{"_id":"69245f0207ffa13cac0d2a51","slug":"cbc-testing-resumes-after-a-month-and-a-half-bringing-relief-to-patients-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-118468-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: डेढ़ माह बाद शुरू हुई सीबीसी जांच, मरीजों को मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: डेढ़ माह बाद शुरू हुई सीबीसी जांच, मरीजों को मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Mon, 24 Nov 2025 07:04 PM IST
विज्ञापन
श्रीनगर उपजिला चिकित्सालय में लगी नयी सीबीसी मशाीन ---- संवाद
विज्ञापन
डेढ़ माह बाद शुरू हुई सीबीसी जांच, मरीजों को मिली राहत
श्रीनगर। उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में खून की जांच के लिए उपयोग होने वाली सीबीसी मशीन करीब डेढ़ माह से खराब थी, जिसके कारण टीएलसी, डीएलसी, हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट काउंट जैसी महत्वपूर्ण जांचें प्रभावित होती रहीं। इससे टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली सहित बड़ियारगढ़, कीर्तिनगर, चौरास, खंडाह और सिल्काखाल क्षेत्र से आने वाले मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
मशीन खराब रहने के दौरान अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सीबीसी जांचें चंदन लैब के माध्यम से निशुल्क कराईं, ताकि उनकी जांचें बाधित न हों। शुक्रवार को अस्पताल में नई सीबीसी मशीन स्थापित कर दी गई।
सीएमएस डॉ. विमल गुसाईं ने बताया कि चिकित्सा प्रबंधन समिति की मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर नई मशीन खरीदी गई है। यह मशीन उन्नत तकनीक पर आधारित है और कंपनी अगले तीन वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी।
नई मशीन के लगने से अब सभी सीबीसी जांचें फिर से अस्पताल की अपनी लैब में सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं, जिससे हजारों मरीजों को निजी लैब में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Trending Videos
श्रीनगर। उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में खून की जांच के लिए उपयोग होने वाली सीबीसी मशीन करीब डेढ़ माह से खराब थी, जिसके कारण टीएलसी, डीएलसी, हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट काउंट जैसी महत्वपूर्ण जांचें प्रभावित होती रहीं। इससे टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली सहित बड़ियारगढ़, कीर्तिनगर, चौरास, खंडाह और सिल्काखाल क्षेत्र से आने वाले मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
मशीन खराब रहने के दौरान अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सीबीसी जांचें चंदन लैब के माध्यम से निशुल्क कराईं, ताकि उनकी जांचें बाधित न हों। शुक्रवार को अस्पताल में नई सीबीसी मशीन स्थापित कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमएस डॉ. विमल गुसाईं ने बताया कि चिकित्सा प्रबंधन समिति की मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर नई मशीन खरीदी गई है। यह मशीन उन्नत तकनीक पर आधारित है और कंपनी अगले तीन वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी।
नई मशीन के लगने से अब सभी सीबीसी जांचें फिर से अस्पताल की अपनी लैब में सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं, जिससे हजारों मरीजों को निजी लैब में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।