सब्सक्राइब करें

Live

Putin India Visit Live: हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी-पुतिन की मुलाकात, PM बोले- आपकी ये यात्रा ऐतिहासिक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Fri, 05 Dec 2025 12:50 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Vladimir Putin India Visit Live News in Hindi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। रूसी राष्ट्रपति आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पुतिन राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोपहर में पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रूस-भारत की द्विपक्षीय बैठक का नेतृत्व करेंगे। व्लादिमीर पुतिन आज भारत के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे और दोनों ही देशों में निवेश और व्यापार बढ़ाने से जुड़ी संभावनाएं तलाशेंगे। यहां पढ़ें दौरे से जुड़े सभी अपडेट्स...

Vladimir Putin India Visit LIVE news updates India Russia Relations PM Narendra Modi talks President Dinner
पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात - फोटो : एएनआई
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:50 PM, 05-Dec-2025

पीएम मोदी बोले- आपका ये दौरा बेहद ऐतिहासिक

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बैठक में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपका यह दौरा बहुत ऐतिहासिक है। साल 2001 में आपके ऑफिस संभालने और पहली बार भारत आने के 25 साल पूरे हो गए हैं। आपके पहले दौरे में ही, एक रणनीतिक साझेदारी की मजबूत नींव रखी गई थी। मैं निजी तौर पर भी बहुत खुश हूं कि आपके साथ निजी स्तर पर मेरे रिश्तों ने भी 25 साल पूरे कर लिए हैं। मेरा मानना है कि 2001 में आपने जो रोल निभाया, वह इस बात का शानदार उदाहरण है कि एक दूरदर्शी नेता कैसा होता है, वह कहां से शुरू करता है और रिश्तों को कहां तक ले जा सकता है।'

12:15 PM, 05-Dec-2025

पीएम मोदी-पुतिन की द्विपक्षीय मुलाकात

राजघाट के बाद पुतिन नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस पहुंचे, जहां पीएम मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय मुलाकात चल रही है। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि रूस और यूक्रेन युद्ध जल्द शांति की राह पर आएगा। भारत तटस्थ नहीं है बल्कि दृढ़ता से शांति के पक्ष में है। इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से ये भी कहा कि उनका यह दौरा ऐतिहासिक है।


11:52 AM, 05-Dec-2025

पुतिन ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।



11:43 AM, 05-Dec-2025

राजघाट पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने भारत दौरे के दूसरे दिन राजघाट पहुंचे हैं। राजघाट पर पुतिन महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 


 
11:32 AM, 05-Dec-2025

औपचारिक स्वागत के बाद राजघाट के लिए रवाना हुए राष्ट्रपति पुतिन

राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन रवाना हो गए हैं और अब उनका राजघाट जाने का कार्यक्रम है, जहां वे राष्ट्रपति महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

11:19 AM, 05-Dec-2025

राष्ट्रपति भवन पहुंचे पुतिन

रूस के राष्ट्रपति पुतिन राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया। इसके बाद पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
11:01 AM, 05-Dec-2025

राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। 



रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने की तैयारियां चल रही हैं।भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, दिल्ली के LG वीके सक्सेना, CDS जनरल अनिल चौहान और दूसरे गणमान्य लोग भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। 

10:55 AM, 05-Dec-2025

23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पुतिन

23वें भारत-रूस सम्मेलन में मुख्य रूप से रक्षा संबंधों को मजबूत करने, बाहरी दबावों से भारत-रूस व्यापार को बढ़ाने और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों पर सहयोग की संभावनाओं पर फोकस किया जाएगा। भारत के लिए रूस के साथ बढ़ता व्यापार घाटा भी चर्चा का विषय हो सकता है। ऐसे में रूस की तरफ से भारत से आयात बढ़ाने की संभावनाओं पर बात होने की उम्मीद है। 
10:47 AM, 05-Dec-2025

Putin India Visit Live: राजघाट का दौरा करेंगे राष्ट्रपति पुतिन

रूसी राष्ट्रपति पुतिन आज राजघाट का दौरा करेंगे और राष्टपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राष्ट्रपति पुतिन के दौरे को लेकर राजघाट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और पुतिन के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 


 
10:42 AM, 05-Dec-2025

Putin India Visit Live: पुतिन के भारत दौरे की प्रतीकात्मक तौर पर बेहद अहमियत

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा चार साल बाद हो रहा है और जिस समय ये दौरा हो रहा है, उसकी प्रतीकात्मक तौर पर बहुत अहमियत है, यही वजह है कि पूरी दुनिया की पुतिन के इस भारत दौरे पर निगाहें हैं। पुतिन के इस दौरे से भारत और रूस के संबंध और मजबूत हो सकते हैं और दोनों देशों में रक्षा, व्यापार, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बन सकती है। रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए जिस तरह से यूरोप और अमेरिका द्वारा रूस पर दबाव बनाया जा रहा है और अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर जिस तरह से भारी भरकम टैरिफ लगाया है, उसे देखते हुए पुतिन का नई दिल्ली दौरा बेहद खास है। पुतिन शुक्रवार को भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed