सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   Weeds on Raksha Bandhan: 3 out of 5 youths drown in Wainganga

Balaghat News: वैनगंगा नदी में नहाने गए तीन युवक तेज बहाव में बहे, रिश्तेदारी में आए थे; मशक्कत के बाद मिले शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: बालाघाट ब्यूरो Updated Wed, 13 Aug 2025 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार

गांव के बुजुर्गों ने बताया कि वैनगंगा नदी का हादसे वाला हिस्सा बेहद गहरा है। जिससे यहां कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन लोग सावधानी नहीं बरतते।

Weeds on Raksha Bandhan: 3 out of 5 youths drown in Wainganga
नदी में बहे तीन युवकों की तलाश जारी।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बालाघाट में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं, जब जिले की वैनगंगा नदी में नहाने गए तीन युवक तेज बहाव में बह गए। पांच लोगों के साथ नदी पहुंचे युवकों में से तीन पानी में बह गए। प्रशासन की टीम ने सर्च अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद शव मिले।  

loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार की दोपहर, अखिल बुर्डे (22) अपने पिता चमनलाल, रिश्तेदार मोहित बुर्डे (20), राकेश नंदनवार (19) और परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ वैनगंगा नदी पहुंचे। पानी में उतरे तीनों युवक धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान अचानक पैर फिसलते ही वे गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बह गए। चीख सुनते ही किनारे पर मौजूद परिजन और कुछ ग्रामीण पानी में उतरे, लेकिन उन्हें बचा नहीं पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:  पूर्व प्रेमी का धोखा, ससुराल पक्ष का जुल्म, फिर नवविवाहिता ने चुनी मौत, 10 महीने जो झेला वो हिला देगा

गांव में मचा हड़कंप
घटना की खबर फैलते ही बेनी गांव और आसपास के लोग नदी किनारे जमा हो गए। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसडीओपी अभिषेक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया। गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा। आज बुधवार को फिर से उनकी तलाश शुरू की गई है। दोपहर में उनके शव तलाश लिए गए। 

ये भी पढ़ें: बिहार गैंग ने लूटा 15 किलो सोना? इसका सरगना जेल में, यहीं से बनाता है योजना, कटनी में भी कर चुका है वारदात

त्योहार से पहले घर आए थे रिश्तेदार
रामपायली थाना पुलिस के मुताबिक, मोहित और राकेश, अखिल के रिश्तेदार थे। रक्षाबंधन मनाने के लिए दोनों मंगलवार सुबह ही अखिल के घर आए थे। लेकिन, शाम तक खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि वैनगंगा नदी का यह हिस्सा बेहद गहरा है और यहां कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन लोग सावधानी नहीं बरतते।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed