, जिनका अच्छा असर हर क्षेत्र में देखने को मिला है। इसके अलावा, भारत ने बीमा क्षेत्र में भी बड़े सुधार किए हैं, जिससे इस सेक्टर को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि करीब 60 साल बाद आयकर कानून को आधुनिक बनाया गया है, जिससे करोड़ों टैक्सदाताओं को फायदा हुआ है।
मजदूर और उद्योग, दोनों को फायदा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में ऐतिहासिक श्रम सुधार (लेबर रिफॉर्म्स) भी लागू किए गए हैं। इन सुधारों से न सिर्फ उद्योग जगत को फायदा हुआ है, बल्कि मजदूरों के हितों की भी रक्षा हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इन सुधारों के सहारे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में देश विकसित भारत के सपने को जरूर साकार करेगा।
'रिफॉर्म एक्सप्रेस’ से विकसित भारत की ओर तेज़ी से बढ़ रहा देश- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत तेजी से विकसित देश बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ की बहुत बड़ी भूमिका है। पीएम मोदी ने बताया कि रिफॉर्म एक्सप्रेस का मतलब है हर क्षेत्र में अगली पीढ़ी के सुधार (नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स)। इन सुधारों का असर देश की अर्थव्यवस्था और आम लोगों की जिंदगी पर साफ दिख रहा है।
युवाओं और उद्यमियों की अहम भूमिका- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति और उद्यमी सोच देश की सबसे बड़ी ताकत है। स्टार्टअप, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में तेजी से हो रहे काम की वजह से भारत वैश्विक स्तर पर मजबूत बन रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को एक भरोसेमंद आर्थिक शक्ति के रूप में देख रही है। आने वाले समय में भारत विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
निवेश और विकास पर जोर
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि सरकार ने व्यापार को आसान बनाने के लिए कई सुधार किए हैं, जिससे देश और विदेश के निवेशक भारत में निवेश करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने गुजरात की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य ने विकास और उद्योग के क्षेत्र में देश को नई दिशा दी है।
भारत तेजी से बन रहा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में कहा कि भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में मजबूत प्रगति की है, चाहे वह उद्योग हो, निवेश हो या रोजगार।
आज भी साजिशें जारी हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग अपने धर्म के प्रति सच्चे हैं, वे कभी भी कट्टरपंथी सोच का समर्थन नहीं कर सकते। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों ने हमेशा ऐसी सोच के सामने घुटने टेके हैं।पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत आजाद हुआ और सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया, तब भी उन्हें रोकने की कोशिशें की गईं। उन्होंने बताया कि 1951 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के सोमनाथ आने पर भी आपत्ति जताई गई थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी देश में ऐसी ताकतें मौजूद हैं, जो उस समय सोमनाथ के पुनर्निर्माण का विरोध कर रही थीं। उन्होंने चेतावनी दी कि आज तलवारों की जगह नए और गुप्त तरीकों से भारत के खिलाफ साजिशें की जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में देश को अधिक सतर्क रहने, खुद को मजबूत बनाने और एकजुट रहने की जरूरत है।