{"_id":"69230046d160bba356085a2d","slug":"villagers-surround-forest-ranger-in-gorthikanda-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-118455-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: गोर्थीकांडा में ग्रामीणों ने किया वन रेंजर का घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: गोर्थीकांडा में ग्रामीणों ने किया वन रेंजर का घेराव
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 23 Nov 2025 06:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवप्रयाग के पास गुलदार ने बच्चे और महिला पर की हमला करने की कोशिश
देवप्रयाग। नगर से सटे गोर्थी कांडा गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। वन विभाग की ओर से गुलदार को नहीं पकड़ने से लोगों में आक्रोश है। गुलदार ने एक बच्चे और एक महिला पर हमला करने की कोशिश की तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
आक्रोशित ग्रामीणों से मिलने पहुंचे रेंजर मदन सिंह रावत का करीब दो घंटे तक घेराव कर नारेबाजी की। ग्रामीण गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग पर अड़े रहे। रेंजर ने डीएफओ नरेंद्रनगर विगांत नायक को फोन से मामले की जानकारी दी। डीएफओ के पिंजरा लगाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने रेंजर का घेराव समाप्त कर दिया।
गौरतलब है कि गोर्थीकांडा गांव में पिछले एक महीने से गुलदार की दहशत बनी है। गुलदार के डर से बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है वहीं कई बकरियों को निवाला बनाने के कारण ग्रामीण अपने पालतू पशुओं को घरों में ही बांध रहे हैं। शनिवार शाम को गुलदार ने गोर्थीकांडा निवासी संदीप सिंह (8) पुत्र सुधीर सिंह पर हमला करने की कोशिश की।
छत पर बैठे गुलदार ने जैसे ही संदीप के ऊपर कूदने की कोशिश की उसकी मां ने तत्परता दिखाते हुए उसे खींचकर कमरे के अंदर कर लिया। वही दूसरी घटना मुनेठ गांव में हुई जहां खेतों की सिंचाई के लिए जा रही सरोजनी देवी पत्नी शिव सिंह पर गुलदार ने हमला करने की कोशिश की लेकिन महिला ने भागकर जान बचाई।
इसके बाद गोर्थीकांडा और बदरू गांव के लोग राज्य आंदोलनकारी विनोद टोडरिया की अगुवाई में ग्राम प्रधान सुनीता देवी, सब्बल सिंह नेगी, मुकेश भगत, सुमिता देवी, सरिता देवी, गीता देवी, गणेशी देवी और बीना देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन रेंजर का घेराव कर पिंजरा लगाने की मांग की। वही, रेंजर मदन सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत और बढ़ते खतरे को देखते हुए वन विभाग की ओर से क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है और गुलदार प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।
श्रीनगर के डाक बंगला से बछड़ा उठा ले गया
फोटो
श्रीनगर। नगर के डाक बंगला क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती चहल-कदम से लोग दहशत में हैं। रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे गुलदार एक गाय के बछड़े को उठा ले गया जबकि दूसरी गाय के गले पर गंभीर घाव कर घायल कर दिया। घायल गाय का उपचार गो सेवा समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुलदार ने गाय के गले में जगह-जगह गहरे जख्म दिए हैं।
डाक बंगला निवासी शिक्षिका पवन बिष्ट ने बताया कि घटना के समय वह अपने बेटे के साथ आंगन में बैठी थी। तभी तेज आवाज सुनकर वह बेटे को लेकर कमरे में चली गई। खिड़की से देखा तो दो गुलदार घूम रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले गढ़वाल विवि के हैप्रेक के पास स्थित काॅलोनी में गुलदार ने श्रीकांत पुरोहित का पिंजरा तोड़कर 16 मुर्गियों को मार डाला था।
डाक बंगला निवासी डॉ. हेमेंद्र भट्ट ने कहा कि बच्चे रोज स्कूल और ट्यूशन के लिए निकलते हैं। महेश खंडूड़ी, दुर्गा भंडारी, अनिरुद्ध भट्ट, रेखा भट्ट, उद्भव भंडारी, प्रवीण पुरी और अजय काला बताया कि गुलदार बार-बार डाक बंगला और आसपास की कॉलोनियों में दाखिल हो रहा है। वन विभाग के रेंजर दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि फोन पर सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। संवाद
Trending Videos
देवप्रयाग। नगर से सटे गोर्थी कांडा गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। वन विभाग की ओर से गुलदार को नहीं पकड़ने से लोगों में आक्रोश है। गुलदार ने एक बच्चे और एक महिला पर हमला करने की कोशिश की तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
आक्रोशित ग्रामीणों से मिलने पहुंचे रेंजर मदन सिंह रावत का करीब दो घंटे तक घेराव कर नारेबाजी की। ग्रामीण गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग पर अड़े रहे। रेंजर ने डीएफओ नरेंद्रनगर विगांत नायक को फोन से मामले की जानकारी दी। डीएफओ के पिंजरा लगाने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने रेंजर का घेराव समाप्त कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि गोर्थीकांडा गांव में पिछले एक महीने से गुलदार की दहशत बनी है। गुलदार के डर से बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है वहीं कई बकरियों को निवाला बनाने के कारण ग्रामीण अपने पालतू पशुओं को घरों में ही बांध रहे हैं। शनिवार शाम को गुलदार ने गोर्थीकांडा निवासी संदीप सिंह (8) पुत्र सुधीर सिंह पर हमला करने की कोशिश की।
छत पर बैठे गुलदार ने जैसे ही संदीप के ऊपर कूदने की कोशिश की उसकी मां ने तत्परता दिखाते हुए उसे खींचकर कमरे के अंदर कर लिया। वही दूसरी घटना मुनेठ गांव में हुई जहां खेतों की सिंचाई के लिए जा रही सरोजनी देवी पत्नी शिव सिंह पर गुलदार ने हमला करने की कोशिश की लेकिन महिला ने भागकर जान बचाई।
इसके बाद गोर्थीकांडा और बदरू गांव के लोग राज्य आंदोलनकारी विनोद टोडरिया की अगुवाई में ग्राम प्रधान सुनीता देवी, सब्बल सिंह नेगी, मुकेश भगत, सुमिता देवी, सरिता देवी, गीता देवी, गणेशी देवी और बीना देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन रेंजर का घेराव कर पिंजरा लगाने की मांग की। वही, रेंजर मदन सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत और बढ़ते खतरे को देखते हुए वन विभाग की ओर से क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है और गुलदार प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।
श्रीनगर के डाक बंगला से बछड़ा उठा ले गया
फोटो
श्रीनगर। नगर के डाक बंगला क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती चहल-कदम से लोग दहशत में हैं। रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे गुलदार एक गाय के बछड़े को उठा ले गया जबकि दूसरी गाय के गले पर गंभीर घाव कर घायल कर दिया। घायल गाय का उपचार गो सेवा समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुलदार ने गाय के गले में जगह-जगह गहरे जख्म दिए हैं।
डाक बंगला निवासी शिक्षिका पवन बिष्ट ने बताया कि घटना के समय वह अपने बेटे के साथ आंगन में बैठी थी। तभी तेज आवाज सुनकर वह बेटे को लेकर कमरे में चली गई। खिड़की से देखा तो दो गुलदार घूम रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले गढ़वाल विवि के हैप्रेक के पास स्थित काॅलोनी में गुलदार ने श्रीकांत पुरोहित का पिंजरा तोड़कर 16 मुर्गियों को मार डाला था।
डाक बंगला निवासी डॉ. हेमेंद्र भट्ट ने कहा कि बच्चे रोज स्कूल और ट्यूशन के लिए निकलते हैं। महेश खंडूड़ी, दुर्गा भंडारी, अनिरुद्ध भट्ट, रेखा भट्ट, उद्भव भंडारी, प्रवीण पुरी और अजय काला बताया कि गुलदार बार-बार डाक बंगला और आसपास की कॉलोनियों में दाखिल हो रहा है। वन विभाग के रेंजर दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि फोन पर सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। संवाद