{"_id":"6898a976fcccf1cea00917ff","slug":"rice-scam-worth-rs-1-crore-in-the-guise-of-custom-milling-balaghat-news-c-1-1-noi1229-3271125-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: कस्टम मिलिंग की आड़ में एक करोड़ का धान घोटाला, राइस मिल संचालक सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: कस्टम मिलिंग की आड़ में एक करोड़ का धान घोटाला, राइस मिल संचालक सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Sun, 10 Aug 2025 10:42 PM IST
सार
छिंदवाड़ा भेजी जा रही धान को गोंदिया ले जाकर बेचने की कोशिश में एक करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ। खाद्य विभाग ने तीन ट्रक जब्त कर जांच की। मिल संचालक आदित्य सूर्यवंशी, ट्रांसपोर्टर और ड्राइवरों पर मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
Scam
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
कस्टम मिलिंग के लिए छिंदवाड़ा के लिए रवाना की गई धान को बेचने के लिए गोंदिया ले जाया गया था। खाद्य विभाग ने तीन ट्रक में लोड धार को जब्त करते हुए विभागीय जांच प्रारंभ की। विभागीय जांच में कस्टम मिलिंग की आड़ में मिल संचालक, ट्रांसपोर्टस तथा ड्राइवर द्वारा एक करोड़ रुपये मूल्य की धान का घोटाला उजागर हुआ। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- इंदौर में युवती ने कहा-प्रेमी ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया, प्रेमी सहित छह लोगों पर केस
विज्ञापन
विज्ञापन
खाद्य विभाग के जिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अश्विनी देशमुख ने बताया कि अंतर जिला मिलिंग योजना के तहत छिंदवाड़ा स्थित आदिशक्ति राइस मिल के संचालक आदित्य सूर्यवंशी से अनुबंध किया गया था। उन्हें 26 जून को कटंगी स्थित नदलेसार के धान प्रदाय केन्द्र से कस्टम मिलिंग के लिए धान का लॉट जारी किया गया था। तीन ट्रक में लोड धान को निर्धारित मार्ग से छिंडवाड़ा ले जाना था। तीनों ट्रक को निर्धारित मार्ग के विपरीत दिशा से बेचने के लिए गोंदिया भेजा जा रहा था। तीनों ट्रक को जिले के रामपायली थानान्तर्गत ग्राम भजियादंड में पकड़ा गया था। इसे गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ की गई थी।
ये भी पढ़ें- ढाई करोड़ का सोना और 14 लाख की नगदी लेकर भागा आरोपी गिरफ्तार, कोलकाता-दार्जिलिंग में काट रहा था फरारी
विभागीय जांच में पाया गया कि मिल संचालक द्वारा 2918.81 क्विंटल धान की अफरा-तरफी की गई है। इसका मूल्य एक 1 करोड़ रुपये से अधिक है। रिकॉर्ड में जिन ट्रकों से धान परिवहन कर छिंदवाड़ा ले जाना बताया गया था। उनकी टोल टैक्स में एंट्री तक नहीं थी। विभाग की तरफ से रामपायली थाने में आदिशक्ति राइस मिल के संचालक आदित्य सूर्यवंशी सहित ट्रांसपोर्टर तथा तीन ड्राइवरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर किया गया है।

कमेंट
कमेंट X