{"_id":"685970796ea23d39b500e2cb","slug":"domestic-dispute-takes-horrific-form-wife-kills-husband-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3093186-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: घरेलू कलह ने लिया खौफनाक रूप, पत्नी ने पति की कर दी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: घरेलू कलह ने लिया खौफनाक रूप, पत्नी ने पति की कर दी हत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Mon, 23 Jun 2025 09:25 PM IST
सार
बालाघाट के रतनारा गांव में घरेलू हिंसा से तंग आकर रेखा दमाहे ने फावड़े से वार कर पति जयकिशोर की हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद फावड़ा कुएं में फेंका और जेठ के घर लौट गई। पुलिस ने सबूत जुटाकर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
विज्ञापन
गिरफ्तार महिला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के रतनारा गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद और रोज़ाना की प्रताड़ना से तंग आकर एक पत्नी ने अपने ही पति की नृशंस हत्या कर दी। 31 वर्षीय रेखा दमाहे ने अपने पति जयकिशोर दमाहे की गर्दन पर फावड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
Trending Videos
शराबी पति करता था शक, नहीं थम रही थी प्रताड़ना
रेखा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति जयकिशोर दमाहे आए दिन शराब के नशे में उसे चरित्रहीन बताकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। वह बच्चों के सामने भी मारपीट करता था। घटना वाली रात भी यही सब हुआ। जयकिशोर ने रात करीब 11:30 बजे रेखा और बच्चों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। रेखा बच्चों को लेकर पड़ोस में रहने वाले अपने जेठ के घर चली गई, लेकिन देर रात वह चुपचाप वापस लौटी और देखा कि उसका पति शराब के नशे में बेसुध सो रहा है। प्रताड़ना की हदें पार हो चुकी थीं, रेखा के भीतर जमा गुस्सा इस रात फूट पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
फावड़े से गर्दन पर किया वार, सबूत मिटाने कुएं में फेंका हथियार
गुस्से में आकर रेखा ने घर में रखे फावड़े से जयकिशोर की गर्दन पर जोरदार वार कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद रेखा ने फावड़ा पास के कुएं में फेंक दिया और वापस जेठ के घर लौट गई। अगले ही दिन वह अपनी बहन के घर लालबर्रा चली गई, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
ये भी पढ़ें- 'संवाद' में शिरकत करेंगे नौसेना के पूर्व अधिकारी एबी सिंह; 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कर सकते हैं बात
भाई ने दी सूचना, पुलिस को मिला खून से सना कमरा
19 जून को मृतक के भाई नंदकिशोर ने पुलिस को सूचना दी कि जयकिशोर रात से कमरे में बंद है और दरवाजा नहीं खोल रहा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जयकिशोर की लाश पड़ी थी। उसकी गर्दन पर गहरे जख्म थे और कमरे में चारों ओर खून फैला हुआ था। परिजनों ने तुरंत रेखा पर शक जताया। पुलिस ने जब रेखा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कुएं से मिला फावड़ा, केस दर्ज
हट्टा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अविनाश राठौर ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त फावड़ा कुएं से बरामद कर लिया गया है। आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या पहले से सुनियोजित थी या क्षणिक आवेश में की गई।

कमेंट
कमेंट X