PM Modi Celebrate Diwali With Jawans: नौशेरा में बोले मोदी- आज शाम एक दीया आपकी वीरता, त्याग और तपस्या के नाम पर जलेगा
Diwali Celebrations: प्रधानमंत्री मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। जवानों के साथ दिवाली मनाने के साथ ही प्रधानमंत्री राजोरी और नौशेरा सेक्टर में सैन्य तैयारियों का जायजा भी लेंगे। पिछले दो साल में प्रधानमंत्री राजोरी में दूसरी बार दिवाली मनाने पहुंचे हैं।
लाइव अपडेट
हम भगवान राम में सर्वोच्च आदर्श खोजने वाले लोग हैं
हम तो भगवान राम में सर्वोच्च आदर्श खोजने वाले लोग हैं। हमे अपनी जन्म भूमि के लिए जीना है। भगवान राम जब लंका जीत कर आए तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।सैन्य शक्ति को बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध, सेना में आना साधना
सैन्य शक्ति को नई ताकत देना है
पीएम बोले- हमारे सामने नए संकल्प और लक्ष्य
इस आजादी के अमृत काल में हमारे सामने नए संकल्प और लक्ष्य हैं। आज का भारत अपनी शक्तियों और संसाधनों को लेकर मजबूत है।सर्जिकल स्ट्राइक को यादकर पीएम ने कही ये बात
नौशेरा ने हर युद्ध का, हर षड्यंत्र का माकूल जवाब दिया
आजादी के बाद दुश्मनों ने इस पर कब्जा जमाने की कोशिश की। मुझे खुशी है कि नौशेरा के जांबाजों के शौर्य के चलते सभी साजिशें धरी की धरी रह गईं। भारतीय सेना की ताकत दुश्मन को पता है। मैं देश की रक्षा करने वाले जवानों को प्रणाम करता हूं।
जवान ही मेरा परिवार है, आज मैं अपने परिवार के बीच आया हूं- प्रधानमंत्री
#WATCH PM Modi addresses soldiers at Nowshera in Jammu and Kashmir https://t.co/81ZTrc3cCD
— ANI (@ANI) November 4, 2021
सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में ड्यूटी के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी।#WATCH PM Narendra Modi pays tribute to soldiers who lost their lives in the line of duty, at Nowshera in Jammu and Kashmir pic.twitter.com/L5RRppPG3s
— ANI (@ANI) November 4, 2021
#WATCH Early morning today, when PM Modi left for Nowshera, J&K, minimal security arrangements and no traffic restrictions were in place on the route in Delhi
— ANI (@ANI) November 4, 2021
(Source: Doordarshan) pic.twitter.com/QJ3DrRtmyy