{"_id":"68c6f3c58cc9268ca203a394","slug":"kanpur-student-studying-radiology-in-mla-s-hostel-hanged-herself-to-death-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: विधायक के हॉस्टल में रेडियोलॉजिस्ट की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: विधायक के हॉस्टल में रेडियोलॉजिस्ट की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: सपा विधायक के एवी हॉस्टल में रेडियोलॉजिस्ट की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी।

छात्रा की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काकादेव थानाक्षेत्र के रानीगंज इलाके में रविवार शाम सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के गर्ल्स हॉस्टल में रेडियोलॉजिस्ट की छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। वार्डन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला।

Trending Videos
फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के गांव रजीपुर निवासी अरधेंदु कुमार धर की बेटी पलक धर (18) एक वर्ष पहले काकादेव के रानीगंज स्थित एवी गर्ल्स हॉस्टल आई थी। वह सीएसजेएमयू में रेडियोलॉजिस्ट प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पांडुनगर चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी के अनुसार रूम पार्टनर आराध्या मिश्रा ने बताया कि रविवार शाम कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने पलक धर को कई बार कॉल की और दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद मेस संचालक को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके वार्डन ने पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी हॉस्टल में हुई घटना
- फोटो : अमर उजाला
मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़ा तो पंखे से दुपट्टे के सहारे पलक का शव लटक रहा था। पूछताछ में पता चला है कि छात्रा को अवसाद और एंजाइटी की समस्या थी। उसकी छोटी बहन दीप्ति बिठूर में रहकर पढ़ाई कर रही है। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। काकादेव इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने पर ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।