{"_id":"6922fd4453c58ed0ca0f0372","slug":"canteen-express-placed-first-in-the-technical-group-of-the-science-exhibition-pauri-news-c-51-1-pri1001-112260-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: विज्ञान प्रदर्शनी के टेक्निकल ग्रुप में कैंटीन एक्सप्रेस प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: विज्ञान प्रदर्शनी के टेक्निकल ग्रुप में कैंटीन एक्सप्रेस प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 23 Nov 2025 05:55 PM IST
विज्ञापन
बीआर मॉर्डन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के मॉडलों को अवलोकन करते जिला शिक्षा अधिका
विज्ञापन
विज्ञान प्रदर्शनी के टेक्निकल ग्रुप में कैंटीन एक्सप्रेस प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी
पौड़ी। बीआर मॉडर्न स्कूल में रविवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी और कॉमर्स ट्रेड फेयर आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने विज्ञान, नवाचार और वाणिज्य से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक आर.एस. नेगी और डॉ. सतीश चंद्र पंत ने किया। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी को टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दो ग्रुप में बांटा गया। टेक्निकल ग्रुप में कक्षा 11 के अभिनव और साथियों का कैंटीन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट प्रथम रहा। संकल्प प्रोजेक्ट (ज्योति मलासी, राशि भट्ट व टीम) द्वितीय तथा हाइट मेजरमेंट डिवाइस (गौरव उनियाल, सार्थक नौटियाल) तृतीय स्थान पर रहे। नॉन-टेक्निकल ग्रुप में कक्षा छह से 12 के बीच सौम्या रावत का स्टेबल इरिगेशन सिस्टम प्रथम, सुमन का इलेक्ट्रिसिटी ग्रेनेइट की फुट द्वितीय और अविशीता का स्ट्रक्चर ऑफ ब्रेन तृतीय रहा। कक्षा छह से आठ में खुशी रावत प्रथम, इशांत द्वितीय और चंद्रशेखर तृतीय रहे। कक्षा एक से पांच में आरोही रावत प्रथम, शौर्य खंकरियाल द्वितीय और शिवाय मंदवाल तृतीय रहे। कॉमर्स ट्रेड फेयर में कक्षा 12 के शौर्य वर्मा प्रथम, पीयूष कोटनाला द्वितीय और सिया बिष्ट तृतीय रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगाईं उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पौड़ी। बीआर मॉडर्न स्कूल में रविवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी और कॉमर्स ट्रेड फेयर आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने विज्ञान, नवाचार और वाणिज्य से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक आर.एस. नेगी और डॉ. सतीश चंद्र पंत ने किया। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी को टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दो ग्रुप में बांटा गया। टेक्निकल ग्रुप में कक्षा 11 के अभिनव और साथियों का कैंटीन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट प्रथम रहा। संकल्प प्रोजेक्ट (ज्योति मलासी, राशि भट्ट व टीम) द्वितीय तथा हाइट मेजरमेंट डिवाइस (गौरव उनियाल, सार्थक नौटियाल) तृतीय स्थान पर रहे। नॉन-टेक्निकल ग्रुप में कक्षा छह से 12 के बीच सौम्या रावत का स्टेबल इरिगेशन सिस्टम प्रथम, सुमन का इलेक्ट्रिसिटी ग्रेनेइट की फुट द्वितीय और अविशीता का स्ट्रक्चर ऑफ ब्रेन तृतीय रहा। कक्षा छह से आठ में खुशी रावत प्रथम, इशांत द्वितीय और चंद्रशेखर तृतीय रहे। कक्षा एक से पांच में आरोही रावत प्रथम, शौर्य खंकरियाल द्वितीय और शिवाय मंदवाल तृतीय रहे। कॉमर्स ट्रेड फेयर में कक्षा 12 के शौर्य वर्मा प्रथम, पीयूष कोटनाला द्वितीय और सिया बिष्ट तृतीय रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगाईं उपस्थित रहे।