Naxal Encounter: बालाघाट के जंगल में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली ढेर, ग्रेनेड लॉन्चर समेत अन्य हथियार बरामद
Balaghat Naxal Encounter: मप्र के बालाघाट के पचामा दादर जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सलियों के पास से ग्रेनेड लॉन्चर समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। जंगल में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
विस्तार
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस और हॉक फोर्स ने चार नक्सली को मार गिराया। इनमें तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं। यह कार्रवाई शनिवार को नक्सल प्रभावित बिठली पुलिस चौकी क्षेत्र के पचामा दादर के घने जंगल में हुई। पुलिस और हॉक फोर्स की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समूल नष्ट करने के अभियान में प्रदेश ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
विज्ञापनविज्ञापन
एक पुरुष व तीन महिला सशस्त्र नक्सलियों को पचामादादर एवं कटेझिरिया के जंगल में… — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 14, 2025
जानकारी के अनुसार, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि पचामा दादर के घने जंगलों में नक्सली अपनी गतिविधों को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इस कार्रवाई में चार नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों के पास से ग्रेनेड लॉन्चर, एसएलआर, चार रायफल सहित अन्य हथियार और सामग्री बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि मारे गए सभी नक्सली जीआरबी (गोंदिया-राजनांदगांव-बालाघाट) डिवीजन से जुड़े थे।
ये भी पढ़ें: पत्नी, बेटा-बेटी घर में फंदे से लटके मिले, काम से लौटा पति नजारा देख बिफर पड़ा; हाथ-पैर बंधे थे
जंगल में सर्च अभियान जारी
बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्ज ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जंगल में अन्य नक्सलियों के भी होने की आशंका है, करीब 25 टीमें तलाशी अभियान में लगी हुईं हैं।
ये भी पढ़ें: रुला देंगी तस्वीरें, MBBS छात्र की विदाई में उमड़ा सैलाब; टीना डाबी भी रोईं; विमान हादसे का दर्द
मिशन 2026 के तहत बड़ी सफलता
हाल ही में बालाघाट के नए पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने वाले आदित्य मिश्रा ने मिशन 2026 के तहत नक्सलियों के खात्मे को अपनी प्राथमिकता बताया था। पदभार ग्रहण के एक सप्ताह के भीतर ही इस बड़ी कार्रवाई को उनकी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: व्रत का बहाना, पति की हत्या के बाद सोनम ने खाया लजीज खाना, जेल में मिल रहा यह सब; हालत कैसी
पहले भी मिली थी बड़ी कामयाबी
बता दें कि 19 फरवरी 2025 को भी बालाघाट पुलिस ने कान्हा के सूपखार फॉरेस्ट क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान चार महिला नक्सलियों को ढेर किया था। इनमें आशा, शीला, रंजीता और लख्खे मरावी शामिल थीं। इन चारों पर 62 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

कमेंट
कमेंट X