{"_id":"68b2aa76a4ef7ead0c0e04a9","slug":"balaghat-news-an-old-man-who-went-to-the-forest-was-killed-by-a-tiger-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: मशरूम तोड़ रहे वृद्ध को खींच ले गया बाघ, तलाशने पहुंची टीम को मिला शरीर का आधा हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: मशरूम तोड़ रहे वृद्ध को खींच ले गया बाघ, तलाशने पहुंची टीम को मिला शरीर का आधा हिस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 30 Aug 2025 01:08 PM IST
विज्ञापन
सार
वृद्ध अपने साथियों के साथ मशरूम तोड़ने जंगल गया था, तभी बाघ ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी पर जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने 15 किलोमीटर पैदल चलकर शव को जंगल से बाहर निकाला।

बाघ के हमले में वृद्ध की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साथियों के साथ मशरूम तोड़ने गए वृद्ध को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। बाघ ने वृद्ध के आधे शरीर को खा लिया था। सड़क नहीं होने के कारण जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम वृद्ध के शव को 15 किलोमीटर अंदर जंगल से पैदल लाना पड़ा। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Trending Videos
वारासिवनी एसडीएम कैलाश चंद्र ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरपुर गांव निवासी मंगरू लाल सर्राटे 65 वर्ष अपने दो अन्य साथियों के साथ गत दिवस मशरूम तोड़ने के लिए जंगल में गया था। दोनों साथियों ने वापस लौटने के बाद जानकारी दी कि बाघ हमला कर मंगरू लाल सर्राटे 65 वर्ष को अपने साथ ले गया है। घटना के संबंध में देर रात जानकारी मिलने पर शुक्रवार को जंगल में वृद्ध की तलाश प्रारंभ की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Uma Bharti: 'अभी 65 की नहीं हुई', क्या फिर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं पूर्व सीएम? बयान के निकल रहे कई मायने
जिला और प्रशासन की टीम को दक्षिण वन मंडल सामान्य बालाघाट के अंतर्गत वारासिवनी वन परिक्षेत्र के रमरमा के समीप नगझर सिरपुर के करेली नाले के समीप दोपहर लगभग 12 बजे मिला। वृद्ध के आधे शरीर को बाघ खा गया था। जिला और वन विभाग की टीम सड़क नहीं होने के कारण 15 किलोमीटर अंदर जंगल में पैदल लेकर आई थी। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। बाघ की सर्चिंग के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है। गौरतलब है कि दक्षिण वन मंडल क्षेत्र में विगत 6 माह के अंतराल में अब तक बाघ के हमले से चार लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2 लोग जख्मी हो चुके हैं।