{"_id":"67dc1b58ea6f25af1b054cf4","slug":"hardware-businessman-murder-case-police-revealed-three-accused-including-mastermind-arrested-betul-news-c-1-1-noi1386-2744845-2025-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Betul News: हार्डवेयर व्यापारी हत्याकांड मामले में खुलासा, मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Betul News: हार्डवेयर व्यापारी हत्याकांड मामले में खुलासा, मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बैतूल
Published by: बैतूल ब्यूरो
Updated Thu, 20 Mar 2025 07:50 PM IST
सार
बैतूल में हार्डवेयर व्यापारी अशोक पवार की हत्या में पुलिस ने खुलासा किया है। मास्टर माइंड बाबा ने रंजिश के चलते शूटर को सुपारी देकर वारदात कराई। तीन आरोपी गिरफ्तार हुए, जबकि मुख्य शूटर फरार है।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल में मंगलवार रात हुए हार्डवेयर व्यापारी हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड एक बाबा है, जिसने पैसों के लालच में शूटर को सुपारी देकर व्यापारी की हत्या करवाई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों की पहचान की है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गोली चलाने वाला आरोपी अभी फरार है।
Trending Videos
घटना बैतूल के गंज थाना क्षेत्र की है, जहां व्यापारी अशोक पवार की दुकान के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध नजर आए। वहीं, मृतक के मोबाइल से डिलीट किए गए मैसेज रिकवर कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने इस हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के बांदा निवासी विलेश गिरी गोस्वामी और राजेश गिरी गोस्वामी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य शूटर, जो कि खरगोन का रहने वाला है, अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: एक घंटे में पांच लाख से अधिक की चोरी, चार लाख नकद और जेवर लेकर फरार हुए चोर
पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना का मास्टरमाइंड विलेश गिरी गोस्वामी, मृतक व्यापारी की पत्नी का मुंह बोला भाई था। उसे शक था कि उसकी बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है, जिससे वह अशोक पवार और उनके परिवार से लंबे समय से रंजिश रखता था। इसी वजह से उसने अपने रिश्तेदार राजेश गिरी गोस्वामी के सहयोग से एक शूटर को सुपारी दी और इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया।
यह भी पढ़ें: चीते के जबड़े से बेटे को बचा लाई मां, करीब 10 मिनट तक लड़ी, बच्चे को लगे 120 टांके
बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की साजिश रचने वाला बाबा भी पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि गोली चलाने वाले शूटर को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और साजिश की पुष्टि हुई है।
मुख्य आरोपी बाबा खानाबदोश जीवन व्यतीत करता था और भिक्षावृत्ति से अपना गुजारा करता था। उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए युवकों को लालच देकर हायर किया था। पुलिस जल्द ही फरार शूटर को भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है।