सब्सक्राइब करें

Live

Putin India Visit LIVE: पुतिन के भारत दौरे को लेकर चर्चा तेज, पूर्व विदेश सचिव बोले- नए क्षेत्रों पर होगी बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 04 Dec 2025 03:37 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Reaction On Putin India Visit LIVE: आज शाम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचेंगे और शनिवार को 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह यात्रा केवल कूटनीतिक औपचारिकता नहीं बल्कि बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत-रूस संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है। पुतिन की यात्रा पर राजनीतिक और व्यापार जगत से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पढ़ें किसने क्या कुछ कहा है...

यह भी पढ़ें - भारत दौरे पर क्या-क्या करेंगे पुतिन?: PM मोदी के साथ रात्रिभोज, राजघाट का दौरा और समझौतों पर लगेगी मुहर

यह भी पढ़ें - India-Russia Summit: पुतिन आज भारत आएंगे, परमाणु ऊर्जा सहयोग पर होगा बड़ा करार; कल पीएम मोदी से शिखर वार्ता

Putin India Visit Live: Political-Business leader reaction on Russian President India Visit, India-Russia Ties
व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:35 PM, 04-Dec-2025

यह एक बेहद महत्वपूर्ण यात्रा- राजीव भाटिया

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा पर पूर्व राजनयिक राजीव भाटिया ने कहा कि, 'मैं इसे एक बेहद महत्वपूर्ण यात्रा मानता हूं क्योंकि यूक्रेन युद्ध, भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव और जी-20 से जुड़े घटनाक्रमों के बाद यह रूसी राष्ट्रपति की पहली यात्रा है। इस यात्रा में भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा और आर्थिक संबंधों पर भी जोर दिया जाएगा।'

03:28 PM, 04-Dec-2025

वैश्विक बदलावों के बीच बेहद अहम मुलाकात- सुधीर मिश्रा

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व सीईओ सुधीर कुमार मिश्रा ने इस मुलाकात को वैश्विक बदलावों के बीच बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया की नजर इस बात पर होगी कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन किन मुद्दों पर सहमति बनाते हैं।'
 
03:22 PM, 04-Dec-2025

पुतिन के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार- शाहनवाज

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'हम रूस को सलाम करते हैं। रूस हर मोड़ पर हमारे साथ खड़ा रहा है और पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के मित्र हैं; सभी ने देखा कि दोनों चीन में एक ही कार में साथ बैठे थे। भारत के मित्र और प्रधानमंत्री मोदी के मित्र पुतिन के स्वागत के लिए आज दिल्ली पूरी तरह सज-धज कर तैयार है।'
 
03:19 PM, 04-Dec-2025

पुतिन के दौरे पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

व्लादिमीर पुतिन की यात्रा पर भारत में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'इस यात्रा के बाद व्यापार में बड़ा इजाफा होगा और दोनों देशों को लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की तरफ से पीएम मोदी को लेकर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं।'
 
03:18 PM, 04-Dec-2025

'उच्च-स्तरीय मंत्रियों के साथ आ रहे हैं पुतिन'

वहीं पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि इस बार बातचीत पारंपरिक क्षेत्रों, जैसे ऊर्जा और रक्षा, तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि ऐसे नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर होगा, जिन पर पहले कभी विस्तार से काम नहीं हुआ।

हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि पुतिन सात उच्च-स्तरीय मंत्रियों के साथ आ रहे हैं, जिनमें रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और रूस के केंद्रीय बैंक के गवर्नर भी शामिल हैं। यह संकेत है कि आर्थिक साझेदारी को नई दिशा देने की तैयारी है। उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि रूस भारतीय निर्यात को बढ़ावा देने और ऐसे क्षेत्रों में बाजार उपलब्ध कराने पर ध्यान देगा, जो अभी तक अनछुए हैं।' उन्होंने बताया कि कृषि और समुद्री उत्पाद, इंजीनियरिंग सामान, आईटी सेवाएं, दुर्लभ खनिजों पर सहयोग, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए तकनीक और रूस में यूरिया संयंत्र स्थापित करने जैसी योजनाओं पर चर्चा होगी।
RELOS समझौते पर भी नजर
हर्षवर्धन श्रृंगला ने पुष्टि की कि दोनों देशों के बीच रसद सहायता का पारस्परिक आदान-प्रदान (आरईएलओएस) समझौते पर भी चर्चा होगी। इस समझौते के तहत भारत और रूस एक-दूसरे के बंदरगाहों और हवाई मार्गों का इस्तेमाल सैन्य अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए कर सकेंगे। उन्होंने कहा, 'यह सहयोग का बहुत व्यापक कैनवस है और हम सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं।'
02:45 PM, 04-Dec-2025

Putin India Visit LIVE: पुतिन के भारत दौरे को लेकर चर्चा तेज, पूर्व विदेश सचिव बोले- नए क्षेत्रों पर होगी बात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिन की भारत यात्रा को लेकर चर्चाएं तेज हैं। यह यात्रा चार साल बाद हो रही है और इसे भारत-रूस संबंधों में एक बड़े मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। राष्ट्रपति पुतिन आखिरी बार दिसंबर 2021 में भारत आए थे। इस बार की यात्रा रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार हो रही है, इसलिए इसे भू-राजनैतिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed