सब्सक्राइब करें

Amit Shah in Jammu Live: 'आतंकवाद को पाताल में दफन करेंगे..', किश्तवाड़ में शाह ने नेकां-कांग्रेस पर बोला हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: श्याम जी. Updated Mon, 16 Sep 2024 03:43 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Amit Shah Jammu Kashmir Visit Live: गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में रैली कर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर हमला बोला। रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को पातल में दफन कर देंगे।

Jammu and Kashmir Election 2024 Live Updates Amit Shah to Address 3 Polls Rallies Sunil Sharma News in Hindi
गृहमंत्री अमित शाह - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:42 PM, 16-Sep-2024

'राहुल और अब्दुल्ला ILU ILU कर रहे हैं'

जिस कांग्रेस पार्टी ने इस अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा, आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया, उमर अब्दुल्ला जी के दादा को वर्षों तक जेल में रखा। आज मोदी जी के सामने जीतने के लिए राहुल और अब्दुल्ला ILU ILU कर रहे हैं।
03:41 PM, 16-Sep-2024

मोदी ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत किया

मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत किया। मैं पूछना चाहता हूं फारूक अब्दुल्ला से कि आपकी तीन पुश्तों ने राज किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कभी मिला था? मोदी जी ने घाटी से लेकर मैदान तक, सभी को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया।
02:47 PM, 16-Sep-2024

'कश्मीर में अब दो प्रधान और दो झंडे कभी नहीं हो सकते हैं'

'पीएम मोदी ने जो धारा-370 हटाई, वो अब इतिहास का पन्ना हो गई है। भारत के संविधान में अब धारा-370 के लिए कोई जगह नहीं रह गई है। जम्मू कश्मीर में अब दो विधान, दो प्रधान और दो झंडे कभी नहीं हो सकते हैं। झंडा सिर्फ हमारा प्यारा तिरंगा होगा।"
02:46 PM, 16-Sep-2024

'दो ताकतों के बीच है जम्मू-कश्मीर का चुनाव'

'जम्मू-कश्मीर का ये चुनाव स्पष्ट रूप से दो ताकतों के बीच है। एक ओर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस है और दूसरी ओर भाजपा है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस कहती है कि अगर हमारी सरकार बनी तो धारा-370 को वापस लाएंगे। पहाड़ियों और गुर्जर भाइयों को जो आज आरक्षण मिला है, वो धारा-370 के रहते नहीं मिल सकता था।'
02:43 PM, 16-Sep-2024

'नेहरू-गांधी व अब्दुल्ला परिवार ने यहां आतंकवाद फैलाया'

'जिस गठबंधन ने, नेहरू-गांधी व अब्दुल्ला परिवार ने यहां आतंकवाद फैलाया, वो फिर से आपका आशीर्वाद लेना चाहते हैं।'
02:36 PM, 16-Sep-2024

'खून से लथपथ हो गईं घाटी तो कहां थे फारूक अब्दुल्ला'

'नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हमेशा से आतंकवाद का पोषक रहा है। जब-जब घाटी में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार आई, तब-तब यहां आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। याद कीजिए 90 के दशक को... मैं फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आप यहां के मुख्यमंत्री थे, राजीव गांधी के साथ समझौता करके चुन कर आए। जब हमारी घाटी खून से लथपथ हो गईं तो आप कहां थे?'
विज्ञापन
विज्ञापन
02:26 PM, 16-Sep-2024

ये आतंक से लैस जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं - अमित शाह

एक ओर वे लोग (नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) आतंक से लैस जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं, तो दूसरी ओर पीएम मोदी 'विकसित कश्मीर' बनाना चाहते हैं। धारा-370 हटने के बाद यहां की महिलाओं को जो आरक्षण मिला है, उसे वो (नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस) समाप्त करना चाहते हैं, तो वहीं मोदी जी महिलाओं के साथ गुर्जर, पहाड़ी, दलित और ओबीसी को भी आरक्षण का अधिकार देना चाहते हैं।'
02:24 PM, 16-Sep-2024

किसी की हिम्मत नहीं है, भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए

शाह ने कहा, '1990 की तरह आज भी प्रयास हो रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहां कुछ वादें किए हैं कि उनकी सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देंगे। मैं आज आप लोगों को कहता हूं कि ये नरेन्द्र मोदी सरकार है, किसी की हिम्मत नहीं है, भारत की भूमि पर आतंकवाद फैलाए।'

 
02:19 PM, 16-Sep-2024

Amit Shah in Jammu Live: 'आतंकवाद को पाताल में दफन करेंगे..', किश्तवाड़ में शाह ने नेकां-कांग्रेस पर बोला हमला

गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में रैली कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'हमने विभाजन के दिन देखें, 1990 में आतंकवाद के दिन देखें। चंद्रिका शर्मा हों या परिहार बंधु हों...सभी ने कुर्बानियां दीं। मैं आज इस क्षेत्र सहित जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा करता हूं कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि कभी बाहर नहीं आ पाएगा।'
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed