{"_id":"67d6a8b20f6663ee3407dd8b","slug":"a-truck-loaded-with-tendu-leaves-burnt-down-balaghat-news-c-1-1-noi1229-2729946-2025-03-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: तेंदूपत्ता से भरा ट्रक धूं-धूं कर जला, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से लगी थी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: तेंदूपत्ता से भरा ट्रक धूं-धूं कर जला, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से लगी थी आग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Mon, 17 Mar 2025 10:26 AM IST
सार
बालाघाट जिले में तेंदूपत्ता से भरा ट्रक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि चालक और कंडक्टर समय रहते कूद गए। दमकल पहुंचने से पहले ही ट्रक नष्ट हो गया, जिससे करीब 35 लाख रुपये की क्षति हुई।
विज्ञापन
(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेंदूपत्ता से भरा ट्रक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। हालांकि, समय रहते ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
गढ़ी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक में परसवाड़ा से तेंदूपत्ता लोड किया गया था, जिसे गुजरात भेजा जा रहा था। जबलपुर-रायपुर हाईवे पर ग्राम परसामऊ के पास शनिवार शाम करीब 5 बजे यह हादसा हुआ। ट्रक जैसे ही हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आया, उसमें भीषण आग लग गई। तेंदूपत्ता अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही देखी जा सकती थीं।
ये भी पढ़ें- देखते ही देखते आग का गोला बन गई कार, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
ड्राइवर और कंडक्टर बाल-बाल बचे
हादसे के दौरान ट्रक चालक और क्लीनर सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, ट्रक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया।
दमकल पहुंची, लेकिन ट्रक बचाना संभव नहीं हुआ
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया, लेकिन जब तक दमकल वहां पहुंची, तब तक ट्रक जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, मगर तेज लपटों के कारण कोई सफल नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें- युवक को घर से बुलाकर की थी निर्मम हत्या, विशेष सत्र न्यायाधीश ने दी इतनी वर्षों की कठोर सजा
35 लाख से अधिक की आर्थिक क्षति
इस हादसे में ट्रक और तेंदूपत्ते सहित लगभग 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रक में पूरी तरह सूखा तेंदूपत्ता भरा था, जिससे आग बेहद तेजी से फैली और ट्रक को कुछ ही पलों में नष्ट कर दिया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग लगने का मुख्य कारण हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आना था या कोई और तकनीकी वजह भी हो सकती है। फिलहाल, घटनास्थल पर स्थिति सामान्य हो गई है और यातायात बहाल कर दिया गया है।
Trending Videos
गढ़ी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक में परसवाड़ा से तेंदूपत्ता लोड किया गया था, जिसे गुजरात भेजा जा रहा था। जबलपुर-रायपुर हाईवे पर ग्राम परसामऊ के पास शनिवार शाम करीब 5 बजे यह हादसा हुआ। ट्रक जैसे ही हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आया, उसमें भीषण आग लग गई। तेंदूपत्ता अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही देखी जा सकती थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- देखते ही देखते आग का गोला बन गई कार, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
ड्राइवर और कंडक्टर बाल-बाल बचे
हादसे के दौरान ट्रक चालक और क्लीनर सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, ट्रक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। आग के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया।
दमकल पहुंची, लेकिन ट्रक बचाना संभव नहीं हुआ
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया, लेकिन जब तक दमकल वहां पहुंची, तब तक ट्रक जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, मगर तेज लपटों के कारण कोई सफल नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें- युवक को घर से बुलाकर की थी निर्मम हत्या, विशेष सत्र न्यायाधीश ने दी इतनी वर्षों की कठोर सजा
35 लाख से अधिक की आर्थिक क्षति
इस हादसे में ट्रक और तेंदूपत्ते सहित लगभग 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रक में पूरी तरह सूखा तेंदूपत्ता भरा था, जिससे आग बेहद तेजी से फैली और ट्रक को कुछ ही पलों में नष्ट कर दिया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग लगने का मुख्य कारण हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आना था या कोई और तकनीकी वजह भी हो सकती है। फिलहाल, घटनास्थल पर स्थिति सामान्य हो गई है और यातायात बहाल कर दिया गया है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X