{"_id":"68765581f61c102fb70ec74f","slug":"falling-from-a-small-bridge-drifting-100-meters-the-young-man-was-trapped-for-1-hour-holding-the-bushes-sderf-and-police-team-carried-out-rescue-operation-pulled-out-safely-with-rope-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3170334-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: छोटे पुल से गिरा, 100 मीटर तक बहा… झाड़ियों को पकड़कर एक घंटे तक फंसा रहा युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: छोटे पुल से गिरा, 100 मीटर तक बहा… झाड़ियों को पकड़कर एक घंटे तक फंसा रहा युवक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Tue, 15 Jul 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन
सार
बालाघाट में वैनगंगा नदी में मछली पकड़ते समय युवक नदी में गिरा और 100 मीटर तक बह गया। झाड़ियों को पकड़कर वह एक घंटे तक फंसा रहा। एसडीईआरएफ की टीम ने दो असफल प्रयासों के बाद रस्सी की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।

मछली पकड़ने गया युवक झाड़ियों के सहारे
विज्ञापन
विस्तार
मंगलवार को बालाघाट में वैनगंगा नदी में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मछली पकड़ने गया एक युवक नदी में गिर गया और करीब 100 मीटर तक बह गया। युवक झाड़ियों को पकड़कर करीब एक घंटे तक नदी के तेज बहाव में फंसा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कई बार कोशिशें नाकाम होने के बाद आखिरकार रस्सी के सहारे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Trending Videos
झाड़ियों का सहारा बना जिंदगी का सहारा
घटना सुबह की बताई जा रही है। 26 वर्षीय भानुप्रताप मछली पकड़ने के लिए वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह सीधे नदी में गिर गया। बारिश के चलते नदी में तेज बहाव था, जिससे वह करीब 100 मीटर तक बहता चला गया। तभी उसने नदी के बीच आई झाड़ियों को पकड़ लिया और उसी में फंस गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बेटे ने मां को मगरमच्छ के जबड़े से खींच निकाला, धान का रोपा धोते समय महिला को खींच ले गया था पानी में
केवल चेहरा दिख रहा था, फंसा रहा एक घंटे तक
स्थानीय लोगों ने नदी के बीच किसी को झाड़ियों में फंसा देखा, तो तुरंत पुलिस और बचाव दल को सूचना दी। जब एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो नदी किनारे से युवक का केवल चेहरा ही नजर आ रहा था। वह करीब एक घंटे से वहीं फंसा हुआ था और मदद का इंतजार कर रहा था।
ये भी पढ़ें- शरीर पर केले के पत्ते लपेटकर जनसुनवाई में पहुंचा शख्स, पन्नालाल ने सरकार को ही दिखाया आईना
जवानों ने दो बार किया प्रयास, नाव भी नहीं आई काम
एसडीईआरएफ के दो जवान तुरंत सुरक्षा उपकरणों के साथ नदी में उतरे, लेकिन तेज बहाव के कारण वे युवक तक नहीं पहुंच सके। इसके बाद टीम ने नाव का सहारा लिया, लेकिन तेज धारा में नाव भी बेअसर साबित हुई। बचाव टीम ने फिर बड़े पुल से युवक की ओर रस्सी फेंकी। पहले प्रयास में वह रस्सी पकड़ नहीं पाया, लेकिन दूसरी बार जैसे ही रस्सी हाथ में आई, युवक को धीरे-धीरे खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीईआरएफ प्रभारी श्याम सिंह धुर्वे, घनश्याम सोनकर, करणसिंह, विशाल रजक, विशेष कुतरहे, योगेश बघेल, हीरालाल टेकाम, परसराम, देवेंद्र गेडाम और सिविल डिफेंस सदस्य विशाल राहंगडाले शामिल रहे। सभी की सूझबूझ और तत्परता से युवक की जान बचाई जा सकी।