सब्सक्राइब करें

PM Modi: 'दुनिया को बर्बाद करने में भारत की भूमिका नहीं', अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के बीच गरजे पीएम मोदी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, डेलावेयर / न्यूयॉर्क (अमेरिका) Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 22 Sep 2024 11:09 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिसियम इनडोर स्टेडियम पहुंचे। उनके यहां पहुंचने से पहले भारतवंशी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं । इसके बाद पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था, पर्यावरण से लेकर वैश्विक संकटों समेत अनेक मुद्दों पर भारत के रुख को दुनिया के सामने रखा। 

PM Modi US Visit Updates Biden Meeting QUAD Summit World Leaders New York UNGA Indian Diaspora news in hindi
अमेरिका में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:08 PM, 22-Sep-2024
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा, "आपका ये आयोजन वाकई शानदार रहा है। यहां पर जो सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए वो अद्भुत थे। मुझे मालूम हुआ कि यहां हजारों लोग आना चाहते थे, लेकिन जगह कम पड़ गई। जो लोग यहां नहीं आ पाए, मैं उनसे क्षमा चाहता हूं, उनसे आगे मुलाकात होगी। किसी और दिन, किसी अन्य स्थान पर। उत्साह ऐसा ही होगा।" 
11:02 PM, 22-Sep-2024
'आप भारत में भी ओलंपिक के साक्षी बनेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अभी कुछ दिन पहले भी पेरिस ओलंपिक खत्म हुए हैं। जल्द ही आप भारत में भी आप ओलंपिक के साक्षी बनेंगे। हम ओलंपिक की मेजबानी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। 
 
10:56 PM, 22-Sep-2024
'आज भारत बोलता है, दुनिया सुनती है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब भारत वैश्विक मंच पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है। कुछ समय पहले जब मैंने कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है। तब सभी ने सुना था " उन्होंने आगे कहा, "आज भारत की प्राथमिकता दुनिया में दबाव बढ़ाने की नहीं, बल्कि अपने प्रभाव को बढ़ाने की है।" प्रधानमंत्री ने कहा, "हम विश्व में दबदबा नहीं चाहते, हम विश्व में सहयोग देना चाहते हैं।"
10:52 PM, 22-Sep-2024
'कार्बन उत्सर्जन में हमारी भूमिका न के बराबर'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कार्बन उत्सर्जन में भारत की भूमिका न के बराबर है। दुनिया को बर्बाद करने में हमारी कोई भूमिका नहीं है। हमने ग्रीन ट्रांजिशन का रास्ता चुना है। 
10:46 PM, 22-Sep-2024
'भारत अब रुकने वाला नहीं, थमने वाला नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब भारत पीछे नहीं चलता है। अब भारत नई व्यवस्थाएं बनाता है। अब भारत नेतृत्व  करता है। भारत ने डिजिटल सार्वजनिक ढांचे की नई अवधारणा दुनिया को दी है।  इसने पारदर्शिता को बढ़ावा दिया है। यह भ्रष्टाचार को भी कम करता है। उन्होंने यूपीआई का जिक्र करते हुए कहा, आपके पास आज जेब में वॉलेट है। लेकिन भारत में लोगों के पास जेब में मोबाइल के साथ वॉलेट है। उन्होंने कहा, भारत अब रुकने वाला नहीं है, थमने वाला नहीं है। 
10:41 PM, 22-Sep-2024
'हजारों महिलाओं को ड्रोन पायलट बना रहे'
प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर कहा, सरकार जो करोड़ों घर बनवाएं हैं, उनकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम हुई है। जो करोड़ों बैंक खाते खुले, उसमें आधे से ज्यादा खाते महिलाओं के खाते खुले। दस साल में भारत की दस करोड़ महिलाएं एमएसएमई योजना से जुड़ी हैं। हम भारत में कृषि को तकनीकी से जोड़ने में अनेक प्रयास कर रहे हैं। उसमें आज खेती-किसानी में भरपूर में ड्रोन का उपयोग आज भारत में नजर आता है। शायद ड्रोन आपके लिए नई बात नहीं है। लेकिन नई बात है कि इसकी जिम्मेदारी महिलाओं के पास है। आज हम हजारों महिलाओं को ड्रोन पायलट बना रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
10:38 PM, 22-Sep-2024
'भारत अब अवसरों का इंतजार नहीं करता'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब भारत अवसरों की भूमि है। अब भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता। अब भारत अवसरों का निर्माण करता है। बीते दस वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में अवसरों का एक लॉन्चिंग पैड तैयार किया है। सिर्फ एक दशक में ही पच्चीस करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये कैसे हुआ। ये इसलिए हुआ, हमने पुरानी सोच बदली और एप्रोच बदली। हमने गरीब को सशक्त करने पर फोकस किया। 
10:32 PM, 22-Sep-2024
'एक दशक में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, एक दशक में भारत दसवें नंबर से पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। आज देश के एक बड़े वर्ग की उम्मीद पूरी हो रही है। पिछले दस साल में करोड़ों को ग्रीन कुकिंग गैस की सुविधा मिली है। उनके घरों में साफ पीने का पानी पहुंच रहा है। उनके घरों में बिजली पहुंची। अब भारत के लोग गुणवत्तापूर्ण जीवन चाहते हैं। अब भारत के लोगों को सिर्फ सड़क नहीं बल्कि एक्सप्रेसवे चाहिए। अब लोगों केवल ट्रेन नहीं बल्कि हाईस्पीड ट्रेन चाहिए।
10:29 PM, 22-Sep-2024
'उर्जा और सपनों से भरा है आज का भारत'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। भारत उर्जा से भरा हुआ है। सपनों से भरा हुआ है। 
 
10:27 PM, 22-Sep-2024
'भारत और अमेरिका लोकतंत्र के जश्न में एक साथ'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2024 का ये साल पूरी दुनिया के लिए बहुत अहम है। एक तरफ दुनिया के कई देशों के बीच संघर्ष है, तनाव है, तो दूसरी तरफ कई देशों में लोकतंत्र का जश्न चल रहा है। भारत और अमेरिका लोकतंत्र के जश्न में भी एक साथ है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed