Prayagraj : हादसे में कार सवार ठेकेदार की मौत, चालक जख्मी, मेजा में हुआ हादसा
मेजा इलाके के जगेपुर गांव के पास हाईवे पर रविवार रात दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में ठेकेदार की मौत हो गई। जबकि, कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विस्तार
मेजा इलाके के जगेपुर गांव के पास हाईवे पर रविवार रात दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में ठेकेदार की मौत हो गई। जबकि, कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार जिगना (मिर्जापुर) में बरात में शामिल होकर घर लौट रहा था।
करछना थाना क्षेत्र के वीरपुर (छितिया) गांव के विजय शंकर यादव (30) ठेकेदारी करते थे। वह रविवार को अपने साथी कृष्ण कुमार यादव (28) निवासी झीरी लच्छीपुर थाना करछना की कार से सपा नेता रणजीत सोनकर के भतीजे की बरात में मिर्जापुर गए थे। रात को लौट रहे थे। कार कृष्ण कुमार यादव चला रहे थे। वह लोग जैसे ही मेजा के जगेपुर गांव के सामने पहुंचे वैसे ही सामने से आ रहा अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर सामने से टक्कर मार दी।
जिससे कार में बैठे ठेकेदार विजय शंकर यादव के सिर में गंभीर चोट आ जाने से उनकी मौत हो गई। वहीं कृष्ण कुमार यादव घायल हो गए। मेजारोड चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय ने बताया कि जिस वाहन से टक्कर हुई उसकी तलाश की जा रही है। मृतक ठेकेदार की पत्नी राधा का रो रोकर बुरा हाल है। उनके दो बच्चे रोते-रोते बेसुध हो गए हैं। वह दो भाइयों में छोटे थे।