PM Modi US Visit LIVE: प्रधानमंत्री UNGA समिट ऑफ फ्यूचर में बोले- शांति के लिए विकास में सुधार जरूरी
{"_id":"66f0aec994611d04ee0f7f13","slug":"pm-modi-us-visit-updates-new-york-tech-companies-ceo-roundtable-unga-future-summit-nepal-kuwait-leaders-2024-09-23","type":"live","status":"publish","title_hn":"PM Modi US Visit LIVE: प्रधानमंत्री UNGA समिट ऑफ फ्यूचर में बोले- शांति के लिए विकास में सुधार जरूरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 23 Sep 2024 09:07 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Modi US Visit Live Updates in hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ राउंड टेबल बैठक भी की।
पीएम मोदी ने यूएन में समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित किया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
09:01 PM, 23-Sep-2024
संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UNGA समिट ऑफ फ्यूचर में कहा कि शांति के लिए विकास में सुधार जरूरी है। उन्होंने कहा कि तकनीक का सुरक्षित तरीके से उपयोग किया जाना जरूरी है। शांति के लिए ग्लोबल रिफॉर्म जरूरी है।08:15 PM, 23-Sep-2024
पीएम मोदी UNGA में समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी आज अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित करेंगे। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले पीएम मोदी दुनिया को दो टूक संदेश दे चुके हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में वैश्विक ताकतों के टकराव और भारत की नीतियों पर बेबाकी से अपनी राय रखी थी।#WATCH | USA: Visuals from Headquarters of the United Nations where PM Modi will address the Summit of the Future (SOTF), in New York pic.twitter.com/e9ImdacDBR
— ANI (@ANI) September 23, 2024
11:53 AM, 23-Sep-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख CEO की राउंड टेबल बैठक के बाद होलटेक इंटरनेशनल के CEO क्रिस सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि वह भारत को ऊर्जा के मामले में स्वतंत्र बनाना चाहते हैं, वह देश में स्वच्छ ऊर्जा को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं और यह बैठक स्वच्छ ऊर्जा के लिए थी। मैंने उन्हें समझाया कि मौजूदा कोयला संयंत्रों को हमारे छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों में बदला जा सकता है, संयंत्र की क्षमता तीन गुना बढ़ जाएगी। प्रधानमंत्री मुद्दे को समझते हैं, चुनौतियों को समझते हैं..."
11:53 AM, 23-Sep-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख CEO की राउंड टेबल बैठक के बाद एक्सेंचर की CEO जूली स्वीट ने कहा, "मुझे प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर और अगले दशक के लिए उनके नेतृत्व और दृष्टिकोण के बारे में अधिक जानकर सम्मानित महसूस हुआ... मैं एक्सेंचर जैसी कई अन्य कंपनियों की भारत में अपने व्यवसाय को बढ़ाने और भारत में हमारे कर्मचारियों को दुनिया की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के बारे में सुनकर भी बहुत उत्साहित रही।"
11:52 AM, 23-Sep-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख CEO की राउंड टेबल बैठक के बाद HP Inc. के CEO एनरिक लोरेस ने कहा, "...हम स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री द्वारा यह जानने और समझने के लिए आभारी हैं कि हमें भारत में विस्तार जारी रखने के लिए क्या चाहिए। हमने अभी घोषणा की है कि हम भारत में अपनी विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं। इसलिए हमें प्रधानमंत्री के साथ इसे साझा करने पर बहुत गर्व है।"
11:52 AM, 23-Sep-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख CEO की राउंड टेबल बैठक के बाद एली लिली के CEO डेविड रिक्स ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रौद्योगिकी की उन्नति, AI और जैव प्रौद्योगिकी के उपयोग और आर्थिक रूप से उभरती महाशक्ति के रूप में भारत के विकास के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक शानदार बैठक की। भारत में हमारे पास पहले से ही एक बड़ा शोध-आधारित केंद्र है। हम इसे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जो उत्पाद बनाते हैं, खासकर मोटापे, मधुमेह जैसी सामान्य स्थितियों के लिए, जिनसे बहुत से भारतीय पीड़ित हैं - हम इस बाजार में बड़े पैमाने पर लाएंगे, अन्य भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी करेंगे, भारत में उत्पादकों के साथ मिलकर काम करेंगे और भारत में लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद करेंगे... भारत के साथ काम करना एक रोमांचक क्षण है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
11:51 AM, 23-Sep-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख CEO की राउंड टेबल बैठक के बाद बायोजेन के CEO क्रिस विएहबैकर ने कहा, "मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण है कि 21वीं सदी प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित होगी और वे स्पष्ट रूप से चाहते हैं कि भारत प्रौद्योगिकी की प्रगति में सबसे आगे और केंद्र में रहे। उन्होंने भारत में बहुत प्रतिभाशाली लोगों की ओर इशारा किया जोकि एक युवा आबादी है... हम यहां अमेरिका में जानते हैं कि भारतीय कितने शिक्षित हैं। मुझे उनकी कही गई एक बात पसंद आई कि हम चाहते हैं कि प्रौद्योगिकी समावेशी हो। इसलिए यह व्यापक आबादी के लिए है और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किसी व्यक्ति के रूप में, प्रौद्योगिकी भारतीयों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।"
10:20 AM, 23-Sep-2024
