{"_id":"692302996fb4f20be1064411","slug":"geeta-received-shivdarshan-singh-negi-memorial-akhar-science-teacher-award-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-118458-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: गीता को मिला शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: गीता को मिला शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 23 Nov 2025 06:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञान संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र निर्मल भी हुए सम्मानित
श्रीनगर। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विज्ञान-गणित शिक्षक स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की जयंती के उपलक्ष्य में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन श्रीनगर में आखर ट्रस्ट की ओर से ‘शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में इस वर्ष राजकीय इंटर कॉलेज जखंड की रसायन विज्ञान प्रवक्ता गीता चौहान को शिक्षा एवं विज्ञान प्रयोगों में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृतिचिह्न और नगद धनराशि प्रदान की गई। छात्र निर्मल पंवार ने राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो उन्हें भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ सहायक प्रो. आलोक सागर गौतम ने स्व. नेगी के योगदान को स्मरण करते हुए विज्ञान एवं पर्यावरणीय भौतिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मौसम अध्ययन पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में स्व. नेगी जैसे समर्पित शिक्षकों से प्रेरणा लेना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप अंथवाल ने स्व. नेगी द्वारा विज्ञान शिक्षण में किए गए शुरुआती प्रयोगों को प्रेरणादायक बताया। अतिथि वक्ता कमलेश चंद्र जोशी ने भी विज्ञान शिक्षण और एआई पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में गंगा असनोड़ा थपलियाल, अवधेश मणि लाल, उमा घिल्डियाल, अंजना घिल्डियाल, अनीता काला, लक्ष्मी रावत, राधा मैंदोली, बीना मेहरा सहित कई व्यक्ति एवं शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन भूपेन्द्र सिंह नेगी ने किया।
Trending Videos
श्रीनगर। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विज्ञान-गणित शिक्षक स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की जयंती के उपलक्ष्य में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन श्रीनगर में आखर ट्रस्ट की ओर से ‘शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में इस वर्ष राजकीय इंटर कॉलेज जखंड की रसायन विज्ञान प्रवक्ता गीता चौहान को शिक्षा एवं विज्ञान प्रयोगों में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, स्मृतिचिह्न और नगद धनराशि प्रदान की गई। छात्र निर्मल पंवार ने राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो उन्हें भी सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि वरिष्ठ सहायक प्रो. आलोक सागर गौतम ने स्व. नेगी के योगदान को स्मरण करते हुए विज्ञान एवं पर्यावरणीय भौतिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मौसम अध्ययन पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में स्व. नेगी जैसे समर्पित शिक्षकों से प्रेरणा लेना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप अंथवाल ने स्व. नेगी द्वारा विज्ञान शिक्षण में किए गए शुरुआती प्रयोगों को प्रेरणादायक बताया। अतिथि वक्ता कमलेश चंद्र जोशी ने भी विज्ञान शिक्षण और एआई पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में गंगा असनोड़ा थपलियाल, अवधेश मणि लाल, उमा घिल्डियाल, अंजना घिल्डियाल, अनीता काला, लक्ष्मी रावत, राधा मैंदोली, बीना मेहरा सहित कई व्यक्ति एवं शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन भूपेन्द्र सिंह नेगी ने किया।