{"_id":"68c6b13e884a995d2606fbe7","slug":"kanpur-two-sides-fight-stone-pelting-with-sticks-nine-injured-including-pradhan-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: दो पक्षों में मारपीट व लाठी-डंडे चलने के साथ पथराव, प्रधान समेत नौ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: दो पक्षों में मारपीट व लाठी-डंडे चलने के साथ पथराव, प्रधान समेत नौ घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:04 PM IST
विज्ञापन
सार
बिधनू थानाक्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद की शनिवार को खुन्नस निकाली। विवाद में प्रधान समेत नौ लोग घायल हुए हैं।

बिधनू में मारपीट का मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिधनू थानाक्षेत्र के तकसीमपुर गांव में दस दिन पहले गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद की खुन्नस में शनिवार देर रात मारपीट व लाठी-डंडे चलने के साथ पथराव हो गया। प्रधान समेत दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव निवासी प्रधान लालबाबू पासवान होमगार्ड हैं। शनिवार की रात वह बाइक से सेनपश्चिम पारा थाने ड्यूटी जा रहे थे।

Trending Videos
आरोप है कि पुराने विवाद पर पड़ोसी बाबूराम राजपूत के बेटे राजन और सिद्धार्थ ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने पीट दिया। पड़ोसी गोविंद उन्हें बचाने आए तो राजन ने गोविंद के सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। महिलाओं ने भी पथराव शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें एक पक्ष से प्रधान लालबाबू, उनके छोटे भाई की पत्नी सविता, भतीजा सूरज, पड़ोसी गोविंद और दूसरे पक्ष से बाबूराम, उनकी पत्नी अनीता, बेटा सिद्धार्थ, राजन, भाई श्रवण कुमार घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बिधनू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्रधान लालबाबू, गोविंद, सिद्धार्थ को हैलट रेफर कर दिया। बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।