{"_id":"682d3fed45ba64d06c00bd93","slug":"naxals-again-seen-in-lanji-forests-15-20-naxals-clash-with-security-forces-flee-after-20-30-rounds-of-firing-daily-use-material-recovered-balaghat-news-c-1-1-noi1218-2972925-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Naxalite Movement: बालाघाट के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग, घिरने पर भागे; सामान बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Naxalite Movement: बालाघाट के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग, घिरने पर भागे; सामान बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Wed, 21 May 2025 09:15 AM IST
सार
सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे जंगल को खंगालने में लगी हैं। संभावना जताई जा रही है कि नक्सली अभी भी आसपास ही छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि किसी भी तरह की नक्सली साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
विज्ञापन
नक्सली से जब्त सामग्री
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में एक बार फिर नक्सल गतिविधियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी के संकेत लगातार मिल रहे थे। सोमवार 20 मई को सुरक्षाबलों को मिली एक पुख्ता सूचना ने पूरे सिस्टम को अलर्ट कर दिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बिलालकसा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर हॉक फोर्स, सीआरपीएफ 207 कोबरा और जिला पुलिस की संयुक्त 12 टीमें जंगल में सर्चिंग पर निकलीं। सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर करीब 2 बजे सुरक्षाबलों का सामना 15-20 नक्सलियों के एक समूह से हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: लव-जिहाद की पड़ताल: महिला आयोग की रिपोर्ट में नेटवर्क और फंडिंग की आशंका, सरकार को सौंपी जांच सिफारिशें
सूखे पत्तों की आहट से सतर्क हुए नक्सली
बताया जा रहा है कि जंगल में सूखे पत्तों पर हुई हलचल से नक्सली सतर्क हो गए और पुलिस पार्टी की मौजूदगी को भांपते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला, लेकिन जब नक्सलियों ने देखा कि सुरक्षाबलों की संख्या उनसे कहीं अधिक है, तो वे मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान नक्सलियों की ओर से करीब 20-30 राउंड फायरिंग हुई।
मुठभेड़ के बाद बरामद हुआ सामान
मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, जहां से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। इनमें खाने-पीने का सामान, कपड़े और कुछ जरूरी उपकरण शामिल हैं। यह साफ संकेत है कि नक्सली इलाके में डेरा जमाने की फिराक में थे।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर-चंबल में आज चलेगी लू, 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
जंगल में अब भी चल रही सर्चिंग
सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे जंगल को खंगालने में लगी हैं। संभावना जताई जा रही है कि नक्सली अभी भी आसपास ही छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि किसी भी तरह की नक्सली साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही क्षेत्र को नक्सलियों से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों से की जा रही अपील
पुलिस प्रशासन की ओर से स्थानीय ग्रामीणों से अपील की गई है कि अगर, किसी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। वहीं, क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

कमेंट
कमेंट X