Bangladesh Protest LIVE: आज कार्यवाहक पद की शपथ लेंगे मुहम्मद यूनुस; पूर्व विंग कमांडर बोले- सेना कर्फ्यू लगाए
{"_id":"66b2ee1096ff8f862b03f298","slug":"bangladesh-crisis-2024-live-updates-former-pm-sheikh-hasina-muhammad-yunus-anti-protesting-violence-news-2024-08-07","type":"live","status":"publish","title_hn":"Bangladesh Protest LIVE: आज कार्यवाहक पद की शपथ लेंगे मुहम्मद यूनुस; पूर्व विंग कमांडर बोले- सेना कर्फ्यू लगाए","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Thu, 08 Aug 2024 12:20 AM IST
विज्ञापन
खास बातें
Sheikh Hasina Resignation Live News in Hindi: बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं। ऐसी खबरें हैं कि पूर्व पीएम हसीना लंदन जा सकती हैं। वहीं, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। दरअसल, सरकारी नौकरियों में कुछ खास लोगों के एक वर्ग के लिए आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई के मध्य से छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। अब ये विरोध-प्रदर्शन हिंसा का रूप ले चुका है।
बांग्लादेश में बवाल जारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
11:50 PM, 07-Aug-2024
'बांग्लादेश की अराजकता खत्म करने के लिए सेना को कर्फ्यू लगाना चाहिए'
बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर 1971 के युद्ध के दिग्गज और विंग कमांडर देवेंदर जीत सिंह कलेर ने कहा, मंजर दिल दहलाने वाले हैं। किसी भी चीज पर नियंत्रण नहीं है। आगजनी और दंगे हो रहे हैं। भीड़ ही सब कुछ नियंत्रित कर रही है। इन लोगों को किसका समर्थन प्राप्त है, यह समझना मुश्किल है। छात्रों का विरोध इस तरह का रूप नहीं ले सकता। इसके पीछे कोई साजिश है... हिंदुओं पर बहुत अत्याचार हो रहे हैं। इतना सब कुछ छात्रों के बूते नहीं हो सकता। छात्रों की मांगें जायज हैं और उन्हें पूरा किया गया है। जब तक यह अराजकता खत्म नहीं हो जाती, अंतरिम सरकार कैसे बनेगी? इसे सिर्फ सेना ही खत्म कर सकती है... उन्होंने कहा कि सेना को कर्फ्यू लगाना चाहिए।#WATCH | Kolkata, West Bengal: On the current situation in Bangladesh, 1971 war-veteran and Wing Commander Devender Jeet Singh Kler says, "The current situation in Bangladesh is heartbreaking. There is no control over anything. There is arson and riots. It's the mobs that are… pic.twitter.com/l13BlV1gbV
— ANI (@ANI) August 7, 2024
11:20 PM, 07-Aug-2024
कुछ समय तक दिल्ली में ही रहेंगी शेख हसीना- जॉय
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बुधवार को बताया कि उनकी मां ने इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है कि वो अमेरिका रहेंगी या यूनाइटेड किंगडम में रहेंगी। शेख हसीना के बेटे ने आगे बताया कि फिलहाल वह कुछ समय तक दिल्ली में ही रहेंगी। बता दें कि बाग्लादेश में सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर छात्रों के नेतृत्व में देश में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और भारत आ गईं थी।08:16 PM, 07-Aug-2024
उत्तर बंगाल में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम
बांग्लादेश में अराजकता के बीच भारत में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की गई है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज शाम बांग्लादेशी नागरिकों का एक बड़ा समूह उत्तर बंगाल से लगे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कई जगहों पर जमा हुआ और इस दौरान वे भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर मोर्चा संभालते हुए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, नागरिक प्रशासन और बीएसएफ कर्मियों की मदद से वहां हटाया गया है।08:08 PM, 07-Aug-2024
