Kishtwar Cloudburst Live: अब वायुसेना चलाएगी रेस्क्यू ऑपरेशन; अब तक 60 मौतें और 120 घायल, लापता की तलाश जारी
Cloudburst in Kishtwar News Live : किश्तवाड़ के चिशोती कस्बे में बृहस्पतिवार को चार जगह बादल फटने से 60 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकतर मचैल माता के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु हैं। सीआईएसएफ के दो जवान भी बलिदान हुए हैं। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम जारी है। यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स
लाइव अपडेट
खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर से नहीं हो सकी लैंडिंग
डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे चिशोती (किश्तवाड़) में बादल फटने की घटना वाले स्थल के लिए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रवाना हुए थे, लेकिन खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते हेलिकॉप्टर एक घंटे की उड़ान के बाद वापस लौट आया। इसके तुरंत बाद उन्होंने सड़क मार्ग से प्रभावित क्षेत्र की ओर रवाना होने का फैसला लिया, ताकि जल्द से जल्द राहत कार्यों की निगरानी कर सकें।Union Minister Dr Jitendra Singh tweets, "Enroute to the cloud burst site in Chositi, I had left from Jammu by an Indian Air Force helicopter, but the chopper returned back after flying for one hour without finding it feasible to land. Immediately thereafter, I’ve left by road to… pic.twitter.com/hsvnkh29xu
— ANI (@ANI) August 15, 2025
समाचार एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना के पीड़ितों के लिए राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए तैयार है। वर्तमान में जम्मू और उधमपुर में दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर और एक उन्नत हेलीकॉप्टर (एएलएच) स्टैंडबाय पर हैं।
नेकां प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे लगता है कि किश्तवाड़ में 500 से ज़्यादा लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। अभी कुछ स्पष्ट पता नहीं है। मैंने वहां के लोगों से बात की है।
तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने ट्वीट कर कहा है कि, 14 अगस्त को किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर) के चिशोती गांव में बादल फटने की घटना हुई। एनडीआरएफ की दो टीमें केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर खोज एवं बचाव अभियान में शामिल हुईं। तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है।
#KishtwarCloudburst
— NDRF India I राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 🇮🇳 (@NDRFHQ) August 15, 2025
🔶A cloudburst occurred in Village Chishoti, Padder, Kishtwar (J&K) on 14 Aug
🔶2 NDRF teams joined #SAR operations with central and state agencies.
🔶 Evacuation of pilgrims to safe areas underway pic.twitter.com/sNa8aS5hmb
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने की विनाशकारी घटना के बारे में जानकारी दी है। इस घटना में 60 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "मुझे अभी-अभी प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया। मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। मेरी सरकार और बादल फटने से प्रभावित लोगों के समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी है।"
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "मुझे अभी-अभी माननीय प्रधानमंत्री मोदी का फ़ोन आया। मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। मेरी सरकार और बादल फटने से प्रभावित लोगों के समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा… https://t.co/RsQ2DyYg62 pic.twitter.com/NKUruLp0UQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
बचाव कार्यों पर एनडीआरएफ अधिकारी ने कहा, "यहाँ लोगों को बचाना मुश्किल होगा क्योंकि हमारे पास अभी सिर्फ एक जेसीबी है। जब जेसीबी खुदाई करेगी, तो हम ऊपर दबे लोगों को निकाल लेंगे। अब हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि नीचे कितने लोग दबे हैं। हमें बताया गया है कि अभी वहां कम से कम 100-200 लोग दबे हो सकते हैं"
#WATCH | Kishtwar, J&K: On rescue operations, NDRF official says, "Rescuing people here will be difficult because we currently only have a JCB. When JCB digs, we will take out the victims who are buried above. Now we will try to find out how many victims are buried below. We were… pic.twitter.com/NkaJGtqrlF
— ANI (@ANI) August 15, 2025
बादल फटते ही आई धमाके जैसी आवाज
एक पीड़ित ने बताया कि हम वहीं थे... अचानक एक धमाके जैसी आवाज आई और बादल फटने के बाद हम वहां से निकलने लगे। लेकिन 2 मिनट के अंदर ही वहां 4 फीट मलबा आ गया। हम कुछ लोगों को बचा पाए, लेकिन कुछ लोग फंस गए। हम 11 लोग थे, हम सुरक्षित हैं, लेकिन मेरी बेटी और मेरी पत्नी मलबे में फंस गए थे, और अब उनकी हालत स्थिर है।#WATCH | Kishtwar, J&K | On the cloudburst incident in Kishtwar, a victim says, "We were right there... suddenly there was a blast-like sound, and after the cloudburst, we started to evacuate, but within 2 minutes, there was 4 feet of debris. We managed to rescue some people, but… https://t.co/RDRijDsKX1 pic.twitter.com/auJIxsIXm4
— ANI (@ANI) August 14, 2025
मैं कार में फंस गई... और मां बिजली के खंभे में
बचाए जाने के बाद किश्तवाड़ में अचानक आई बाढ़ के एक पीड़िता ने कहा कि जब बादल फटा, तो हम उड़ गए और मैं एक कार के नीचे फंस गई... मेरी मां एक बिजली के खंभे के नीचे फंस गई। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और सेना और सीआरपीएफ के वाहन तुरंत पहुंच गए।#WATCH | Kishtwar, J&K | After being rescued, a victim of the flash flood in Kishtwar says, "When the cloud burst, we were flown away and I was stuck under a car... My mother was under a electricity pole... Administration took quick action and the vehicles of army and CRPF… https://t.co/RDRijDtiMz pic.twitter.com/eXoYNrnawv
— ANI (@ANI) August 14, 2025
मुझे पुलिसकर्मी ने बचाया, बहन लापता
किश्तवाड़ में अचानक आई बाढ़ से बचाए जाने के बाद एक पीड़ित ने कहा कि बहुत से लोग मारे गए और कई घायल हो गए। मैं पानी के बीच थी जब एक पुलिसकर्मी ने मेरी मदद की और मुझे अस्पताल पहुंचाया। मेरी बहन अभी लापता है।#WATCH | Kishtwar, J&K | After being rescued, a victim of the flash flood in Kishtwar says, "... A lot of people were dead and many were injured... I was amid the waters when a policeman helped me and brought me to the hospital... My sister is missing right now..." (14.08) https://t.co/RDRijDtiMz pic.twitter.com/sAeD9WzTLo
— ANI (@ANI) August 14, 2025