{"_id":"684eca0034ebe1967207cd68","slug":"two-of-the-four-naxalites-killed-have-been-identified-balaghat-news-c-1-1-noi1229-3062791-2025-06-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: मुठभेड़ में मारी गई महिला समेत 2 नक्सलियों की पहचान, 14-14 लाख का था इनाम, यहां के रहने वाले थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: मुठभेड़ में मारी गई महिला समेत 2 नक्सलियों की पहचान, 14-14 लाख का था इनाम, यहां के रहने वाले थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Sun, 15 Jun 2025 09:51 PM IST
विज्ञापन
बालाघाट के जंगल में मारे गए थे चार नक्सली।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के पचामादादर-कटे झिरिया के जंगल में बीते दिन शनिवार को मारे गए चार नक्सलियों में से दो की पहचान हो गई है। इन दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दो अन्य महिला नक्सलियों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
आईजी बालाघाट संजय कुमार के अनुसार, सूचना मिली थी कि माओवादियों का एमएमसी जोन (मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़) का जीआरबी डिवीजन पचामादादर-कटे झिरिया के जंगल में मौजूद है। इस पर हॉक फोर्स, जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने 13 और 14 जून की दरम्यानी रात को कॉर्डन और सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिसमें तीन महिला नक्सली समेत चार नक्सली मारे गए।
ये भी पढ़ें: दीवान से अवैध संबंध, मां ने बेटे के सीने में मारी गोली, कई साल से मायके में रह रही; मिलने आया था बेटा
आईजी संजय ने बताया कि अब तक दो नक्सलियों की पहचान हुई है। इनमें छत्तीसगढ़ के बस्तर का रहने वाला रवि कुमार और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली रीता शामिल हैं। दोनों नकस्ली मलाजखंड दलम के एसीएम थे, उन पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि दो अन्य महिला नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: पहली बार ट्रेन में बैठा, विमान ने मारा, अंतिम विदाई में माता-पिता बेसुध, हर कोई रोया; तस्वीरें
नकस्लियों के पास से यह मिला था
Trending Videos
आईजी बालाघाट संजय कुमार के अनुसार, सूचना मिली थी कि माओवादियों का एमएमसी जोन (मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़) का जीआरबी डिवीजन पचामादादर-कटे झिरिया के जंगल में मौजूद है। इस पर हॉक फोर्स, जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने 13 और 14 जून की दरम्यानी रात को कॉर्डन और सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिसमें तीन महिला नक्सली समेत चार नक्सली मारे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: दीवान से अवैध संबंध, मां ने बेटे के सीने में मारी गोली, कई साल से मायके में रह रही; मिलने आया था बेटा
आईजी संजय ने बताया कि अब तक दो नक्सलियों की पहचान हुई है। इनमें छत्तीसगढ़ के बस्तर का रहने वाला रवि कुमार और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली रीता शामिल हैं। दोनों नकस्ली मलाजखंड दलम के एसीएम थे, उन पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि दो अन्य महिला नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: पहली बार ट्रेन में बैठा, विमान ने मारा, अंतिम विदाई में माता-पिता बेसुध, हर कोई रोया; तस्वीरें
नकस्लियों के पास से यह मिला था
- 1 ग्रेनेड लॉन्चर
- 1 एसएलआर राइफल
- 2 देशी 315 बोर की राइफलें
- गोलियां, गोला-बारूद
- वॉकी-टॉकी सेट
- नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान।

कमेंट
कमेंट X