सब्सक्राइब करें

Rajasthan Lok Sabha Phase 1 Election Live: राजस्थान में शाम छह बजे तक 51.16% वोटिंग, सबसे कम करौली में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 19 Apr 2024 08:19 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live: प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। पहले फेज में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live 1st Charan Chunav on 12 Seats News in Hindi
शाम पांच बजे तक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

07:59 PM, 19-Apr-2024
06:33 PM, 19-Apr-2024

बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ पत्नी के साथ



पहले चरण के मतदान में राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। जयपुर के एक मतदान केंद्र पर उन्होंने अपना वोट डाला।
05:58 PM, 19-Apr-2024
05:45 PM, 19-Apr-2024


दोपहर में भी मतदान की रफ्तार बनी रही। शाम पांच बजे तक 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ। अब तक सबसे ज्यादा मतदान 60.29 प्रतिशत के साथ गंगानगर अब भी टॉप पर है, जबकि करौली-धौलपुर सीट सबसे कम 42.53 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रही है।
05:29 PM, 19-Apr-2024

वोट डालने पत्नी के संग पहुंचे जूली



अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे। यहा भी जूली ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा झूठ बोलने का काम करती है भाजपा। भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी सुबह ही अपने-अपने वोट डाल दिए।
04:31 PM, 19-Apr-2024


प्रदेश में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत लगातार चढ़ता रहा। पहले चरण का मतदान शाम छह बजे तक होना है। दोपहर तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान 50.14 प्रतिशत के साथ गंगानगर अब भी टॉप पर है, जबकि करौली-धौलपुर सीट सबसे कम 33.86 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:05 PM, 19-Apr-2024


नागौर में आरएलपी और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन (आरएलपी) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा घायल हो गए। उनके सिर पर चोट लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों में समझाकर मामले को शांत करवाया। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया कि बाजार में किसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष को कुछ मामूली चोट आई है।

वहीं, चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु गांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने बूथ एजेंट का सिर फोड़ दिया। वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 36 पर बूथ एजेंट अनूप के ऊपर दो लोगों ने हमला कर दिया। सिर पर टेबल से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर भलेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
03:43 PM, 19-Apr-2024
प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 41.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान 50.14 प्रतिशत के साथ गंगानगर अब भी टॉप पर है, जबकि करौली-धौलपुर सीट सबसे कम 33.86 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रही है।
03:02 PM, 19-Apr-2024
संजय शर्मा - फोटो : अमर उजाला

संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को यह चिंता है कि भाजपा 400 पार होगी या नहीं
वन मंत्री संजय शर्मा ने पूरे परिवार के साथ अलवर शहर के नवीन स्कूल पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल यह चिंता है कि भाजपा के 400 पार होंगे या नहीं। अलवर से भाजपा पहले से भी ज्यादा वोट से जीतेगी। चांदनाथ से ज्यादा वोट बालक नाथ को मिले और बड़ी जीत मिली। तो अब भूपेंद्र यादव को बालकनाथ से भी बड़ी जीत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग केवल लोगों को बहकाने का काम करते हैं। अलवर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी आठ विधानसभाओं में लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं। तो प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता को विश्वास है। इसलिए तीसरी बार जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है।

02:18 PM, 19-Apr-2024
राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 33.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 40.72 और सबसे कम करौली- धौलपुर लोकसभा सीट में 28.32 प्रतिशत वोट दोपहर एक बजे तक पड़ा।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed