Prayagraj : ट्रक की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत, दंपती घायल, चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोरांव थाना क्षेत्र के बारजी गांव में रविवार सुबह अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक पर सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। भागने के प्रयास में आरोपी ने तीसरी बाइक पर सवार दंपती को भी टक्कर मार दी। उनकी हालत गंभीर है।
विस्तार
सोरांव थाना क्षेत्र के बारजी गांव में रविवार सुबह अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक पर सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। भागने के प्रयास में आरोपी ने तीसरी बाइक पर सवार दंपती को भी टक्कर मार दी। उनकी हालत गंभीर है।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर दो घंटे तक हंगामा किया। पुलिस अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर पीड़ित परिजन शवों के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक वाहन चलाना सीख रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और तीन बाइक पर सवार लोग चपेट में आ गए। हादसे में दो अलग-अलग बाइक पर सवार कलंदरपुर के सिसई गांव निवासी राजमिस्त्री अमृत लाल गौतम (55) और उनके भतीजे विनोद कुमार (30) की मौत हो गई।
वहीं, तीसरी बाइक पर रमेश कुमार निवासी त्रिलोकपुर थाना बहरिया अपनी पत्नी मनीता के साथ सवार थे। वह ससुराल सराय दीना से निमंत्रण कर लौट रहे थे। ट्रक की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उनकी हालत गंभीर है।
मृतक अमृत लाल के बेटे संदीप के अनुसार, रविवार सुबह पिता पड़ोस के भैया के साथ काम पर जा रहे थे लेकिन कुछ सामान लेने के लिए घर आए थे। दोबारा घर से जाने के दौरान बारजी गांव के पास हादसे का शिकार हो गए।
परिजनों ने शव रख दो घंटे जाम की सड़क, पुलिस से हुई धक्कामुक्की
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की। जिस पर परिजन भड़क गए और बरजी–कलंदरपुर मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक मार्ग बाधित रहा। मामला बिगड़ता देख एसीपी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। इस दौरान भीड़ व पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई।
सूचना पर एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, सोरांव विधायक गीता शास्त्री समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। जनप्रतिनिधियों ने मृतकों के परिजनों को किसान बीमा के तहत पांच-पांच लाख रुपये, घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने, मृतकों के बच्चों को आउटसोर्सिंग से नौकरी दिलाने और परिवार को पांच बीघे जमीन दिलाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद परिजन माने और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है। - चंद्रपाल सिंह एसीपी थरवई।