सब्सक्राइब करें

Bangladesh Crisis News Live: मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त; हसीना के दो मंत्री हिरासत में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 07 Aug 2024 12:07 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

Sheikh Hasina Resignation Live News in Hindi: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपना देश छोड़कर फिलहाल भारत में हैं और ऐसी खबरें हैं कि वह यहां से लंदन जा सकती हैं। बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं। 

Bangladesh Crisis 2024 Live Updates: PM Sheikh Hasina Resignation Anti Protesting Violence News in Hindi
बांग्लादेश में बवाल जारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:55 PM, 06-Aug-2024

मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख नियुक्त

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने यूनुस की नियुक्ति का एलान किया। प्रेस सचिव ने मंगलवार रात को बताया कि राष्ट्रपति और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों के बीच हुई बैठक के दौरान अंतरिम सरकार की नियुक्ति का फैसला लिया गया।
10:39 PM, 06-Aug-2024

कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग की बढ़ी सुरक्षा

पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि न्यू मार्केट क्षेत्र में बाजारों, मॉल, भोजनालयों और रेस्तरां के बाहर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। बांग्लादेश उप उच्चायोग कार्यालय के बाहर सहायक आयुक्तों के रैंक के कुल 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सादे कपड़ों में अधिकारियों को भी वहां तैनात किया गया है। जबकि न्यू मार्केट, फ्री स्कूल स्ट्रीट और पार्क स्ट्रीट क्षेत्रों के पास होटलों और रेस्तरां में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था को बाधितो करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
10:26 PM, 06-Aug-2024

पूर्व बांग्लादेशी विदेश मंत्री भी हिरासत में लिए गए

बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री हसन महमूद और पूर्व राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक को मंगलवार को ढाका हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया, जब वे देश से भागने की कोशिश कर रहे थे। एक अखबार ने एयरपोर्ट एविएशन सिक्योरिटी के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि महमूद ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली जाने के लिए उड़ान पकड़ने के लिए गए थे। उन्हें बांग्लादेश से भागने की कोशिश करते समय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। हसन महमूद अपदस्थ हसीना सरकार में विदेश मंत्री थे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व विदेश मंत्री ने पहले भारत के साथ एक भूमि बंदरगाह के माध्यम से भागने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी गई थी।
09:55 PM, 06-Aug-2024

बांग्लादेश में विदेशी ताकतें हैं- पूर्व उच्चायुक्त

बांग्लादेश में भारत के पूर्व उच्चायुक्त पिनाक रंजन चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के राजनीतिक हालात पर कहा, बांग्लादेश ने पहले भी कई ऐसे संकट देखे हैं। मुख्य रूप से उनके आंतरिक कारणों से ऐसा कई कारणों से हुआ है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बांग्लादेश में विदेशी ताकतें हैं जो नहीं चाहती थीं कि हसीना सरकार बनी रहे। उनकी भावनाएं और पीड़ा समझी जा सकती है। भारत बांग्लादेश में होने वाले घटनाक्रम पर नजर रखेगा। एक नई सरकार बनेगी और हम इससे निपटेंगे जैसा कि हमने पहले किया है।
 
08:55 PM, 06-Aug-2024

कल से ढाका में हवाई सेवा शुरू करेगी विस्तारा

हिंसा के बाद राजनीतिक संकट से गुजर रहे बांग्लादेश में रहने और जाने वालों के लिए राहत भरी खबर हैं। जानकारी के मुताबिक टाटा ग्रुप की एयरलाइन विस्तारा कल से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए हर दिन दो फ्लाइट्स संचालित करेगी। विस्तारा एयरलाइन के एक अधिकारी के अनुसार, एयरलाइन अपने निर्धारित समय के अनुसार बुधवार से सेवाएं शुरू करेगी। जिसमें हफ्ते में दो हवाई सेवाएं ढाका से मुंबई और तीन सेवाएं दिल्ली से ढाका के लिए होंगी।
08:13 PM, 06-Aug-2024

राष्ट्रपति ने छात्र आंदोलन के नेताओं से की मुलाकात

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को बंगभवन में छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और देश की मौजूदा स्थिति के साथ अंतरिम सरकार के गठन पर चर्चा की। इन नेताओं में शामिल एक नेता के हवाले से एक स्थानीय समाचार पत्र ने बताया कि राष्ट्रपति और छात्र आंदोलन के नेताओं के बीच बैठक मंगलवार शाम को शुरू हुई। इस दौरान विरोधी छात्र आंदोलन के 13 सदस्यों का एक समूह ने मौजूदा स्थिति और अंतरिम सरकार के गठन के बारे में बंगभवन में राष्ट्रपति और तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की है। बता दें कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम प्रशासन के गठन के लिए रास्ता बनाने के लिए संसद को भंग कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
07:56 PM, 06-Aug-2024

बांग्लादेश में स्थिति हर घंटे बदल रही है- गौरव गोगोई

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि, बांग्लादेश में स्थिति हर घंटे बदल रही है, और इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि जिस तरह से विदेश मंत्री ने सदन में बयान दिया और भाजपा ने कई दलों के साथ चर्चा की, यह आखिरी बैठक नहीं होनी चाहिए।
 
07:31 PM, 06-Aug-2024

'अंतरिम सरकार' का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं- मोहम्मद यूनुस

ढाका: नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस ने कहा बांग्लादेश में 'अंतरिम सरकार' का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं- सूत्र
07:24 PM, 06-Aug-2024

बांग्लादेश में फंसे छात्रों की वापसी के लिए महाराष्ट्र सरकार ने गठित की टीम

महाराष्ट्र सरकार ने बांग्लादेश में पढ़ रहे राज्य के करीब 20 छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए अधिकारियों की एक टीम गठित की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इन छात्रों की एक सूची विदेश मंत्रालय के साथ साझा की गई है। अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के करीब 20 छात्र पड़ोसी देश में हैं, बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार, बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग और छात्रों के परिवारों के बीच समन्वय के लिए अधिकारियों की एक टीम गठित की है और यह फंसे हुए छात्रों से भी संपर्क कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विदेश मंत्रालय से बात की है और तत्काल कार्य योजना की आवश्यकता पर बल दिया है।
07:05 PM, 06-Aug-2024

यूरोप जा सकती हैं शेख हसीना!

भारत में रह रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शेख हसीना अगले 48 घंटों में भारत छोड़ सकती है। शेख हसीना की यात्रा के लिए प्रबंध भी किया गया है। सूत्रों के अनुसार वे भारत से यूरोप जा सकती हैं।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed