{"_id":"680c48b6790a7f8e0d04e529","slug":"four-female-naxalites-carrying-a-bounty-of-rs-62-lakh-killed-in-supkhar-forests-in-balaghat-2025-04-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: बालाघाट में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुपखार के जंगलों में 62 लाख की इनामी चार महिला नक्सली ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: बालाघाट में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुपखार के जंगलों में 62 लाख की इनामी चार महिला नक्सली ढेर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 26 Apr 2025 08:15 AM IST
सार
Balaghat: सुरक्षाबलों ने सुपखार वन रेंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात महिला नक्सली को मार गिराया। घटना को लेकर एसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।
विज्ञापन
चार महिला नक्सली ढेर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के घने जंगलों में छिपे नक्सलवाद के एक और अध्याय का अंत सुरक्षाबलों ने गोलियों की गूंज के साथ कर दिया। बालाघाट जिले के सुपखार वन रेंज जो कान्हा नेशनल पार्क से सटा इलाका है, वहां सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में चार कुख्यात महिला नक्सली मारी गईं। इन सभी पर कुल 62 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
Trending Videos
बता दें कि खुफिया इनपुट के आधार पर गठित विशेष सुरक्षा दल ने जंगलों की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच यह ऑपरेशन अंजाम दिया। मुठभेड़ के दौरान हुई भीषण गोलीबारी में चारों महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या बोले एसपी?
घटना को लेकर एसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है। ये सभी महिला नक्सली लंबे समय से वांछित थीं और इन पर राज्य सरकार ने लाखों रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। ऑपरेशन जारी रहेंगे, यह लड़ाई यहीं खत्म नहीं होती।
पढ़ें: चार आदिवासी लड़कियों से गैंगरेप, सात आरोपी गिरफ्तार; शादी में गईं थीं पीड़िता...लौटते समय घटी घटना
कौन थीं ये महिला नक्सली?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मारी गई महिला नक्सलियों में दो छत्तीसगढ़ और एक महाराष्ट्र से संबंधित थीं। ये सभी सुरक्षा बलों पर हमले, ग्रामीणों में दहशत फैलाने, अवैध वसूली और जन अदालतें लगाने जैसी गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल थीं। बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाइयों के चलते नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं। हाल के महीनों में कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, वहीं मुठभेड़ों में कई मारे जा चुके हैं।

कमेंट
कमेंट X