बीएनपी नेता का दावा- हसीना सरकार के 'कुशासन' से बांग्लादेश में हुआ जन आंदोलन
2015 से मेघालय में रह रहे बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता सलाहुद्दीन अहमद ने बुधवार को दावा किया कि उनके देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री शेख हसीना के 'कुशासन' का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार नौ साल पहले बांग्लादेश से उनके गायब होने के लिए जिम्मेदार है, उन्होंने कहा कि अब उन्हें घर लौटने की उम्मीद है। बता दें कि सलाहुद्दीन अहमद 2001 से 2006 तक बीएनपी के सत्ता में रहने के दौरान संचार मंत्री थे। सलाहुद्दीन अहमद ने पहले दावा किया था कि उन्हें बांग्लादेश से अगवा कर लिया गया था और उन्हें नहीं पता कि वे मई 2015 में शिलांग कैसे पहुंचे।06:09 PM, 07-Aug-2024
कल अंतरिम कार्यवाहक पद की शपथ लेंगे मुहम्मद यूनुस
बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच अंतरिम सरकार के कार्यवाहक के तौर पर नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस कल शपथ ग्रहण करेंगे। बांग्लादेश सेना के प्रमुख वकर-उज-जमान ने मुहम्मद यूनुस के शपथ ग्रहण की जानकारी दी है।05:48 PM, 07-Aug-2024
विज्ञापन
विज्ञापन
04:42 PM, 07-Aug-2024
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जिया को मिला नया पासपोर्ट
हाल ही में जेल से रिहा की गई बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को अब नया पासपोर्ट मिल गया है। उनकी पार्टी ने ये जानकारी साझा की है। बता दें कि 79 वर्षीय खालिदा जिया को 2018 में भ्रष्टाचार के लिए 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष फिलहाल कई बीमारियों का इलाज करा रही हैं। उन्हें हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के कार्यकारी आदेश पर रिहा कर दिया गया। जिया दो साल से अधिक समय से जेल में थीं।02:11 PM, 07-Aug-2024
भारत सरकार सतर्क है और निगरानी कर रही: गजेंद्र शेखावत
बांग्लादेश की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पड़ोसी देश में ऐसी राजनीतिक अस्थिरता आई है। जिस तरह से एक निर्वाचित सरकार को गिराया गया... एक व्यक्ति सब कुछ चुन सकता है, लेकिन अपना पड़ोसी नहीं चुन सकता। हमारे पड़ोस में जिस तरह की स्थिति पैदा हुई है, भारत सरकार सतर्क है और निगरानी कर रही है ताकि इसका किसी भी तरह से भारत पर असर न पड़े।'02:09 PM, 07-Aug-2024
बांग्लादेश में जो घटना घटी है वो हमारे लिए...: सरमा
बांग्लादेश के राजनीतिक संकट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'बांग्लादेश में जो घटना घटी है वो हमारे लिए दो कारणों चिंतनीय है। अगर बांग्लादेश में ऐसी ही स्थिति रही तो वहां से लोग विस्थापित होकर भारत आएंगे लेकिन हमें सीमा को भी सुरक्षित करना है। उत्तर-पूर्व के सभी उग्रवादियों को शेख हसीना की सरकार में बांग्लादेश में हटाया गया था। हमारे लिए चिंता का विषय बना रहेगा कि दोबारा बांग्लादेश में उत्तर-पूर्वी के उग्रवादियों की घाटी न बने। मुझे विश्वास है कि जो भी नई सरकार बनेगी भारत सरकार उसके साथ बातचीत करेगी।'
01:44 PM, 07-Aug-2024
लोगों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए: उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेश के घटनाक्रम ने दुनिया को संदेश दिया है कि लोग सर्वोच्च हैं और शासकों को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बांग्लादेश में अत्याचार का निशाना बने हिंदुओं को बचाने की चुनौती भी दी। ठाकरे ने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में युद्ध रोक सकते हैं तो उन्हें बांग्लादेश में भी ऐसे ही कदम उठाने चाहिए और वहां हिंदुओं को बचाना चाहिए। इसी तरह के विरोध प्रदर्शन इजराइल और श्रीलंका में भी देखे गए।'