सुंदर पिचाई ने डिजिटल इंडिया पर कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख CEO की राउंड टेबल बैठक के बाद गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, "प्रधानमंत्री भारत को ट्रांसफॉर्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह डिजिटल इंडिया विजन है। उन्होंने हमें भारत में निर्माण, भारत में डिजाइन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। हमें अब अपने पिक्सेल फोन भारत में निर्मित करने पर गर्व है। वे वास्तव में इस बारे में सोच रहे हैं कि AI भारत को किस तरह से बदल सकता है जिससे भारत के लोगों को लाभ हो। उन्होंने हमें स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि में अनुप्रयोगों के बारे में सोचने के लिए चुनौती दी और वे भारत के बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोच रहे हैं - चाहे वह डेटा सेंटर हो, बिजली हो, ऊर्जा हो और यह सुनिश्चित करने के लिए निवेश करना हो कि भारत बदलाव कर सके और हमें भारत के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। हम भारत में AI में मजबूती से निवेश कर रहे हैं और हम और अधिक करने के लिए तत्पर हैं। हमने कई कार्यक्रम और साझेदारियां तय की हैं... उन्होंने हमेशा हम सभी को भारत के लिए और अधिक करने के लिए चुनौती दी है। अब, वह हमसे AI के साथ भी ऐसा ही करने के लिए कह रहे हैं। उनके पास एक स्पष्ट दृष्टिकोण है, दोनों ही मामलों में AI द्वारा बनाए जाने वाले अवसर के संदर्भ में लेकिन वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अंततः AI भारत के लोगों को लाभ पहुंचाए और उनका एक स्पष्ट दृष्टिकोण है कि यह सब भारत के लोगों के लिए होना चाहिए। वे हमें और अधिक करने के लिए चुनौती दे रहे हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख CEO की राउंड टेबल बैठक के बाद गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, "प्रधानमंत्री भारत को ट्रांसफॉर्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह डिजिटल इंडिया विजन है। उन्होंने हमें भारत में निर्माण, भारत में डिजाइन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। हमें अब अपने पिक्सेल फोन भारत में निर्मित करने पर गर्व है। वे वास्तव में इस बारे में सोच रहे हैं कि AI भारत को किस तरह से बदल सकता है जिससे भारत के लोगों को लाभ हो। उन्होंने हमें स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि में अनुप्रयोगों के बारे में सोचने के लिए चुनौती दी और वे भारत के बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोच रहे हैं - चाहे वह डेटा सेंटर हो, बिजली हो, ऊर्जा हो और यह सुनिश्चित करने के लिए निवेश करना हो कि भारत बदलाव कर सके और हमें भारत के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। हम भारत में AI में मजबूती से निवेश कर रहे हैं और हम और अधिक करने के लिए तत्पर हैं। हमने कई कार्यक्रम और साझेदारियां तय की हैं... उन्होंने हमेशा हम सभी को भारत के लिए और अधिक करने के लिए चुनौती दी है। अब, वह हमसे AI के साथ भी ऐसा ही करने के लिए कह रहे हैं। उनके पास एक स्पष्ट दृष्टिकोण है, दोनों ही मामलों में AI द्वारा बनाए जाने वाले अवसर के संदर्भ में लेकिन वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अंततः AI भारत के लोगों को लाभ पहुंचाए और उनका एक स्पष्ट दृष्टिकोण है कि यह सब भारत के लोगों के लिए होना चाहिए। वे हमें और अधिक करने के लिए चुनौती दे रहे हैं।"
10:19 AM, 23-Sep-2024
एनवीडिया के CEO ने कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख CEO की राउंड टेबल बैठक के बाद, एनवीडिया के CEO जेन्सेन हुआंग ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री के साथ कई बैठकों का आनंद लिया है... जब भी मैं उनसे मिलता हूं, वे प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI), भारत के लिए क्षमता और अवसर, भारतीय समाज और उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सीखना चाहते हैं... भारत दुनिया के कुछ महानतम कंप्यूटर वैज्ञानिकों का घर भी है। इसलिए यह एक बेहतरीन अवसर है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) भी एक नया उद्योग है, एक नया विनिर्माण उद्योग जो बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, मैं इसे संभव बनाने के लिए भारत के साथ बहुत गहराई से साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूं... यह भारत का क्षण है, आपको इस अवसर का लाभ उठाना होगा।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख CEO की राउंड टेबल बैठक के बाद, एनवीडिया के CEO जेन्सेन हुआंग ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री के साथ कई बैठकों का आनंद लिया है... जब भी मैं उनसे मिलता हूं, वे प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI), भारत के लिए क्षमता और अवसर, भारतीय समाज और उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सीखना चाहते हैं... भारत दुनिया के कुछ महानतम कंप्यूटर वैज्ञानिकों का घर भी है। इसलिए यह एक बेहतरीन अवसर है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) भी एक नया उद्योग है, एक नया विनिर्माण उद्योग जो बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, मैं इसे संभव बनाने के लिए भारत के साथ बहुत गहराई से साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूं... यह भारत का क्षण है, आपको इस अवसर का लाभ उठाना होगा।"
09:35 AM, 23-Sep-2024
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि जैसे रीढ़ की हड्डी के बिना शरीर किसी काम का नहीं है। वैसे ही चिप के बिना तकनीक किसी मतलब की नहीं होती। इसलिए हम इस क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। मैं मानता हूं कि दुनिया में यह काम काफी पहले सक ही शुरू हो चुका है। हम इस मामले में थोड़ा देरी से शुरू कर रहे हैं। हालांकि, हमारी ताकत है कि हम जब भी शुरू करते हैं, पूरी रफ्तार से शुरू करते हैं। जैसे- 5जी तकनीक में हम काफी पीछे थे, लेकिन अब हम सबसे आगे हैं। इसलिए सेमीकंडक्टर को लेकर भारत गंभीर है। हम इसमें जल्द से जल्द टारगेट पूरा करेंगे। इसके लिए हमारा मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म है।