सब्सक्राइब करें

Jagannath Rath Yatra 2025 Live: भगवान जगन्नाथ का रथ पहुंचा गुंडीचा मंदिर, नौ दिवसीय वार्षिक प्रवास करेंगे शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,पुरी Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 28 Jun 2025 03:50 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Jagannath Rath Yatra Puri Live Updates : ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। 12 दिन चलने वाली रथ यात्रा का आज दूसरा दिन है। आज फिर से भगवान जगन्नाथ को मौसी के घर ले जाने के लिए रथ खींचे जा रहे हैं। यह भव्य यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाती है। जगन्नाथ रथ यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इसको लेकर देश विदेश से भक्त इन दिनों पुरी पहुंच रहे हैं।  12 दिन चलने वाली रथ यात्रा को लेकर भक्त उत्साहित हैं।  यहां पढ़िए जगन्नाथ रथ यात्रा के लाइव अपडेट्स...

Puri Jagannath Rath Yatra 2025 Live Updates Devotees Celebration, Wishes Photos Video News in Hindi
जगन्नाथ रथ यात्रा - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:46 PM, 28-Jun-2025
गौतम अदाणी ने कहा कि 'पहली बार महाकुंभ में हमने सेवा से साधना करने की कोशिश की। आज पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हमने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया है। यहां जो इंतजाम किए गए हैं, उसके लिए मैं ओडिशा सरकार, प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों सभी को धन्यवाद देता हूं।' अदाणी ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से मेरे पास सबकुछ है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि देश विकास करे और हम सभी का भविष्य उज्जवल रहे।
02:16 PM, 28-Jun-2025

गुंडीचा मंदिर पहुंची भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गुंडीचा मंदिर पहुंच चुकी है। जहां भगवान जगन्नाथ, भगवान बालभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान सुदर्शन गुंडीचा मंदिर में नौ दिवसीय वार्षिक प्रवास की शुरुआत करेंगे। राज्य के कानून मंत्री समेत कई गणमान्य लोगों ने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा। 
02:08 PM, 28-Jun-2025

मंदिर के लिए निकले गौतम अदाणी

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी श्री गुंडीचा मंदिर जाकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के लिए पुरी के होटल से निकल चुके हैं। 
 
 
12:39 PM, 28-Jun-2025

पूर्व सीएम ने लगाया खराब भीड़ प्रबंधन का आरोप

ओडिशा विधानसभा में नेता विपक्ष और पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने कल रथ यात्रा शुरू न हो पाने पर सरकार को घेरा। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन कल रथ यात्रा शुरू होने में जो देरी हुई और राज्य के सबसे पवित्र पर्व पर जो कुछ हुआ, उसे लेकर चिंता औऱ नाराजगी है। खराब भीड़ प्रबंधन के चलते सैंकड़ों लोग घायल हुए। हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि जो भी इस अफरा-तफरी के लिए जिम्मेदार लोग हैं, उन्हें माफ करें।'
11:27 AM, 28-Jun-2025

गौतम अदाणी भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में होंगे शामिल

भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार गौतम अदाणी भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पुरी पहुंचे हैं। अदाणी समूह पुरी धाम में प्रसाद सेवा कर रहा है। यह सेवा 26 जून से 8 जुलाई तक चलेगी।  
 
 
10:46 AM, 28-Jun-2025

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ओडिशा अग्निशमन सेवा विभाग के डीजी सुधांशु सारंगी ने बताया कि 'भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से सबकुछ सामान्य है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से सबकुछ अच्छा होगा। रथ बहुत भारी है और इसे खींचने के लिए काफी ताकत चाहिए। हम जानते हैं कि भक्तों की भगवान जगन्नाथ के लिए क्या भावनाएं हैं, लेकिन रथ खींचने के लिए शारीरिक ताकत की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि आज ये हो जाएगा।'
 
विज्ञापन
विज्ञापन
09:54 AM, 28-Jun-2025

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में विदेशों से भी पहुंचे श्रद्धालु

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। पश्चिमी अफ्रीका से आई एक श्रद्धालु ने कहा कि 'वह पहली बार पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हो रही है। हमने अभी तक भगवान जगन्नाथ के दर्शन ही किए हैं, लेकिन आज उम्मीद है कि उनके रथ को खींचने का सौभाग्य भी मिलेगा।' एक अन्य श्रद्धालु गौरांगी ने कहा कि वह बीते 20 वर्षों से भारत में रह रही है। कल रथ यात्रा उत्सव का पहला दिन था, लाखों लोग आए। मुझे उम्मीद है कि भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों पर दया करेंगे और हमे भी उनका रथ खींचने का मौका मिलेगा।'
 
09:16 AM, 28-Jun-2025

थोड़ी देर में शुरू होगी रथ यात्रा

श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक अरबिंद के पधी ने बताया कि कल सभी अनुष्ठान, प्रथाएं सही समय पर पूरी हुईं। आज 28 जून को रथ यात्रा सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगी। यही महाप्रभु की इच्छा है। 
08:50 AM, 28-Jun-2025

जगदगुरु रामभद्राचार्य बोले- भगवान जगन्नाथ के दिव्य दर्शन हुए

आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि 'भगवान जगन्नाथ दिव्य हैं और वे अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर से बाहर आते हैं। मुझे उनके दिव्य दर्शन की अनुभूति हुई है। यहां आए सभी भक्तों को मेरा आशीर्वाद।'
 
 
06:47 AM, 28-Jun-2025
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर सुबह से ही भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इस यात्रा का हिस्सा बनने और इसे देखने के लिए श्रद्धालु सुबह से ही रथ यात्रा स्थल पर जुटने लगे हैं। 
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed