{"_id":"6856b233d2116ed1d1078a8e","slug":"snake-dies-shortly-after-biting-young-man-ranger-says-he-saw-this-case-for-the-first-time-in-20-years-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3084484-2025-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: सांप से भी जहरीला इंसान! युवक को डसने के कुछ देर बाद सांप की मौत, रेंजर बोले- ऐसा पहली बार देखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: सांप से भी जहरीला इंसान! युवक को डसने के कुछ देर बाद सांप की मौत, रेंजर बोले- ऐसा पहली बार देखा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Sat, 21 Jun 2025 07:44 PM IST
सार
बालाघाट दक्षिण वनमंडल के रेंजर डीके मेश्राम ने बताया कि यह मामला दुर्लभ है। उन्होंने कहा- मेरे 20 साल के सेवा काल में यह पहली बार है कि जब किसी इंसान को डसने के कुछ ही देर बाद सांप की मौत हो गई हो।
विज्ञापन
फ़ाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के नवेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खुड़सोढ़ी में चौंकाने वाला मामला सामने आया। खेत में काम कर रहे 25 वर्षीय सचिन नागपुरे को एक जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। लेकिन, हैरान करने वाली बात यह रही कि सचिन को डसने के कुछ ही मिनट बाद ही सांप की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में यह बात चर्चा का विषय बन गई। ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी भी इससे बेहद दुर्लभ घटना बता रहे हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, ग्राम खुड़सोढ़ी निवासी सचिन नागपुरे शुक्रवार सुबह अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान एक सांप ने उसे डस लिया। परिजन सचिन को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ समय बाद जब परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो सचिन को काटने वाला सांप मृत अवस्था में पड़ा था। वे सांप को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे और इसकी सूचना डॉक्टरों के साथ-साथ वन विभाग को भी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: अमर उजाला संवाद इस बार मध्य प्रदेश में, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्टर करें
रेंजर बोले – यह 'दुर्लभ' मामला
बालाघाट दक्षिण वनमंडल के रेंजर डीके मेश्राम ने बताया कि यह मामला दुर्लभ है। उन्होंने कहा- मेरे 20 साल के सेवा काल में यह पहली बार है कि जब किसी इंसान को डसने के कुछ ही देर बाद सांप की मौत हो गई हो। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति तब बन सकती है जब सांप अत्यधिक उत्तेजित हो या डसते समय वह अपने ही विष से आहत हो गया हो। एक और संभावना यह भी हो सकती है कि युवक के शरीर में पहले से कोई रासायनिक तत्व (जैसे शराब या औषधीय रसायन) रहा हो, जिससे सांप पर असर पड़ा हो।
ये भी पढ़ें: अमर उजाला संवाद पहली बार मध्य प्रदेश में, 26 जून को भोपाल में जुटेंगी हस्तियां
वन विभाग कराएगा सांप का पोस्टमार्टम
वन विभाग की टीम ने मृत सांप को कब्जे में ले लिया है और उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि सांप की मृत्यु का कारण क्या था।
युवक की हालत अब स्थिर
सचिन नागपुरे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार समय पर इलाज मिलने से उसकी हालत स्थिर है। वहीं, यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे सांप की जैविक प्रतिक्रिया बता रहे हैं। गांव में यह पहली बार हुआ है जब सांप के डसने के तुरंत बाद खुद सांप की ही मौत हो गई हो।

कमेंट
कमेंट X