Karwa Chauth 2023: दिल्ली NCR समेत देशभर में दिखा करवा चौथ का चांद, पूरा हुआ सुहागिनों का महापर्व
{"_id":"6541b61daa6317e1bb015714","slug":"karwa-chauth-2023-live-date-time-shubh-muhurat-puja-vidhi-samagri-moonrise-time-karwa-chauth-wishes-in-hindi-2023-11-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth 2023: दिल्ली NCR समेत देशभर में दिखा करवा चौथ का चांद, पूरा हुआ सुहागिनों का महापर्व","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Wed, 01 Nov 2023 09:22 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Karwa Chauth Katha Time Puja, Chand Time Live News: देशभर में दिखा करवा चौथ का चांद, पूरा हुआ सुहागिनों का महापर्व। अब इसके बाद धनतेरस, दीपावली और भाई दूज की तैयारियां होंगी शुरू।
Karwa Chauth 2023 Moon Rise Timing
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:53 PM, 01-Nov-2023
चांद के दीदार न होने पर इस उपाय से पूरा करें करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं सुबह से निर्जला व्रत रखती हैं, फिर रात को चांद के दर्शन करने के बाद ही व्रत खोलती हैं। लेकिन कई बार चांद बादलों या फिर प्रदूषण के चलते काफी देर तक छिपा रहता हैं। ऐसे में शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं जिसको करके बिना चांद को देखे व्रत को पूरा किया जा सकता है।पहला उपाय- अगर मौसम खराब है, चंद्रमा नहीं दिख रहे हैं तो व्रत खोलने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि चंद्रमा जिस दिशा से उदित होते हैं, उधर मुंह करके उनका ध्यान करें और व्रत खोलें।
दूसरा उपाय- मान्यता है कि भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान चंद्रमा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करके व्रती अपना अपना व्रत खोल सकती हैं। अगर आपके घर में भगवान शिव की ऐसी कोई प्रतिमा हो, तो आप उससे अपना व्रत खोल सकती हैं ।
तीसरा उपाय- तीसरा उपाय यह है कि आप पूजा घर में चावल के चंद्रमा बनाकर भी विधि-विधान से उनकी पूजा करके अपना व्रत खोल सकती हैं।
08:40 PM, 01-Nov-2023
Karwa Chauth Moonrise timings New Delhi: दिल्ली NCR में प्रदूषण के कारण चांद के दीदार होने में देरी...
देश के की हिस्सों में चांद जहां निकल आया है वहीं दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण देर में दिख सकता है करवा चौथ का चांद...08:31 PM, 01-Nov-2023
Karwa Chauth Chand Kab Nikalega: करवा चौथ के चांद का इंतजार...
देश के पूर्वी हिस्सों में चांद निकल आया है वहीं देश के कुछ हिस्सों में चांद के निकलने का इंतजार हो रहा है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में जल्द निकलेगा चांद।08:03 PM, 01-Nov-2023
Karwa Chauth Chand Kab Nikalega: इंतजार खत्म और अब दिखेगा चांद...
Karwa Chauth 2023 Moon Rise Timing
- फोटो : अमर उजाला
07:49 PM, 01-Nov-2023
Moon rise time today: देखें अपने शहर में चांद के निकलने का समय
Karwa Chauth 2023 Moon Rise Timing
- फोटो : अमर उजाला
Karwa Chauth Moonrise timings Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश में -8:07 pm
Karwa Chauth Moonrise timings Noida नोएडा में - 8:14 pm
Karwa Chauth Moonrise timings Kolkata कोलकाता में - 7:46 pm
Karwa Chauth Moonrise timings Gurugram गुरुग्राम में- 8:16 pm
Karwa Chauth Moonrise timings Bhopal भोपाल में - 8:29 pm
Karwa Chauth Moonrise timings Lucknow लखनऊ में- 8:05 pm
07:38 PM, 01-Nov-2023
Chand Kitne Baje Niklega: करवा चौथ पर छलनी से चांद को देखने का महत्व
सुहागिन महिलाएं छलनी से पहले चांद देखती हैं फिर अपने पति का चेहरा। वह चांद को देखकर यह कामना करती हैं कि उनके पति में भी यह सभी गुण आ जाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
07:06 PM, 01-Nov-2023
Aaj Chand kab niklega: उत्तर प्रदेश के 25 शहरों में चांद दिखने का समय
नोएडा- 08 बजकर 15 मिनट
गाजियाबाद- 08 बजकर 14 मिनट
लखनऊ- 08 बजकर 05 मिनट पर
कानपुर - 08 बजकर 08 मिनट पर
प्रयागराज- 08 बजकर 05 मिनट पर
--------------------
मेरठ- 08 बजकर 05 मिनट पर
मथुरा- 08 बजकर 05 मिनट पर
अलीगढ़- 08 बजकर 05 मिनट पर
आगरा- रात 08 बजकर 16 मिनट पर
बरेली- रात 08 बजकर 07 मिनट पर
----------------------
गोरखपुर- रात 07 बजकर 55 मिनट पर
अयोध्या - रात 7 बजकर 59 मिनट पर
रायबरेली- रात 08 बजकर 05 मिनट पर
बागपत - रात 08 बजकर 14 मिनट पर
बहराइच- रात 08 बजकर 14 मिनट पर
-----------------------
बलिया- रात 08 बजकर 00 मिनट पर
बिजनौर- रात 08 बजकर 09 मिनट पर
शाहजहांपुर- रात 08 बजकर 06 मिनट पर
बुलंदशहर- रात 08 बजकर 13 मिनट पर
फिरोजाबाद- रात 08 बजकर 14 मिनट पर
----------------------
गोंडा- रात 08 बजकर 00 मिनट पर
हाथरस- रात 08 बजकर 15 मिनट पर
जालौन- रात 08 बजकर 13 मिनट पर
जौनपुर- रात 07 बजकर 57 मिनट पर
कौशाम्बी- रात 08 बजकर 07 मिनट पर
06:56 PM, 01-Nov-2023
Karwa Chauth Chand Kab Nikalega: पंजाब के शहरों में चांद के निकलने का समय
karwa chauth 2023
- फोटो : अमर उजाला
अमृतसर- 8 बजकर 15 मिनट
पटियाला- 8 बजकर 13 मिनट
खन्ना - 8 बजकर 12 मिनट
गुरदासपुर - 8 बजकर 18 मिनट
06:42 PM, 01-Nov-2023
Karwa Chauth Chand Kab Nikalega: देशभर में थोड़ी देर बाद निकलेगा चांद
Karwa Chauth 2023 Moon Rise Timing
- फोटो : अमर उजाला
|
06:23 PM, 01-Nov-2023
Karwa Chauth Moonrise Time Today: चांद के निकलने पर क्या करें
करवा चौथ पर सभी सुहागिन महिलाओं को चांद के निकलने का इंतजार रहता है। जब आपके घर की छत पर चांद का दीदार हो तो उस समय करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को यह काम जरूर करना चाहिए।- चंद्रदेव की पूजा-आराधना के लिए थाली में छलनी, अर्ध्य के लिए करवे में जल, व्रत खोलने के लिए पानी और मिठाई होनी चाहिए।
- चांद के दर्शन देने पर सबसे पहले चंद्रमा को प्रणाम करें, फिर चंदन, अक्षत, फूल, रोली समेत सभी पूजा की सामग्री को चढ़ाएं और अंत में अर्ध्य देंकर चंद्रदेव का आशीर्वाद लें।
- चांद की पूजा के बाद पति को तिलक लगाकर पैर छुएं। मिठाई खिलाएं और उनके हाथों से पानी पिएं।
- इसके बाद सुहाग की सामग्री को अपनी सास या घर की बुजुर्ग को दे दें। और उन्हें प्रणाम करते हुए उनका आशीर्वाद लें।

कमेंट
कमेंट X