Jammu Kashmir Weather Live: जम्मू और कटरा से आने-जाने वालीं 58 ट्रेनें रद्द, सीएम उमर ने पीएम मोदी से की बात
Jammu Kashmir Weather Cloudburst Landslide Live Updates in Hindi: जम्मू-कश्मीर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर रेलवे ने बीते दिन कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 58 ट्रेनें रद्द कर दी। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स...


लाइव अपडेट
जम्मू एवं कश्मीर में पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड बारिश के कारण हुई तबाही के बाद अलग-अलग घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, जिनमें से अधिकांश लोग वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन के शिकार हुए हैं। बुधवार को बारिश में कुछ कमी आई, जिससे राहत कार्यों में तेजी आई।
उत्तर रेलवे ने बुधवार को रिकॉर्ड बारिश से हुई तबाही के मद्देनजर जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 58 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया, जबकि 64 ट्रेनों को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर या तो पहले ही समाप्त कर दिया गया या फिर पहले ही रवाना कर दिया गया।
राष्ट्रपति ने हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, 'माता वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की दुखद घटना अत्यंत कष्टदायक है। मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा राहत व बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं।'
सीएम उमर ने पीएम मोदी से की बात, दी हालात की जानकारी
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रदेश में आई आपदा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की है। सीएम ने कहा कि मैंने उन्हें जम्मू-कश्मीर के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी। मैंने तवी नदी के किनारे जम्मू के उन हिस्सों का दौरा किया। जहां कल काफी नुकसान हुआ था। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर सहायता देने के उनके आश्वासन के लिए आभारी हूं।
डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आज बारिश थमने की उम्मीद है। मौसम साफ हो सकता है। राजमार्गों को साफ करने और लोगों को राहत पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। थाथरी व अन्य जगहों पर टीमें तैनात की गई हैं।
#WATCH | Doda, J&K: Deputy Commissioner Doda Harvinder Singh says, "The rain is expected to end today, and the weather has started to clear. Operations to clear highways and provide relief to people have begun, with teams deployed in Thathri and other locations. The highway is… pic.twitter.com/t75lHtpP65
— ANI (@ANI) August 27, 2025
आगे कहा कि शाम तक राजमार्ग बहाल होने की उम्मीद है। राजमार्ग पर 4-5 जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है। मरम्मत का काम जारी है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। आवासीय और व्यावसायिक ढाँचों को और नुकसान पहुंचने की उम्मीद नहीं है। इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी भी जल्द ही बहाल कर दी जाएगी। लोगों को जल निकायों से दूर रहने की सलाह दी गई है। भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आधिकारिक तौर पर बादल फटने की घोषणा नहीं की है। स्कूल और कॉलेज कल बंद रहने की उम्मीद है। अंतिम निर्णय वरिष्ठ अधिकारी लेंगे।
भूस्खलन हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की दुखद घटना अत्यंत दुखद है। आगे लिखा कि मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।
President Droupadi Murmu tweets, "The tragic incident of the death of several devotees in a landslide on the pilgrimage route to the Mata Vaishno Devi Temple is extremely distressing. I express my deepest condolences to the bereaved families and pray for the success of the relief… pic.twitter.com/T1D88p35El
— ANI (@ANI) August 27, 2025
एसएसपी ट्रैफिक एनएचडब्ल्यू राजा आदिल हामिद ने कहा कि पिछले दो दिनों में भारी बारिश हुई है। कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। पत्थरों की वजह से रास्ते बंद हो गए हैं। जम्मू से चेनानी जाने वाले रास्ते पर भी कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। मार्ग बंद हो गया है। उधमपुर में देवल के पास भूस्खलन हुआ है। अभी तक हमें पूरी जानकारी नहीं मिली है, क्योंकि मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है... मैं इस हाईवे पर यात्रा करने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि जब तक एनएच-44 पर सड़क साफ नहीं हो जाती, तब तक आप अपनी यात्रा की योजना न बनाएं।
माता वैष्णो देवी में हुए भूस्खलन हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट साझा कर संवेदना जताई है। साथ ही प्रशासन को निर्देश भी दिया है।
The loss of lives due to a landslide on the route to the Shri Mata Vaishno Devi Temple is saddening. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover at the earliest. The administration is assisting all those affected. My prayers for everyone's safety and…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2025
पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, वैष्णो देवी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हुई हो गई है तो वहीं घायलों की संख्या 20 हो गई है।
जम्मू कश्मीर के डोडा में हल्की बारिश अभी भी जारी है। पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ की वजह से जिले में तीन लोगों की मौत हो गई है।
#WATCH | Doda, J&K | Light rain continues in Doda.
— ANI (@ANI) August 27, 2025
Three people in the district have lost their lives due to floods, which were caused by incessant rainfall in the last 3-4 days pic.twitter.com/wOmxLXKtIp