Agar Malwa: तीन दिन से कर रहा था छेड़छाड़, चौराहे पर भीड़ ने आरोपी को पीटा; पीड़िता ने भी चप्पल से सिखाया सबक
Agar Malwa News: बड़ौद रोड चौराहे पर युवती से लगातार छेड़छाड़ कर रहे युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़कर पीटा और युवती से भी चप्पल से पिटवाया। पुलिस ने आरोपी अकरम खान को थाने ले जाकर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
विस्तार
आगर मालवा शहर के बड़ौद रोड चौराहे पर एक युवती से लगातार छेड़छाड़ कर रहा युवक रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। तीन दिनों से पीछा कर परेशान कर रहे आरोपी ने जैसे ही युवती को देखा, फिर से हरकत दोहराने की कोशिश की, लेकिन इस बार राहगीरों ने उसे पकड़ लिया। भीड़ के दबाव पर युवती ने भी चप्पल से आरोपी को पीटा।
चौराहे पर भीड़ जुटी, पुलिस पहुंची तो भी जारी रही पिटाई
घटना के दौरान चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से आरोपी को छुड़ाकर कोतवाली थाने ले जाने लगी, लेकिन लोगों का गुस्सा इतना अधिक था कि पुलिस की मौजूदगी में भी युवक की पिटाई होती रही। बाद में पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंची।
तीन दिनों से कर रहा था पीछा, युवती की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
जानकारी के अनुसार, आगर की युवती पास के एक गांव में निजी स्कूल में पढ़ाने जाती है। पिछले तीन दिनों से आरोपी अकरम खान पुत्र हबीब खान उसे रास्ते में रोककर अभद्रता कर रहा था। युवती ने पूरी घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद परिवार और स्थानीय लोग सतर्क हो गए थे। युवक ने दोबारा हरकत की तो मौके पर ही लोगों ने उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- Indore News: मंदाकिनी दीक्षित निलंबित, सीएम ने लिया एक्शन, ब्लैकमेलिंग से परेशान शराब ठेकेदार ने दी थी जान
वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों का आक्रोश और युवती का साहस साफ दिखाई दे रहा है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X