Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election Live: राजस्थान में शाम छह बजे तक 51.16% वोटिंग, सबसे कम करौली में
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live: प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
लाइव अपडेट
बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ पत्नी के साथ
पहले चरण के मतदान में राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। जयपुर के एक मतदान केंद्र पर उन्होंने अपना वोट डाला।
दोपहर में भी मतदान की रफ्तार बनी रही। शाम पांच बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ। अब तक सबसे ज्यादा मतदान 60.29 प्रतिशत के साथ गंगानगर अब भी टॉप पर है, जबकि करौली-धौलपुर सीट सबसे कम 42.53 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रही है।
वोट डालने पत्नी के संग पहुंचे जूली
अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे। यहा भी जूली ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा झूठ बोलने का काम करती है भाजपा। भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी सुबह ही अपने-अपने वोट डाल दिए।
प्रदेश में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत लगातार चढ़ता रहा। पहले चरण का मतदान शाम छह बजे तक होना है। दोपहर तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान 50.14 प्रतिशत के साथ गंगानगर अब भी टॉप पर है, जबकि करौली-धौलपुर सीट सबसे कम 33.86 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रही है।
नागौर में आरएलपी और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन (आरएलपी) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा घायल हो गए। उनके सिर पर चोट लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों में समझाकर मामले को शांत करवाया। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया कि बाजार में किसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष को कुछ मामूली चोट आई है।
वहीं, चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु गांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने बूथ एजेंट का सिर फोड़ दिया। वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 36 पर बूथ एजेंट अनूप के ऊपर दो लोगों ने हमला कर दिया। सिर पर टेबल से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर भलेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को यह चिंता है कि भाजपा 400 पार होगी या नहीं
वन मंत्री संजय शर्मा ने पूरे परिवार के साथ अलवर शहर के नवीन स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल यह चिंता है कि भाजपा के 400 पार होंगे या नहीं। अलवर से भाजपा पहले से भी ज्यादा वोट से जीतेगी। चांदनाथ से ज्यादा वोट बालक नाथ को मिले और बड़ी जीत मिली। तो अब भूपेंद्र यादव को बालकनाथ से भी बड़ी जीत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग केवल लोगों को बहकाने का काम करते हैं। अलवर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी आठ विधानसभाओं में लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं। तो प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास है। इसलिए तीसरी बार जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है।