सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   Love Affair Case Man Poisons Girlfriend and Her Son Before Taking His Own Life in Balaghat

Love Affair: तीन मौत और प्रेम कहानी का अंत, प्रेमिका के आखिरी बोल-सुकेश ने जहर दिया; दो साल के बेटे को भी मारा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: उदित दीक्षित Updated Sat, 19 Jul 2025 11:18 PM IST
सार

Balaghat Crime News: बालाघाट के गढ़ी में युवक ने प्रेमिका और उसके दो वर्षीय बेटे को जहर देकर खुदकुशी कर ली। तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों पहले से विवाहित थे और घर से भी भाग चुके थे।

विज्ञापन
Love Affair Case Man Poisons Girlfriend and Her Son Before Taking His Own Life in Balaghat
लापता होटलकर्मी का शव ट्रैक पर मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रेम अगर प्यार तक ही सीमित रहे तो जिदंगी खुशहाल बन जाती है, लेकिन जब यह जुनून या पागलपन बन जाए जो कई जिंदगियां तबाह हो जाती है। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में भी ऐसा ही कुछ हुआ। जहां, एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके दो साल के मासूम बेटे को जहर खिला दिया। इसके बाद उसने खुद भी जहर खा लिया। इससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई और प्रेम कहानी का अंत हो गया। 

Trending Videos

दरअसल, यह दर्दनाक घटना बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी बाजार में शुक्रवार को घटी। सरपंच रोशनी मेरावी क्षेत्र में पंचायत कार्यों का निरीक्षण कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक दुकान के बाहर एक युवक, महिला और बच्चे को बेहोश अवस्था में देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों को गढ़ी अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान महिला थोड़ी देर के लिए होश में आई। इस दौरान उसने पुलिस से कहा कि सुकेश धुर्वे ने उसे और उसके बेटे दक्ष को जहर दिया है। इतना कहने के बाद वह खुद बेहोश हो गई।

ये भी पढ़ें: दो जिलों में पुलिस की गुंडई: युवक को मर्सिडीज से घसीटा, भोपाल में पीटा; युवतियों से ASI बोला- तेरे जैसी कई आईं

विज्ञापन
विज्ञापन

मासूम समेत तीनों की मौत
तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बैहर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, अस्पताल जाते समय कदला निवासी सुकेश धुर्वे (28) की मौत हो गई। वहीं, कुछ दिन चले इलाज के बाद समनापुर निवासी प्रीति धुर्वे और उसके दो साल के बेटे दक्ष धुर्वे ने भी दम तोड़ दिया। 

पहले से विवाहित थे, घर से भी भाग चुके थे 
गढ़ी थाना प्रभारी भूपेंद्र पंद्रो ने बताया कि सुकेश और प्रीति दोनों पहले से विवाहित थे। वे अलग-अलग परिवारों से ताल्लुक रखते थे, उनके बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पहले भी अपने-अपने घरों से भाग चुके थे। अभी भी वे अपने-अपने घरों से अलग रह रहे थे। पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें: 30 फीट तक खुदाई, नहीं मिला शिवलिंग का अंत, तब आपस में मिल जाते हैं शिव-पार्वती मंदिर के ध्वज; तस्वीरें

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed