Prayagraj : प्रयागराज के हंडिया पहुंची साइकिल यात्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया जोरदार स्वागत
पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में अग्रणी भदोही साइकिलिंग क्लब द्वारा रविवार को निकली साइकिल यात्रा ने इतिहास रच दिया। गोपीगंज बड़ा चौराहा से तड़के भोर में शुरू हुई यह यात्रा प्रयागराज के हंडिया तक गई।
विस्तार
पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में अग्रणी भदोही साइकिलिंग क्लब द्वारा रविवार को निकली साइकिल यात्रा ने इतिहास रच दिया। गोपीगंज बड़ा चौराहा से तड़के भोर में शुरू हुई यह यात्रा प्रयागराज के हंडिया तक गई। क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में निकली साइकिल यात्रा जंगीगंज, वहीदा मोड़, ऊंज, भीटी, बरौत होते हुए हंडिया में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह के आवास पर पहुंची। वहां पहुंचने पर प्रयागराज के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे और सभी साइकिल चालकों का स्वागत फूलमालाओं और तालियों के बीच किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अताउल अंसारी के इस अभियान की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि ये प्रयास जनहित में उत्कृष्ट पहल है। सभी को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर योग व्यायाम खेलकूद कसरत आदि करना चाहिए जिससे सभी स्वस्थ रहें। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनपद के लोगों से अहवान किया कि एक स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं और आसपास के कार्य साइकिल से या पैदल करें इससे प्रदूषण भी कम होगा और हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी के सिंह ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया और स्वयं साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए। साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर मुंशी बाजार, लाला बाजार के आस पास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है, पूरे उत्तर प्रदेश को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए हंडिया पीजी कॉलेज के गेट पर इसका समापन हुआ ।
बताते चलें कि पूरेगुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी कि क्लब वर्ष 2021 से हर रविवार साइकिल यात्रा निकालकर पूरे उत्तर प्रदेश सहित नेपाल, बिहार और मध्य प्रदेश में जागरूकता फैला रहा है। इस अभियान में चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, युवा और समाजसेवी लगातार जुड़ते जा रहे हैं, जबकि अताउल अंसारी के नेतृत्व की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। साइकिल यात्रा में प्रवीण श्रीवास्तव, सरफराज अहमद, पंकज सिंह, जेपी दुबे, प्रमोद मौर्या, महमूद आलम, कमलेश कश्यप, राजीव जायसवाल, मैनू अली, समीर शेख, मोहम्मद इम्तियाज, लक्ष्य सिंह, इमरान अहमद आदि ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।