SIR Form :एक दिन में 2.33 लाख से अधिक प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन, बूथों पर लगी मतदाताओं की भीड़
वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत रविवार को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जहां बड़ी संख्या में मतदाताओं से फॉर्म (गणना प्रपत्र) संकलित कर डिजिटाइज्ड किए गए।
विस्तार
वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत रविवार को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान जहां बड़ी संख्या में मतदाताओं से फॉर्म (गणना प्रपत्र) संकलित कर डिजिटाइज्ड किए गए, वहीं बड़ी संख्या ऐसे मतदाताओं की रही जो गणना प्रपत्र के लिए भटकते या अपने बीएलओ को ढूंढ़ते नजर आए।
विशेष अभियान के तहत एक ही दिन में 2,89,602 फॉर्म जमा हुए। जिनमें से 2,33,694 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कर लिया गया। हालांकि, लक्ष्य अभी काफी दूर है। इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट के तहत 12 विधानसभा क्षेत्रों में 46,92,886 मतदाता हैं।
98 फीसदी से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं और रविवार तक 7,89,902 प्रपत्रों (15.75 फीसदी) का डिजिटाइजेशन किया गया। गणना प्रपत्रों के वितरण, संकलन व डिजिटाइजेशन की अंतिम तिथि चार दिसंबर है। ऐसे में प्रशासन को 11 दिनों में 84 फीसदी प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया को पूरी करने की चुनौती का सामना करना होगा।
रविवार को विशेष अभियान के दौरान कंट्रोल में आईं 400 से अधिक शिकायतों में गणना प्रपत्र न मिलने, बीएलओ के घर तक न आने, बूथ पर बीएलओ की अनुपलब्धता, फॉर्म भरने में आ रही दिक्कत, 2003 की वोटर लिस्ट की जानकारी न होने जैसी समस्याएं शामिल रहीं। कई मामले ऐसे भी आए, जहां एक ही परिवार के कुछ सदस्यों को प्रपत्र मिले और कुछ को नहीं।
शहरी क्षेत्र में जारी रहेगा अभियान
एसआईआर के तहत रविवार को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कई बूथों का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रपत्रों के संकलन एवं डिजिटाइजेशन का यह अभियान अभी जारी रहेगा। डीएम ने अशोक नगर, महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज, तुलसीपुर एवं डीएवी इंटर कॉलेज मीरापुर सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से यह जानकारी ली कि मतदाताओं की संख्या के सापेक्ष कितने फॉर्म वितरित एवं संग्रहित किए गए और कितने फॉर्म डिजिटाइज हुए। इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा मौजूद रहे।
बीएलओ आराध्या ने शत-प्रतिशत किया डिजिटाइजेशन
सलैयाखुद मेजा की नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आराध्या सिंह ने डिजिटाइजेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है और इसके साथ ही उन्होंने टॉप-10 बीएलओ की उस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करा लिया है, जिन्हें डीएम सम्मानित करेंगे। कोरांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आराध्या सिंह बूथ संख्या 64 की बीएलओ है और बूथ पर 1,117 मतदाता हैं। सभी मतदाताओं के प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन करने वाली वह प्रयागराज में पहली महिला बीएलओ बन गईं हैं।
बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सिंचाई विभाग के शारदा सहायक खंड-39 में सींचपाल के पद पर तैनात मोहम्मद फारूक के खिलाफ एसआईआर के कार्य में लापरवाही बरते जाने के आरोप में इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की ओर से कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एफआईआर के अनुसार इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा की भाग संख्या-37 में बीएलओ के रूप में तैनात मो. फारूक द्वारा गणना प्रपत्रों को मतदाताओं से प्राप्त कर बीएलओ एप के माध्यम से फीडिंग नहीं की जा रही है।
स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सभी बनें मतदाता : मनु पुरवार
सिने स्टार, फैशन डिजाइनर और वर्ल्ड वाइड फोटोग्राफर मनु पुरवार प्रयागराज के कटरा के माधोकुंज स्थित अपने घर आए हुए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदाता बनें, क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यूपी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराया जा रहा है। प्रयागराज जिले में भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत एसआईआर की प्रक्रिया लगातार चल रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग एसआईआर के लिए भारत निर्वाचन की ओर से जारी प्रपत्र स्वयं भरें और अपने परिवार, साथियों एवं पड़ोसियों का फॉर्म भी जरूर भरवाएं जिससे वोटर लिस्ट सही बने और निर्वाचन के दौरान स्वस्थ लोकतंत्र वाली सरकार प्रदेश और देश में चुनी जा सके।
भाजपा ने 1216 बूथों पर चलाया अभियान
भाजपा प्रयागराज महानगर की ओर से रविवार को महानगर के समस्त 1216 बूथों पर एसआईआर अभियान चलाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने बीएलओ का सहयोग करते हुए गणना प्रपत्र वितरित एवं संकलित कराए। भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विभिन्न बूथों पर जाकर एसआईआर अभियान को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस मौके पर डॉ. शैलेष पांडेय, राजेश गोंड, प्रमोद मोदी, अरुण पटेल, संजय पासवान, संदीप यादव, हरीश पासवान आदि मौजूद रहे।
एसआईआर कार्य में लापरवाही पर बीएलओ पर एफआईआर दर्ज
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही बरतने में बीएलओ मो. फारूक के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी के अनुसार, तहसीलदार सदर/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिल कुमार पाठक ने बताया कि बीएलओ को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 262 इलाहाबाद उत्तरी भाग संख्या-37 में मतदाता सत्यापन व गणना प्रपत्र जुटाने और उन्हें बीएलओ एप पर फीड करने की जिम्मेदारी दी गई थी। आरोप है कि निर्धारित समय सीमा के बावजूद उन्होंने न तो मतदाताओं से प्राप्त प्रपत्रों को अपलोड किया और न ही पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित सक्रियता दिखाई। मो. फारूक भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी निर्देशों का लगातार उल्लंघन कर रहे थे।