Bangladesh Crisis News Live: मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त; हसीना के दो मंत्री हिरासत में
Sheikh Hasina Resignation Live News in Hindi: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपना देश छोड़कर फिलहाल भारत में हैं और ऐसी खबरें हैं कि वह यहां से लंदन जा सकती हैं। बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं।
लाइव अपडेट
मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने यूनुस की नियुक्ति का एलान किया। प्रेस सचिव ने मंगलवार रात को बताया कि राष्ट्रपति और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों के बीच हुई बैठक के दौरान अंतरिम सरकार की नियुक्ति का फैसला लिया गया।कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग की बढ़ी सुरक्षा
पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि न्यू मार्केट क्षेत्र में बाजारों, मॉल, भोजनालयों और रेस्तरां के बाहर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। बांग्लादेश उप उच्चायोग कार्यालय के बाहर सहायक आयुक्तों के रैंक के कुल 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सादे कपड़ों में अधिकारियों को भी वहां तैनात किया गया है। जबकि न्यू मार्केट, फ्री स्कूल स्ट्रीट और पार्क स्ट्रीट क्षेत्रों के पास होटलों और रेस्तरां में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था को बाधितो करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पूर्व बांग्लादेशी विदेश मंत्री भी हिरासत में लिए गए
बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद और पूर्व राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक को मंगलवार को ढाका हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया, जब वे देश से भागने की कोशिश कर रहे थे। एक अखबार ने एयरपोर्ट एविएशन सिक्योरिटी के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि महमूद ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली जाने के लिए उड़ान पकड़ने के लिए गए थे। उन्हें बांग्लादेश से भागने की कोशिश करते समय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। हसन महमूद अपदस्थ हसीना सरकार में विदेश मंत्री थे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व विदेश मंत्री ने पहले भारत के साथ एक भूमि बंदरगाह के माध्यम से भागने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी गई थी।बांग्लादेश में विदेशी ताकतें हैं- पूर्व उच्चायुक्त
बांग्लादेश में भारत के पूर्व उच्चायुक्त पिनाक रंजन चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के राजनीतिक हालात पर कहा, बांग्लादेश ने पहले भी कई ऐसे संकट देखे हैं। मुख्य रूप से उनके आंतरिक कारणों से ऐसा कई कारणों से हुआ है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बांग्लादेश में विदेशी ताकतें हैं जो नहीं चाहती थीं कि हसीना सरकार बनी रहे। उनकी भावनाएं और पीड़ा समझी जा सकती है। भारत बांग्लादेश में होने वाले घटनाक्रम पर नजर रखेगा। एक नई सरकार बनेगी और हम इससे निपटेंगे जैसा कि हमने पहले किया है।#WATCH | Delhi: On the political situation in Bangladesh, Former Indian High Commissioner To Bangladesh Pinak Ranjan Chakravarty says, "Bangladesh has seen many such crises in the past... It has happened because of many reasons, basically their internal ones. It cannot be ruled… pic.twitter.com/3frc335QJu
— ANI (@ANI) August 6, 2024
कल से ढाका में हवाई सेवा शुरू करेगी विस्तारा
हिंसा के बाद राजनीतिक संकट से गुजर रहे बांग्लादेश में रहने और जाने वालों के लिए राहत भरी खबर हैं। जानकारी के मुताबिक टाटा ग्रुप की एयरलाइन विस्तारा कल से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए हर दिन दो फ्लाइट्स संचालित करेगी। विस्तारा एयरलाइन के एक अधिकारी के अनुसार, एयरलाइन अपने निर्धारित समय के अनुसार बुधवार से सेवाएं शुरू करेगी। जिसमें हफ्ते में दो हवाई सेवाएं ढाका से मुंबई और तीन सेवाएं दिल्ली से ढाका के लिए होंगी।राष्ट्रपति ने छात्र आंदोलन के नेताओं से की मुलाकात
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को बंगभवन में छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और देश की मौजूदा स्थिति के साथ अंतरिम सरकार के गठन पर चर्चा की। इन नेताओं में शामिल एक नेता के हवाले से एक स्थानीय समाचार पत्र ने बताया कि राष्ट्रपति और छात्र आंदोलन के नेताओं के बीच बैठक मंगलवार शाम को शुरू हुई। इस दौरान विरोधी छात्र आंदोलन के 13 सदस्यों का एक समूह ने मौजूदा स्थिति और अंतरिम सरकार के गठन के बारे में बंगभवन में राष्ट्रपति और तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की है। बता दें कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम प्रशासन के गठन के लिए रास्ता बनाने के लिए संसद को भंग कर दिया है।बांग्लादेश में स्थिति हर घंटे बदल रही है- गौरव गोगोई
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि, बांग्लादेश में स्थिति हर घंटे बदल रही है, और इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि जिस तरह से विदेश मंत्री ने सदन में बयान दिया और भाजपा ने कई दलों के साथ चर्चा की, यह आखिरी बैठक नहीं होनी चाहिए।VIDEO | Here's what Congress MP Gaurav Gogoi (@GauravGogoiAsm) said on political turmoil in Bangladesh.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2024
"The situation in Bangladesh is changing with every hour, and this is why I expect that manner in which the Foreign Minister gave statement in the House and BJP held a… pic.twitter.com/JGmIQfWNUo