{"_id":"6923146a7085d9675d092c8e","slug":"the-caged-leopard-failed-to-receive-a-medical-examination-on-sunday-pauri-news-c-49-1-sdrn1009-120006-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: पिंजरे में कैद गुलदार का रविवार को भी नहीं हो पाया मेडिकल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: पिंजरे में कैद गुलदार का रविवार को भी नहीं हो पाया मेडिकल
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 23 Nov 2025 07:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिंजरे में कैद गुलदार का रविवार को भी नहीं हो पाया मेडिकल
संवाद न्यूज एजेंसी
सतपुली। पोखड़ा ब्लॉक के गुलदार प्रभावित गांव घंडियाल में शनिवार सुबह पिंजरे में कैद हुए गुलदार का रविवार को भी मेडिकल नहीं हो पाया है। वन विभाग अब सोमवार को मेडिकल कराने की बात कर रहा है। वन विभाग की ओर से मटगल, बगड़ी गांव समेत चार जगहों पर पिंजरे लगाए गए हैं।
बगड़ीगाड की ग्राम प्रधान झलकारी देवी ने बताया कि रविवार को भी उनकी ग्रामसभा में गुलदार कहीं नजर नहीं आया है। मटगल गांव में गुलदार के भेड़ को मारने के बाद वहां भी पिंजरा लगा दिया गया है। ग्रामीणों में अब भी दहशत बनी हुई है। उधर, पोखड़ा के रेंजर नक्षत्र शाह ने कहा कि पशु चिकित्सक के क्षेत्र में मौजूद न होने के कारण घंडियाल में पिंजरे में कैद गुलदार का रविवार को भी मेडिकल नहीं हो पाया है। सोमवार को गुलदार का मेडिकल किया जाएगा। क्षेत्र में गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए आठ ट्रैप कैमरे व चार पिंजरे लगाए गए हैं। 30 वनकर्मियों की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सतपुली। पोखड़ा ब्लॉक के गुलदार प्रभावित गांव घंडियाल में शनिवार सुबह पिंजरे में कैद हुए गुलदार का रविवार को भी मेडिकल नहीं हो पाया है। वन विभाग अब सोमवार को मेडिकल कराने की बात कर रहा है। वन विभाग की ओर से मटगल, बगड़ी गांव समेत चार जगहों पर पिंजरे लगाए गए हैं।
बगड़ीगाड की ग्राम प्रधान झलकारी देवी ने बताया कि रविवार को भी उनकी ग्रामसभा में गुलदार कहीं नजर नहीं आया है। मटगल गांव में गुलदार के भेड़ को मारने के बाद वहां भी पिंजरा लगा दिया गया है। ग्रामीणों में अब भी दहशत बनी हुई है। उधर, पोखड़ा के रेंजर नक्षत्र शाह ने कहा कि पशु चिकित्सक के क्षेत्र में मौजूद न होने के कारण घंडियाल में पिंजरे में कैद गुलदार का रविवार को भी मेडिकल नहीं हो पाया है। सोमवार को गुलदार का मेडिकल किया जाएगा। क्षेत्र में गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए आठ ट्रैप कैमरे व चार पिंजरे लगाए गए हैं। 30 वनकर्मियों की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन