सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   Tiger safety in Madhya Pradesh in danger, another death causes panic

Balaghat: टाइगर स्टेट मप्र में बाघों की सुरक्षा पर संकट, एक और मौत से मचा हड़कंप...वन विभाग जांच में जुटा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 02 Mar 2025 01:37 PM IST
सार

Balaghat: वन विभाग की टीम ने एक दिन पहले इसी क्षेत्र में बाघ को देखा था, लेकिन तब उसकी स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी। शनिवार सुबह जब वन अमला बाघ की लोकेशन ट्रेस करने पहुंचा, तो उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार और पूरी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

विज्ञापन
Tiger safety in Madhya Pradesh in danger, another death causes panic
बाघ का शव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश जिसे ‘टाइगर स्टेट’ का तमगा मिला हुआ है, अब बाघों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। प्रदेश में लगातार हो रही बाघों की मौतें न केवल चिंता का विषय हैं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण के लिए एक बड़ी चुनौती भी बनती जा रही हैं। कभी बिजली के करंट से, कभी जहरखुरानी से, तो कभी फंदे में फंसाकर बाघों का शिकार किया जा रहा है। शिकारियों द्वारा बाघों को मारने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है।
Trending Videos


बालाघाट में मिला बाघ का शव
बालाघाट जिले के कटंगी वन परिक्षेत्र के कोड़मी बीट में एक बाघ का शव झाड़ियों के बीच मिला। प्रारंभिक जांच में पशु चिकित्सकों ने भूख-प्यास को बाघ की मौत की संभावित वजह बताया है। बाघ के गले में तार का फंदा लटका हुआ था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह खुद को छुड़ाने की कोशिश में घायल हो गया। चिकित्सकों के अनुसार, फंदे से निकलने की जद्दोजहद में उसकी आहार नली क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते वह भोजन नहीं कर सका और भूख से उसकी मौत हो गई। विशेषज्ञों का मानना है कि बाघ लगभग 15 दिन पहले इस फंदे में फंसा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


वन विभाग की टीम ने किया मौके का निरीक्षण
वन विभाग की टीम ने एक दिन पहले इसी क्षेत्र में बाघ को देखा था, लेकिन तब उसकी स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं थी। शनिवार सुबह जब वन अमला बाघ की लोकेशन ट्रेस करने पहुंचा, तो उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार और पूरी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद पशु चिकित्सकों की टीम ने घटनास्थल पर ही बाघ का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया।

क्या था शिकारी जाल का मकसद?
बाघ के गले में मिला तार का फंदा आमतौर पर शिकारियों द्वारा जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए जंगल और खेतों की सीमा पर लगाया जाता है। फिलहाल वन विभाग यही मान रहा है कि यह फंदा भी जंगली सुअर को पकड़ने के लिए लगाया गया होगा, लेकिन दुर्भाग्यवश उसमें बाघ फंस गया। हालांकि, अवैध शिकार की मंशा से इनकार नहीं किया जा सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed