{"_id":"686bba039655302f87074dab","slug":"bhopal-date-extended-for-admission-in-pg-students-can-apply-till-10th-july-seats-will-be-allotted-till-21st-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: पीजी में प्रवेश के लिए बढ़ी तारीख, 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी, 21 तक होगा सीटों का आवंटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: पीजी में प्रवेश के लिए बढ़ी तारीख, 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी, 21 तक होगा सीटों का आवंटन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Mon, 07 Jul 2025 05:47 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग में बड़ी राहत दी है। अब विद्यार्थी 10 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन और आवेदन कर सकेंगे।

उच्च शिक्षा विभाग सतपुड़ा भवन
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग में बड़ी राहत दी है। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए विभाग ने पीजी स्तर पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग राउंड (सीएलजी) के टाइम टेबल में बदलाव किया है। जिसके तहत ऑनलाइन पंजीयन की तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 7 जुलाई से 10 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन और आवेदन कर सकेंगे।उच्च शिक्षा विभाग का यह कदम उन विद्यार्थियों के लिए सहायक होगा जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, और यह सुनिश्चित करेगा कि सभी पात्र विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश का अवसर मिल सके।
दस्तावेजों का सत्यापन 11 जुलाई तक
नए टाइम टेबल के अनुसार, वे सभी विद्यार्थी जो सत्र 2025-26 में PG के मेजर-माइनर विषयों में, या मेजर और माइनर विषयों के अतिरिक्त किसी अन्य विषय में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें 7 जुलाई से 10 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। इसके साथ साथ पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 7 जुलाई से 11 जुलाई तक किया जाएगा। यह प्रक्रिया साफ करेगी कि सभी आवेदन सही और पूर्ण हों।
यह भी पढ़ें-भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डायरेक्टर को भेजे ई-मेल की जांच में जुटी टीम
विद्यार्थियों के लिए एक अतिरिक्त प्रक्रिया
विशेष रूप से, मेजर-माइनर विषयों के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अतिरिक्त प्रक्रिया होगी। इन विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए दिनांक, स्थान और समय की सूचना 14 जुलाई को प्रदान की जाएगी। इसके बाद, इन विद्यार्थियों के साक्षात्कार और उनके अंकों की पोर्टल पर प्रविष्टि 16 और 17 जुलाई को की जाएगी। यह चरण उन विशिष्ट पाठ्यक्रमों के लिए है जिनमें प्रवेश हेतु साक्षात्कार आवश्यक होता है।
यह भी पढ़ें-पीट-पीटकर कर दी स्ट्रीट डॉग की हत्या, बचाने आए युवक को दी जान से मारने की धमकी, जानें मामला
21 जुलाई को पूरी होगी सीट आवंटन की प्रक्रिया
सीट आवंटन की प्रक्रिया 21 जुलाई को पूरी की जाएगी, जब विद्यार्थियों को उनके संबंधित महाविद्यालयों में सीटों का आवंटन किया जाएगा। सीट मिलने के बाद, आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 21 जुलाई से 25 जुलाई तक किया जा सकेगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्रवेश शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि तक करने वाले आवेदकों का ही प्रवेश मान्य माना जाएगा। यदि अंतिम तिथि तक शुल्क का भुगतान नहीं होता है, तो प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
दस्तावेजों का सत्यापन 11 जुलाई तक
नए टाइम टेबल के अनुसार, वे सभी विद्यार्थी जो सत्र 2025-26 में PG के मेजर-माइनर विषयों में, या मेजर और माइनर विषयों के अतिरिक्त किसी अन्य विषय में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें 7 जुलाई से 10 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। इसके साथ साथ पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 7 जुलाई से 11 जुलाई तक किया जाएगा। यह प्रक्रिया साफ करेगी कि सभी आवेदन सही और पूर्ण हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डायरेक्टर को भेजे ई-मेल की जांच में जुटी टीम
विद्यार्थियों के लिए एक अतिरिक्त प्रक्रिया
विशेष रूप से, मेजर-माइनर विषयों के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अतिरिक्त प्रक्रिया होगी। इन विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए दिनांक, स्थान और समय की सूचना 14 जुलाई को प्रदान की जाएगी। इसके बाद, इन विद्यार्थियों के साक्षात्कार और उनके अंकों की पोर्टल पर प्रविष्टि 16 और 17 जुलाई को की जाएगी। यह चरण उन विशिष्ट पाठ्यक्रमों के लिए है जिनमें प्रवेश हेतु साक्षात्कार आवश्यक होता है।
यह भी पढ़ें-पीट-पीटकर कर दी स्ट्रीट डॉग की हत्या, बचाने आए युवक को दी जान से मारने की धमकी, जानें मामला
21 जुलाई को पूरी होगी सीट आवंटन की प्रक्रिया
सीट आवंटन की प्रक्रिया 21 जुलाई को पूरी की जाएगी, जब विद्यार्थियों को उनके संबंधित महाविद्यालयों में सीटों का आवंटन किया जाएगा। सीट मिलने के बाद, आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 21 जुलाई से 25 जुलाई तक किया जा सकेगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्रवेश शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि तक करने वाले आवेदकों का ही प्रवेश मान्य माना जाएगा। यदि अंतिम तिथि तक शुल्क का भुगतान नहीं होता है, तो प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।