Balaghat News: खनन माफिया अमित खंपरिया पर 1.40 लाख का इनाम; गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी
जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि आरोपी अमित खंपरिया की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, लेकिन वह अब तक गिरफ्त में नहीं आया है। उसकी सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।
विस्तार
करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के कई मामलों में फरार खनन माफिया अमित खंपरिया पर कुल 1 लाख 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उस पर जबलपुर पुलिस ने 60 हजार, बालाघाट पुलिस ने 30 हजार और एक निजी आवेदक ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है।
अमित खंपरिया के खिलाफ 2022 में थाना संजीवनी नगर में दर्ज अपराधों में धारा 420, 406, 386, 294, 323, 506 और एससी/एसटी एक्ट शामिल हैं। वहीं, थाना मदन महल में धारा 420, 406, 467, 468, 471, 474, 112, 120बी, 109, 204 के तहत मामले दर्ज हैं। इन प्रकरणों में उसे फरार घोषित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: रीवा में रात में बवाल, पत्थरबाजी, शराब की बोतलों से वार, महिलाओं ने भी लड़ी लड़ाई, पुलिस को भी नहीं छोड़ा
इनाम की घोषणाएं
- पहली घोषणा: डीआईजी जबलपुर रेंज अतुल सिंह ने संजीवनी नगर के दो मामलों में 15-15 हजार और मदन महल प्रकरण में 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
- नई घोषणा: आईजी जबलपुर रेंज प्रमोद वर्मा ने इनाम बढ़ाकर कुल 60 हजार रुपये कर दिया।
- बालाघाट पुलिस: आईजी बालाघाट जोन ने 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
- निजी इनाम: थाना संजीवनी नगर प्रकरण के आवेदक ने 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार रखा।
ये भी पढ़ें: म से मस्जिद और न से नमाज, एमपी के इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा ऐसा ओलम; जानें क्या है मामला
पुलिस की कार्रवाई जारी
जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। पुलिस ने जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति उसके बारे में पुख्ता सूचना देगा, उसे इनाम दिया जाएगा और पहचान गुप्त रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर उठी अर्थी, भाई की कलाई पर बहनों ने बिलखते हुए बांधी राखी, अंतिम यात्रा में भीड़; तस्वीरें

कमेंट
कमेंट X